तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, T20 WC के लिये इन पर होगी नजर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 17 अक्टूबर से यूएई में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप 2021 के लिये अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद यह खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में खेलकर यूएई की परिस्थितियों से खुद को रूबरू कराते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विश्वकप की टीम में शामिल कुछ खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं तो कुछ प्लेयर्स लय हासिल करने के लिये जूझ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब साल 2013 में जीता था और हाल ही में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद विराट सेना इस खिताब को जीतने के लिये अपना सबकुछ दांव पर लगाती नजर आयेगी।

और पढ़ें: RR vs CSK: हार से खत्म हो जायेगा राजस्थान का सफर, ब्रावो करायेंगे रिकॉर्ड की बारिश

भारतीय क्रिकेट टीम को 24 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ अपने कैंपेन का आगाज करना है, जिसमें वह अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 के साथ उतरकर जीत से आगाज करना चाहेगी। भारत ने विश्वकप के मुकाबलों में पाकिस्तान का 17 बार सामना किया है और हर बार जीत हासिल की है, हालांकि चैम्पियन्स ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को पटखनी दे खिताब जीतने से रोका था। ऐसे में भारत उस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। इस बीच हम विश्वकप के लिये चुने गये खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उस प्लेइंग 11 की बात करने वाले हैं जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मौका मिल सकता है।

और पढ़ें: जब आईपीएल में खेल भावना तोड़ने पर धोनी ने अश्विन को लगाई थी फटकार, सहवाग ने सुनाया 7 साल पुराना किस्सा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा काफी शानदार फॉर्म में हैं और क्रिकेट के हर प्रारूप में रन बनाते नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे लेग का आगाज भी उन्होंने उसी शानदार टच में किया और पहले ही मैच में 43 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में शतक ठोंका था और आईपीएल में टीम के लगातार अहम पारियां खेल रहे हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर्स प्रारूप में इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है जिसे देखते हुए उनसे पारी का आगाज करना बिल्कुल तय है।

केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल (KL Rahul)

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा का साथ देने के लिये केएल राहुल दूसरे ओपनर के रूप में खेलते नजर आयेंगे जो कि इस प्रारूप में भारत के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। पिछले कुछ समय में उनकी फॉर्म भी शानदार रही है और ओपनिंग करते हुए वह रोहित के साथ भारत को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो भारत के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे तो पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। IPL 2021 में केएल राहुल ने 11 पारियों में 54.33 की औसत से अब तक 489 रन बना लिये हैं और दूसरे लेग में अच्छी फॉर्म को बरकरार रखा है।

विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय फैन्स के लिये कप्तान विराट कोहली का फॉर्म में वापस आना बेहद शानदार खबर है जिन्होंने टी20 विश्वकप के बाद इस प्रारूप से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वर्कलोड मैनेज करने के लिये कोहली के इस फैसले का असर अब उनकी बल्लेबाजी में भी नजर आ रहा है, जिन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में लगातार दो बार अर्धशतक लगा चुके हैं। इतना ही नहीं वह पारी का आगाज करते हुए टी20 प्रारूप में काफी रन बनाते नजर आ रहे हैं और आईपीएल 2021 में 3 अर्धशतक लगाकर 341 रन बना चुके हैं। इसमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा रन दूसरे लेग में आये हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव का नाम प्लेइंग 11 में होना थोड़ा चौंकाने वाला फैसला नजर आ सकता है क्योंकि पिछले कुछ समय से यह विस्फोटक खिलाड़ी लय में नहीं है और आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में भी रन बनाने में नाकाम रहा है। सूर्यकुमार यादव के इस प्लेइंग 11 में हिस्सा बनने के दो मुख्य कारण है, पहला कि टीम में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है (जब तक चयनकर्ता उन्हें शामिल नहीं करते हैं) और दूसरा कि ईशान किशन की भी फॉर्म काफी खराब है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 46वें मैच में सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 33 रनों की पारी खेलकर फॉर्म को वापस हासिल करते नजर आये हैं। इस पारी से पहले सूर्यकुमार एक भी पारी में दोहरे अंक के स्कोर में नहीं पहुंच सके थे। इतना ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव दो बार अर्धशतक लगा चुके हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

