तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, लिस्ट में 1 भारतीय

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फाॅर्मेट है जिसे सबसे चुनौतीपूर्ण माना जाता है। एक मैच 5 दिन तक चलता है। इस बीच दोनों टीमें विरोधी टीम को दोनों पारियों में ऑल आउट कर मैच जीतने की कोशिश करती है। एक समय था जब टेस्ट की एक पारी में 500 से अधिक रन बनते थे, लेकिन माैजूदा समय गेंदबाज भी बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी पड़ रहे हैं। पांच दिन तक चलने वाला मैच कई बार तीन दिनों के भीतर ही खत्म हुआ है, वो सिर्फ गेंदबाजों के कारण ही संभव हो सका है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकाॅर्ड आज भी उन गेंदबाजों के नाम हैं जो क्रिकेट को काफी सालों पर छोड़ चुके हैं। आइए जानें उन 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं-

ये युवा भारतीय खिलाड़ी बोला- श्रीलंका दाैरे के लिए धवन को बनाओ कप्तानये युवा भारतीय खिलाड़ी बोला- श्रीलंका दाैरे के लिए धवन को बनाओ कप्तान

5. ग्लेन मैक्ग्रा

5. ग्लेन मैक्ग्रा

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को अब तक के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने 124 मैचों में 21.64 के औसत और 51.9 के स्ट्राइक रेट से 563 विकेट लिए। वह 1993 से 2007 तक लगभग 14 वर्षों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा थे। मैक्ग्रा टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 बार 5 विकेट हाॅल लेने वाले गेंदबाज हैं। मैक्ग्रा ने 12 नवंबर 1993 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया, जबकि 2 जनवरी 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था।

'हर बार पापा आर्थर बचाने नहीं आएंगे', शोएब अख्तर ने आमिर को दी सलाह

4. जेम्स एंडरसन - 614

4. जेम्स एंडरसन - 614

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मौजूदा खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। वह अभी भी दो या अधिक वर्षों तक खेलने के लिए फिट और ठीक दिखते हैं। एंडरसन ने 160 मैचों में 26.46 के औसत और 55.9 के स्ट्राइक रेट से 614 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 42 रन देकर 7 विकेट रहा है। एंडरसन 3 बार 10 या इससे अधिक विकेट लेने में सफल हुए हैं, जबकि 30 बार किसी एक मैच में 5 या इससे अधिक विकेट लेने में सफल हुए हैं। उन्होंने 22 मार्च 2003 को जिम्बाव्बे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। कईयों का मानना है कि एंडरसन के पास वाॅर्न को पीछे छोड़ने का भी माैका है।

सुशील जांच में ठीक से नहीं दे रहे सहयोग, गैंगस्टर नीरज के मामले पर साधी चुप्पी

3. अनिल कुंबले - 619

3. अनिल कुंबले - 619

भारतीय टीम के पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 132 मैचों में 29.65 के औसत और 65.9 के स्ट्राइक रेट के साथ 619 विकेट अपने नाम किए हैं। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 35 बार पांच विकेट या इससे अधिक विकेट और 8 बार दस विकेट लिए। वह एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले केवल दो गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 1999 में दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

क्रिकेट में वापसी की राह के लिए उमर अकमल ने भरा 45 लाख रुपए का जुर्माना

2. शेन वार्न - 708

2. शेन वार्न - 708

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न को अब तक के सबसे महान स्पिनरों में से एक माना जाता है। "बॉल ऑफ द सेंचुरी" फेंकने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। उन्होंने 145 टेस्ट में 25.41 के औसत और 57.4 के स्ट्राइक रेट से 708 विकेट लिए। उन्होंने 37 बार 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं, जबकि 10 बार किसी एक मैच में 10 या इससे अधिक विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 8/71 रहा था। वाॅर्न ने 2 जनवरी 1992 को भारत के खिलाफ डेब्यू किया था, जबकि आखिरी टेस्ट 2007 इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वार्न ने कई माैकों पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई है। उनकी टर्न को पढ़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान हीं रहता था।

आकाश चोपड़ा बोले, संभव है खुद धोनी CSK से बोले, आप मुझे क्यों रिटेन कर रहे

1. मुथैया मुरलीधरन - 800

1. मुथैया मुरलीधरन - 800

श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 22.72 के औसत और 55 के स्ट्राइक रेट से रिकॉर्ड 800 विकेट लिए। मुरलीधरन के नाम सबसे लंबे प्रारूप में सबसे अधिक 5 विकेट हाॅल लेने का रिकाॅर्ड है। उन्होंने 67 बार 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं, जबकि 22 बार दस से अधिक विकेट चटकाए हैं। वह 1992 से 2010 तक 18 वर्षों से अधिक समय तक श्रीलंका टेस्ट टीम का हिस्सा थे। मुरलीधरन ने अपना 800वां टेस्ट विकेट अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले में लिया था। मुथैया मुरलीधरन के इस रिकाॅर्ड को तोड़ पाना फिलहाल किसी भी गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं लग रहा है। मुरलीधरन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 में टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि आखिरी टेस्ट जून 2010 में भारत के खिलाफ खेला था।

Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 16:13 [IST]
Other articles published on May 26, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X