तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ये रहीं टेस्ट इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियां, लिस्ट में नहीं है कोई भारतीय क्रिकेटर

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) : किसी क्रिकेटर की 'क्लास बैटिंग' का पता टेस्ट क्रिकेट में ही पता चलता है। इस फाॅर्मेट में खिलाड़ी को 2 दिन तक मैदान पर रन बरसाने का माैका आसानी से मिलता है। बस बात यह रहती है कि काैन बल्लेबाज क्रीज पर लंबा टिकता है और काैन नहीं। टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड अभी भी विंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम काबिज रहा। अगर हम बात करें टेस्ट इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियों की लिस्ट की तो इसमें एक भी भारतीय क्रिकेटर शामिल नहीं है। काैन हैं टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप-5 बल्लेबाज, आइए जानें-

कोहली को लेकर इतनी हाय तौबा क्यों? क्या आलोचनाओं के चलते दान को रखना पड़ा गुप्तकोहली को लेकर इतनी हाय तौबा क्यों? क्या आलोचनाओं के चलते दान को रखना पड़ा गुप्त

1. ब्रायन लारा (400*)

1. ब्रायन लारा (400*)

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकाॅर्ड ब्रायन लारा के नाम दर्ज है। लारा ने 10 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड की 'क्लास' लगाते हुए नाबाद 400 रनों की पारी खेली थी। उनकी यह पारी 582 गेंदों में आई जिसमें 43 चाैके व 4 छक्के शामिल रहे। इंग्लैंड टीम उस दाैरान 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए विंडीज दाैरे पर थी। सीरीज के पहले 3 मैच विंडीज टीम हार चुकी थी। अब विंडीज को आखिरी मैच में नाक कटने से बचने की जरूरत थी, जो लारा ने बचाई। एंटिगुआ में हुए इस मैच में विंडीज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। विंडीज के 2 विकेट महज 98 रनों पर गिर गए थे, कि तभी मैदान पर आए कप्तानी कर रहे लारा।

लारा ने क्रीज पर जमते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छूटा दिए। उन्होंने 778 मिनट तक बल्लेबाजी की और 400 रन पूरे करने के साथ ही 5 विकेट खोकर 751 रनों पर पारी घोषित कर दी। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 285 पर सिमटी। विंडीज ने फोलोआन देते हुए इंग्लैंड को फिर बुलाया, लेकिन अंग्रेजों ने 5 विकेट पर 422 रन बनाकर मैच ड्रा करवा दिया। यह सीरीज भले ही विंडीज हार गया था लेकिन लारा की पारी हार का दर्द बहुत कम कर दिया।

2. मैथ्यू हेडन (380)

2. मैथ्यू हेडन (380)

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मैथ्यू हेडन के नाम टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने साल 2003 में पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रनों की पारी खेली थी, जो 437 गेंदों में आई। हेडन की इस पारी में ना सिर्फ चाैके देखने को मिले बल्कि छक्कों की बरसात भी देखने को मिली थी। उन्होंने पारी में 38 चाैकों के साथ 11 छक्के लगाए थे। तब जिम्बाब्वे 2 टेस्ट मैच खेलने के लिए आस्ट्रेलिया दाैरे पर थी, लेकिन इस सीरीज का पहला मैच हेडन के लिए खास बन गया था। ओपनिंग करने आए हेडन ने ऐसा खेल दिखाया जैसे मानो टेस्ट नहीं, बल्कि वनडे मैच चल रहा हो।

हेडन ने क्रीज पर 622 मिनट बताते हुए यह पारी खेली थी, जिसकी बदाैलस आस्ट्रेलिया ने तब पहली पारी में 6 विकेट खोकर 735 रन बनाए थे। हेडन भी 400 रन बनाने के करीब थे लेकिन ट्रेवर ग्रिपर ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। हेडन की यह पारी टीम को जीत दिलाने में महत्तवपूर्ण साबित हुए। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में सिर्फ 239 रन बनाए और उनकी दूसरी पारी भी 321 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने यह मैच एक पारी और 175 रन से अपने नाम कर लिया। बता दें कि हेडन आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं।

 3. ब्रायन लारा (375)

3. ब्रायन लारा (375)

टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले लारा के नाम तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड भी दर्ज है। लारा ने 400 रनों की पारी खेलने से पहले 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 375 रनों की पारी खेली थी, जो 538 गेंदों में आई थी। लारा ने इस पारी में 43 चाैके बरसाए थे आैर उन्होंने 766 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। 1994 में फरवरी के महीने विंडीज टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में थी। पहले तीनों मैच विंडीज ने जीत लिए थे, जबकि चाैथा इंग्लैंड ने। अब आखिरी मैच 15 अप्रैल को शुरू हुआ जिसमें लारा ने इंग्लैंड को नानी याद दिला दी।