साल 2021 को अगर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कहा जाये तो गलत नहीं होगा, जो कि कई मौकों पर भारतीय टीम के लिये मैच विनर बनकर उभरे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाने के बावजूद वह शानदार टच में नजर आये हैं और आईपीएल 2021 के यूएई लेग में भी शानदार बल्लेबाजी की है। पंत आईपीएल में दिल्ली के लिये 11 पारियों में 38.88 की औसत से 311 रन बना चुके हैं। वह अपनी ज्यादातर पारियों में अच्छे नजर आये हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ ही वह मैच खत्म करने की ओर देख रहे हैं।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में अगला नाम रविंद्र जडेजा का है जो कि इस समय दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ी हैं। जडेजा मैदान पर बल्ले, गेंद और फील्ड में शानदार प्रदर्शन करते नजर आये हैं और विराट सेना के बेस्ट ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं। वह उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिसने आईपीएल 2021 के पहले और दूसरे लेग में शानदार प्रदर्शन किया है और 146.72 की स्ट्राइक रेट और 59.67 की औसत से रन बनाये हैं तो गेंदबाजी में भी 8 विकेट हासिल किये हैं।

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ जाती नजर आयेगी जो कि टीम के लिये एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और दूसरे लेग में अपनी गेंदबाजी के दम पर उन्होंने केकेआर की किस्मत ही बदल दी, जो कि पहले हाफ के बाद ही प्लेऑफ की रेस से बाहर नजर आ रही थी वो अब प्लेऑफ में पहुंचने के दावेदारों में सबसे प्रमुख टीमों में बनी हुई है। चक्रवर्ती ने आईपीएल 2021 के 12 मैचों में 6.75 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकायी हैं जिसमें से 6 विकेट पिछले 5 मैचों में आये हैं।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी में योगदान न दे पाने और बल्लेबाजी में ज्यादा रन न बना पाने के चलते विश्वकप में भारत की रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में शामिल शार्दुल ठाकुर को पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिल सकता है। शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी का भी हुनर दिखाया और दो अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। आईपीएल में भी शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की है और जब भी टीम में विकेट की जरूरत होती है तो वो गुच्छों में विकेट निकालकर देते हैं। सीएसके के लिये वह 11 मैचों में 11 विकेट चटका चुके हैं और भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट नजर आते हैं।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

भारत की गेंदबाजी में अगला नाम भुवनेश्वर कुमार का होगा जो कि लंबे समय से चोट के चलते खेल नहीं पा रहे थे। हालांकि जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी की तो शानदार प्रदर्शन कर जीत में अहम योगदान दिया। श्रीलंका दौरे पर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार का अनुभव भी भारत के लिये अहम साबित होगा और पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में निर्णायक साबित हो सकता है।

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)

भारत के लिये मोहम्मद शमी को भी इस टीम में जगह मिलेगी जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिये आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में शानदार प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर काबिज हैं और 12 मैचों में 15 विकेट हासिल कर चुके हैं। शमी ने पिछले कुछ समय में अपनी डेथ ओवर्स की गेंदबाजी को बेहतर किया है जो कि भारत के लिये काफी अच्छी खबर साबित हो सकती है।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में आखिरी नाम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है जो कि विराट सेना के लिये टी20 प्रारूप के सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं। बुमराह पिछले कुछ समय में शानदार फॉर्म में नजर आये हैं और मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं। बुमराह ने आईपीएल में अब तक 16 विकेट हासिल किये हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं।

Story first published: Saturday, October 2, 2021, 17:33 [IST]
Other articles published on Oct 2, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X