तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शुरू हो गया है T20 विश्वकप का महामुकाबला, ओपनिंग मैच में ओमान ने पीएनजी को हराया

T20 World Cup
Photo Credit: ICC/Twitter

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ओर से 5 साल बाद पहली बार आयोजित कराये जा रहे टी20 विश्वकप 2021 का आगाज हो गया है, जिसका ओपनिंग मैच अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। टी20 विश्वकप 2021 में 16 टीमें भिड़ रही है, जिसकी 8 टीमें आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से सुपर 12 में पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं जबकि 8 टीमों को क्वालिफायर खेलना है और टॉप 4 टीमों को सुपर 12 में जगह मिलेगी। ओपनिंग मैच में ग्रुप बी की दो टीमें ओमान और पापुआ न्यू गुनिया (पीएनजी) एक दूसरे से भिड़ी, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ओमान की टीम ने महज 13.4 ओवर्स में ही मैच खत्म कर दिया और 10 विकेट की बड़ी जीत हासिल कर ली।

ओमान की टीम ने इस ओपनिंग मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ओमान के इस फैसले को उसके गेंदबाजों ने सही साबित किया और जीरो के स्कोर पर पीएनजी के दोनों सलामी बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। पीएनजी के कप्तान असद वाला (56) ने चार्ल्स अमिनि (37) के साथ पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिये 84 रनों की साझेदारी कर डाली।

और पढ़ें: 'चयनकर्ताओं को सीधे उसे करना चाहिये सेलेक्ट', दिलिप वेंगसरकर ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

कप्तान असद वाला ने 43 गेंदों का सामना किया और 4 चौके एवं 3 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली तो वही चार्ल्स अमिनि ने 26 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का लगाकर 37 रनों की पारी खेली। मोहम्मद नदीम ने चार्ल्स अमिनि को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया और ओमान को तीसरी सफलता दिलायी। हालांकि इस साझेदारी के टूटने के बाद पीएनजी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी।

ओमान के लिये कप्तान जीशान मकसूद ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर गेंदबाजी कर सिर्फ 20 रन दिये और 4 विकेट चटकाये। उनके अलवा कलीमुल्लाह और बिलाल खान ने भी 2-2 विकेट हासिल किये। बिलाल ने इस दौरान एक ओवर मेडेन भी फेंका।

और पढ़ें: 'T20 WC में भारतीय गेंदबाजी के सूत्रधार बनेंगे वरुण चक्रवर्ती', सुरेश रैना ने किया कारणों का खुलासा

जवाब में ओमान के सलामी बल्लेबाज आकिब इलियास और जतिंदर सिंह ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिये नाबाद 131 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को आसान सी 10 विकेट की जीत दिला दी। आकिब इलियास ने 43 गेंदों का सामना कर 5 चौके एवं एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली तो वहीं पर जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के लगाकर नाबाद 73 रनों की पारी खेली। ओमान की टीम ने इस मैच को महज 13.4 ओवर में ही खत्म कर दिया जबकि पीएनजी ने अपने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, फिर भी एक विकेट नहीं निकाल सकी।

Story first published: Sunday, October 17, 2021, 19:55 [IST]
Other articles published on Oct 17, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X