तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ODI में सर्वाधिक रन बनाने वाले टाॅप-5 बल्लेबाज, ले चुके हैं सभी संन्यास

नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट के मुकाबले आज के दाैर में बेहद दिलचस्प देखने को मिलते हैं। स्कोर अगर 300 के पार भी हो जाए, तब भी टीम को जीत की उम्मीद नहीं रहती। काैन सा बल्लेबाज किस मैच में रनों का अंबार लगाकर मैच एकतरफा कर दे, यह कहना आसान नहीं रहता। हालांकि ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के पास ज्यादा रन बोटरने का अवसर रहता है। इस लेख में हम उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वनडे के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ये सभी पांच खिलाड़ी 2011 से 2015 के बीच 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं।

1992 की जीत में मियांदाद का था अहम रोल, इमरान खान मान चुके थे हार : सोहेल1992 की जीत में मियांदाद का था अहम रोल, इमरान खान मान चुके थे हार : सोहेल

5. महेला जयवर्धने - 12650

5. महेला जयवर्धने - 12650

श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने ने 1998 से 2015 तक 448 वनडे खेले और उनमें 12650 रन बनाए। उन्होंने ये रन 33.37 की औसत और 78.96 के स्ट्राइक रेट से बनाए। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपने खेल करियर में 144 के उच्च स्कोर के साथ प्रारूप में 19 शतक और 77 अर्धशतक जमाए। जयवर्धने ने 24 जनवरी 1998 को जिम्बाव्बे के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था, जबकि आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 मार्च 2015 को खेला था।

4. सनथ जयसूर्या - 13430

4. सनथ जयसूर्या - 13430

श्रीलंका के एक और महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या एकदिवसीय मैचों में प्रमुख रन बनाने वालों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने 1989 से 2011 के बीच खेली गई 433 एकदिवसीय पारियों में 13430 रन बनाए। जयसूर्या ने ये रन 91.20 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट और 32.36 की औसत से जुटाए। उन्होंने अपने वनडे करियर में 189 के उच्च स्कोर के साथ 28 शतक और 68 अर्द्धशतक लगाए। जयसूर्या ने 26 दिसंबर 1989 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था, जबकि आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 28 जून 2011 को खेला था।

'थोड़ा धैर्य रखना होगा', इंग्लैंड दाैरे से पहले कपिल ने दी कोहली को सलाह

3. रिकी पोंटिंग - 13704

3. रिकी पोंटिंग - 13704

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 365 पारियों में 13704 रन के साथ अपने देश के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पोंटिंग ने 1995 से 2012 तक 42.03 की औसत और 80.39 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। वह 15 से अधिक वर्षों तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में मुख्य आधार थे। पोंटिंग ने 50 ओवर के प्रारूप में 30 शतक और 82 अर्द्धशतक जमाए। पोटिंग ने 15 फरवरी 1995 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था, जबकि आखिरी मैच भारत के खिलाफ 19 फरवरी 2012 को खेला था।

ये हैं वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले टाॅप-5 बल्लेबाज

2. कुमार संगकारा - 14234

2. कुमार संगकारा - 14234

कुमार संगकारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 380 पारियों में 41.98 के औसत और 78.86 के स्ट्राइक रेट से 14234 रन बनाए। इसमें 169 के उच्च स्कोर के साथ 25 शतक और 93 अर्धशतक शामिल हैं। संगकारा ने आखिरी बार 2015 विश्व कप में एकदिवसीय मैच खेला था, जहां उन्होंने लगातार चार शतक बनाए थे। संगकारा ने 5 जून 2000 को पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था, जबकि आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 मार्च 2015 को खेला था।

मैदान पर चोट लगने से जान गंवा चुके हैं 3 क्रिकेटर्स, लिस्ट में एक है भारतीय

1. सचिन तेंदुलकर - 18426

1. सचिन तेंदुलकर - 18426

वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 452 पारियों में 44.83 के औसत और 86.23 के स्ट्राइक रेट से 18426 रन बनाए। उनके पास एक दिवसीय प्रारूप में सर्वाधिक शतक (49) और सर्वाधिक अर्द्धशतक (96) का रिकॉर्ड भी है। सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी थे। सचिन ने 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था, जबकि आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही 18 मार्च 2015 को खेला था।

Story first published: Friday, May 28, 2021, 14:12 [IST]
Other articles published on May 28, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X