तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019 : भारत ने उतारी अबतक की सबसे उम्रदराज टीम, यह खिलाड़ी है सबसे छोटा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए अबतक की सबसे उम्रदराज टीम को चुना है। विश्व कप के अभी तक 11 टूर्नामेंट हो चुके हैं, लेकिन 'विराट सेना' इस बार उम्र के लिहाज से भारत की सबसे अनुभवी टीम साबित हुई। भारतीय टीम की औसत उम्र 29.53 साल है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में हुए विश्व कप दाैरान टीम की औसत उम्र 28.3 वर्ष थी। धोनी इस बार विश्व कप के सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं, जिनकी उम्र 37 साल है। उन्होंने भारत की तरफ से 341 वनडे मैच खेले हैं। उनके अलावा किसी भी अन्य खिलाड़ी ने 300 वनडे मैच नहीं खेले हैं।

गंभीर बीमारी का शिकार हुईं अनुष्का शर्मा, फिर भी कोहली को विश्व कप में करेंगी सपोर्टगंभीर बीमारी का शिकार हुईं अनुष्का शर्मा, फिर भी कोहली को विश्व कप में करेंगी सपोर्ट

सबके कम उम्र का है ये भारतीय

सबके कम उम्र का है ये भारतीय

यही नहीं, भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 1573 वनडे मैच खेल हैं और इस मामले में कोहली की टीम सभी टीमों से काफी आगे है। भारत के बाद बांग्लादेश की टीम का नंबर आता है जिसके सभी खिलाड़ियों के कुल मैचों की संख्या 1341 बैठती है। उसकी तरफ से कप्तान मशरेफी मुर्तजा (207), मुशफिकुर रहीम(205), शाकिब अल हसन (198) और तमीम इकबाल (193) ने सर्वाधिक मैच खेले हैं। टीम में अगर बात की जाए सबसे कम उम्र वाले खिलाड़ी की तो वो हैं 'चाइनामैन' कुलदीप यादव, जिनकी उम्र 24 साल है। वहीं विश्व कप में भाग ले रही दस टीमों में श्रीलंका सबसे उम्रदराज वाली टीम है, जिनकी उम्र औसत 29.9 है और दक्षिण अफ्रीका की उम्र औसत 29.5 साल है। तीसरे स्थान पर भारतय टीम सबसे अधिक उम्रदराज है।

विश्व कप में सबसे कम उम्र में खेलने वाला खिलाड़ी

विश्व कप में सबसे कम उम्र में खेलने वाला खिलाड़ी

सभी टीमों ने अपने अंतिम 15 खिलाड़ी तय कर दिए हैं तब दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर विश्व कप में भाग लेने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी होंगे। इनकी उम्र 40 साल है। इस मामले में क्रिस गेल 39 उम्र के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं बात की जाए सबसे कम उम्र विश्व कप का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी की तो वो हैं अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान जिनकी उम्र 18 साल है।

वर्ल्ड कप 2019 : 200 से ज्यादा देश देख सकेंगे मैच, भारत में 7 भाषाओं में होगी कवरेज

बांग्लादेश की है सबसे युवा टीम

बांग्लादेश की है सबसे युवा टीम

वर्तमान विश्व कप में सबसे कम औसत उम्र बांग्लादेश की टीम (औसत उम्र 27.27) की है। अफगानिस्तान (27.40) भी उससे अधिक पीछे नहीं है। पाकिस्तान की टीम 27.33 वर्ष औसत उम्र के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा विश्व कप में भाग ले रही टीमों में सर्वाधिक 90 शतक भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर ही दर्ज हैं। इनमें से कप्तान कोहली के नाम पर ही 41 शतक दर्ज हैं जबकि रोहित ने 22, धवन ने 16 और धोनी ने 10 शतक लगाये हैं।

Story first published: Wednesday, May 22, 2019, 17:25 [IST]
Other articles published on May 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X