तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

लगातार हार से परेशान टीम इंडिया ने जब मैदान में मंदिर बनवाकर बदली अपनी किस्मत!


नई दिल्ली। जब हम किसी भी चीज की नए सिरे से शुरुआत करने जाते हैं या फिर किसी काम को करने में हम नाकाम हो रहे होते हैं तो हम उसके लिए टोटकों, आस्था, धर्म आदि का सहारा लेते हैं, ये प्रत्येक घर, जीवन और समाज की कहानी है। सफलता और असफलता दोनों में ही ये देखने को मिलता है। इससे खेल जगत भी अछूता नहीं है। क्रिकेट जगत में खिलाड़ियों के कई ऐसे किस्से हैं जो ये बताते हैं कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को निखारने के लिए तरह-तरह के आडंबर का सहारा लेता है, जिसकी बदौलत उसे यह भरोसा होता है कि वो बेहतर खेलेगा। मगर आप से अगर कोई कहे कि मुकाबला जीतने के लिए किसी टीम ने स्टेडियम के अंदर मंदिर ही बना डाला है तो आप शायद यकीन नहीं कर सकेंगे। हालांकि ये एक सच है और आज आपको इसी सच से हम रूबरू करवाएंगे।

ये भी पढ़ें- INDvsWI: 'विराट' सुरक्षा में फिर हुई भारी चूक, मैदान में पहुंचकर ये प्रशंसक करने लगा कुछ ऐसा, PICS

 इस स्टेडियम में बना है मंदिरः

इस स्टेडियम में बना है मंदिरः

जब भी नया घर,मकान बनता है तो उसमें किसी भी धर्म का हो लेकिन ऐसे धार्मिक स्थानों का बड़ा महत्व होता है, लेकिन खेल के मैदान में ऐसी चीजें शायद थोड़ी हजम करने वाली नहीं लगती हैं, लेकिन भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला जिस मैदान पर खेला जा रहा है उसमें एक मंदिर है। दरअसल उप्पल के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में घुसते ही आपको ऐसा मंदिर दिखेगा।

 पुजारी ने खोला इस मंदिर का राजः

पुजारी ने खोला इस मंदिर का राजः

फर्स्टपोस्ट में छपी खबर की अगर माने तो इस मंदिर के पुजारी हनुमंत शर्मा बताते हैं कि ‘इस मंदिर का निर्माण 2011 में किया गया क्योंकि भारतीय टीम और आईपीएल की तत्कालीन स्थानीय फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स इस मैदान पर मैच नहीं जीत रहे थे। उन्होंने कहा, ‘यह घरेलू टीमों के लिये अशुभ मैदान साबित हो रहा था तब पाया गया यहां वास्तुदोष है। भगवान गणेश वास्तुशास्त्र के देवता है। आप 2011 के बाद का रिकार्ड देख लो, भारतीय टीम यहां कभी नहीं हारी।

 मंदिर बना तो किस्मत भी बदल गईः

मंदिर बना तो किस्मत भी बदल गईः

इसे किस्मत का फेर कहें या फिर कुछ और लेकिन इस मैदान पर भारत ने अपना पहला मैच 2005 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और इस मुकाबले में भारत को 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं 2007 और 2009 में भी उसे हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि इसके बाद भारत ने 14 अक्टूबर 2011 को यहां इंग्लैंड को हराया और श्रीलंका को भी छह विकेट से पराजित किया। वहीं अब भारत के आंकड़ों में सुधार आ गया है।

 धोनी टेकते हैं माथाः

धोनी टेकते हैं माथाः

इस बाबत जब पुजारी से पूछा गया कि आखिर कोई दिग्गज खिलाड़ी यहां माथा टेकने आता है तो उन्होंने जवाब दिया की अभ्यास के बाद महेंद्र सिंह धोनी यहां गणेश जी का आशीर्वाद लेने आते हैं। बता दें कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम ने 6 विकेट पर 250 रनों का आंकड़ा छू लिया था।

ये भी पढ़ें-MeToo: बिस्तर पर धकेल मेरे ऊपर चढ़ गए थे लसिथ मलिंगा, इस महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

Story first published: Friday, October 12, 2018, 16:24 [IST]
Other articles published on Oct 12, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X