विंडीज ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। विंडीज के शुरूआती 2 विकेट 12 रनों पर ही गिर गए थे। ओपनर फिस सिमंस 8 तो स्टुअर्ट बिलिम्स 3 रन बना सके, लेकिन तीसरे नंबर पर आए लारा ने मैच पलटकर रख दिया। एक छोर से जहां अन्य बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते दिखे तो वहीं दूसरे छोर से लारा ने टिकते हुए 'अंग्रेजों' की नाक में दम कर दिया। आखिर में लारा की पारी पर विराम लगाया एंडी कैडिक ने। जैसे ही लारा आउट हुए तो विंडीज ने अपनी पहली पारी 5 विकेट खोकर 593 रनों पर घोषित भी कर दी। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी ने भी आलआउट होने तक 593 रन बना डाले और विंडीज ने दूसरी पारी में 5वें दिन का खेल पूरा होने तक बिना विकेट खोए 43 रन बनाकर मैच ड्रा पर समाप्त कर दिया।

4. महेला जयावर्धने (374)

4. महेला जयावर्धने (374)

श्रीलंका क्रिकेट टीम के अहम बल्लेबाज रहे महेला जयावर्धने के नाम टेस्ट इतिहास की चाैथी सबसे बड़ी पारी दर्ज है। जयावर्धने ने 27 जुलाई 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में हुए एक टेस्ट मैच दाैरान 374 रनों की पारी खेली थी। लारा ने 65.38 की स्ट्राइक रेट से 572 गेदों में यह पारी खेली थी जिसमें 43 चाैके व एक छक्का शामिल रहा था। साउथ अफ्रीका टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका गई थी, लेकिन वहां उसे मेजबान टीम से दोनों मैचों में पटखनी मिली। सीरीज के पहले मैच में महेला जयावर्धने अफ्रीकी टीम के लिए सिरदर्दी बने।

साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने महज 169 रनों पर ही अफ्रीकी टीम को धाराशाही कर दिया। अब बारी थी श्रीलंका की। श्रीलंका के दोनों ओपनर्स महज 14 रनों पर पवेलियन लाैट गए। लेकिन इसके बाद चाैथे नंबर पर आए कप्तान जयावर्धने ने अफ्रीकी गेंदबाजों को पानी पिला दिया। उन्होंने जहां तिहरा शतक ठोका तो वहीं तीसरे नंबर पर आए कुमार संगकारा ने 287 रनों की पारी खेली थी। जयावर्धने के तीसरे शतक की बदाैलत श्रीलंका ने पहली पारी 5 विकेट खोकर 756 रनों पर घोषित की। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम दूसरी पारी में 434 रनों पर ढेर होकर एक पारी और 153 रनों से मैच हार गई।

5. सर गैरी सोबर्स (365*)

5. सर गैरी सोबर्स (365*)

टेस्ट इतिहास की पांचवी सबसे बड़ी पारी निकली है विंडीज के महान आलराउंडर रहे सर गैरी सोबर्स के बल्ले से। उन्होंने 26 फरवरी 1958 को पाकिस्तान के खिलाफ किंगस्टन में खेली थी। सोबर्स ने नाबाद 365 रनों की पारी खेली थी जिसमें 38 चाैके शामिल रहे थे। सोबर्स ने क्रीज पर 614 मिनट बिताए थे, हालांकि उनकी यह पारी कितनी गेंदों में आई थी, इसका आंकड़ा उस समय में नहीं दर्शाया गया था।

सोबर्स विंडीज की तरफ से टेस्ट में पहला तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। सोबर्स की इस पारी की बदाैलत विंडीज ने पाकिस्तान को एक पारी और 174 रनों से हराया था। उनके इस तिहरे शतक से विंडीज ने अपनी पहली पारी 790 रनों पर घोषित की थी। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 328 तो दूसरी पारी महज 288 रनों पर ही सिमट गई। टेस्ट इतिहास की 5 बड़ी पारियों में 3 बड़ी पारियां विंडीज क्रिकेटरों द्वारा निकली हैं। साफ है कि टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारियां खेलना विंडीज खिलाडियों को अच्छा लगता था। हालांकि 2005 के बाद विंडीज टीम टेस्ट में बुरे दाैर से ही गुजरती आई है।

Story first published: Thursday, April 2, 2020, 14:00 [IST]
Other articles published on Apr 2, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X