तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ये हैं 5 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2019 में लगाए सबसे तेज अर्धशतक

नई दिल्ली। आईपीएल(IPL) सीजन-12 बड़े ही शानदार तरीके से खत्म हो चुका है। जहां दर्शकों को कुछ खिलाड़ियों के आपसी विवाद देखने को मिले तो वहीं बल्लेबाजों द्वारा मैदान पर चाैकों-छक्कों की बरसात भी खूब देखने को मिली। मुंबई इंडियंस ने फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) को 1 रन से हराकर चाैथी बार खिताब अपने नाम किया। इस बड़े टूर्नामेंट की समाप्ति के साथ यह भी साफ हो गया कि काैन से बल्लेबाज ने गेम के जरिए नेम बनाया और किसने डूबोया। तो आइए हम आपको रूबरू करवाते हैं उन 5 बल्लेबाजों से जिन्होंने इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक(Fastest Fifty) लगाकर नाम कमाया।

VIDEO : खून बहता रहा, पर फिर भी क्रीज पर डटे रहे शेन वाॅटसन, अब लगे 6 टांकेVIDEO : खून बहता रहा, पर फिर भी क्रीज पर डटे रहे शेन वाॅटसन, अब लगे 6 टांके

1. हार्दिक पांड्या

1. हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के आलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ टूर्नामेंट के 47वें मुकाबले में ईडन गार्डन में 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। उनकी पारी 91 रनों पर समाप्त हुई थी जो उन्होंने 34 गेंदो पर 9 छक्कों और 8 चौकों की मदद से बनाया था। हालांकि मुंबई बावजूद इसके हार गई थी।

2. ऋषभ पंत

2. ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ऋषभ पंत ने कई बार विस्फोटक पारियां खेलीं। वह दूसरा तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सीजन के तीसरे ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। उन्होंने इस दौरान मात्र 27 गेंदों पर 78 रन बनाए थे, जिसमें 7 चाैके व इतने ही छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदाैलत दिल्ली को मुंबई पर बड़ी जीत मिली थी।

जिसने कभी सचिन को कहा था भगवान, अब उसी ने धोनी को बताया 'क्रिकेट का युग'

3. लोकेश राहुल

3. लोकेश राहुल

लोकेश राहुल सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जब किंग्स इलेवन पंजाब अपने सत्र का आखिरी मैच खेल रहा था तो राहुल ने अपने स्वभाव के विपरीत मात्र 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड के एल राहुल के पास है जब उन्होंने पिछले सीजन में 14 गेंदों पर पचास रन बनाए थे।

4. आन्द्रे रसेल

4. आन्द्रे रसेल

अगर किसी ने अपनी बल्लेबाजी से सबसे ज्यादा दर्शकों का मनोरंजन करवाया है तो वो कोलकाता के आलराउंडर आंध्रे रसेल रहे। सीजन के 35वें मैच में रसेल ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 25 गेंदों पर 65 रन जड़ दिये थे, इस दौरान उनका पचासा 21 गेंदों पर पूरा हुआ था और वह इस सीजन का चौथा सबसे तेज अर्धशतक था। हालांकि उनके इस पारी की बदाैलत भी कोलकाता यह मैच हार गई थी।

IPL 2019 : रोहित शर्मा आखिरी ओवर में करने जा रहे थे बड़ी गलती, मैच के बाद किया खुलासा

5. कीरोन पोलार्ड

5. कीरोन पोलार्ड

मुंबई इंडियंस के लिए फाइनल में अहम पारी खेलने वाले किरोन पोलार्ड ने इस सीजन का 5वां ते अर्धशतक जड़ा। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए लीग के 24वें मुकाबले में पोलार्ड ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदों पर 83 रन बनाए थे। इसी पारी के दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 22 गेंदों पर पूरा किया था। उनकी इस पारी में 3 चाैकों के साथ 10 छक्के भी शामिल रहे थे।

Story first published: Tuesday, May 14, 2019, 11:53 [IST]
Other articles published on May 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X