तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ये हैं विश्व कप इतिहास के वो 5 गेंदबाज जिन्होंने लुटाए सबसे ज्यादा रन

नई दिल्ली। क्रिकेट ना सिर्फ गेंदबाजों के लिए किफायती खेल है बल्कि बल्लेबाजों के लिए भी कभी बड़ा साबित हो जाता है। बल्लेबाज का जिस दिन बल्ला घूमता है तो फिर उस दाैरान किसी न किसी एक गेंदबाज की क्लास जरूरत लगती है। क्लास भी ऐसी कि उसे अपने खराब बाॅलिंग के लिए फिर हमेशा याद रखा जाता है। माैजूदा समय में इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप में भी गेंदबाजों की धुनाई होती दिख रही है जिस कारण उनके रिकाॅर्ड प्रभावित हो रहे हैं। तो आइए जानते हैं उन 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने आईसीसी विश्व कप में सबसे ज्यादा रन लुटाए-

हाशिम अमला बने आठ हजारी, पर इस बार नहीं तोड़ पाए विराट कोहली का रिकाॅर्डहाशिम अमला बने आठ हजारी, पर इस बार नहीं तोड़ पाए विराट कोहली का रिकाॅर्ड

राशिद खान

राशिद खान

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान विश्व कप के इतिहास में रन लुटाने के मामले में सबसे महंगे गेंदबाज हैं। आईसीसी विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए 18 जून को मुकाबले में मैनचेस्टर में राशिद ने 9 ओवर में 110 रन लुटा दिए, जिसमें सिर्फ एक विकेट शामिल रहा। राशिद को छक्के लगाना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहता लेकिन इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने अकेले ही उन्हें सात छक्के जड़ दिए। इसके बाद राशिद विश्व कप में सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। वहीं एकदिवसीय मैचों के इतिहास में तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

मार्टिन स्नेडेन

मार्टिन स्नेडेन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मार्टिन स्नेडन विश्व कप में सर्वाधिक रन लुटाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। एक दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज स्नैडेन ने 9 जून 1983 विश्व कप में 12 ओवर में 2 विकेट लेते हुए 105 रन लुटा दिए थे। उस समय 60 ओवर का मैच होता था। इंग्लैंड ने इस मैच में 322 रन बनाए थे और 106 रनों से मैच अपने नाम कर लिया था।

जेसन होल्डर

जेसन होल्डर

जब आपके पास एबी डिविलियर्स हैं, तो कोई भी गेंदबाज सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता है। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर विश्व कप 2015 के एक ग्रुप गेम में सिडनी में अंतिम छोर पर थे। डिविलियर्स ने उस मैच में 66 गेंदों में नाबाद 162 रन बनाए और होल्डर ने 10 ओवर में 104 रन लुटा दिए। उन्हें सिर्फ 1 क्विंटन डी काॅक के रूप में एक विकेट मिला था।

VIDEO : वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इमोशनल हुए शिखर धवन , कहा -'शो जारी रहना चाहिए'

दावत जद्रन

दावत जद्रन

अफगानिस्तान के गेंदबाज ने दावत जद्रन ने 2015 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 में 101 रन देकर 2 विकेट लिए। वह विश्व कप में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में चाैथे स्थान पर हैं। दाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज ने एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट लिए, लेकिन कंगारू बल्लेबाजों ने उनकी पिटाई करना नहीं छोड़ी।ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 6 विकेट खोकर 417 रन बनाए और फिर अफगानिस्तान को 142 रनों पर आउट कर 275 रनों के अंतर से जीत दर्ज की।

अशांथा डे मेल

अशांथा डे मेल

श्रीलंका के कप्तान दलीप मेंडिस ने टॉस जीता और कराची में 1987 के संस्करण के इस ग्रुप गेम में वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। पेसर अशांथा डे मेल ने इस मैच में 10 ओवर में 97 रन दिए । डे मेल की क्लास वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेसमंड हेन्स(102) और कप्तान विव रिचर्ड्स(181) ने लगाई थी। डे मेल को अंततः रिचर्ड्स का विकेट मिला, लेकिन वेस्टइंडीज ने तब तक 340 रन बना लिए थे और 50 ओवरों में 360 रन पर 4 विकेट पर पारी समाप्त की थी। जवाब में श्रीलंका 4 विकेट खोकर 169 रन ही बना सका।

Story first published: Thursday, June 20, 2019, 10:37 [IST]
Other articles published on Jun 20, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X