तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ये हैं वो तीन कारण जिससे ऋषभ पंत को बार बार मिल रहा है टीम इंडिया में मौका

जब टीम एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और टीम का बेंच मार्क भी शानदार है तब बार बार ऋषभ पंत की चर्चा उठ जाती है

नई दिल्ली। टीम इंडिया अभी एक इकाई के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वैसे तो यह टीम विश्वकप की भी प्रबल दावेदार थी और प्रदर्शन भी बढ़िया था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पर विश्वकप अभियान के ख़त्म होने के बाद से इस टीम के खेल का स्तर और ऊँचा हुआ है, इसमें कोई दो राय नहीं है। अपने प्रदर्शन में आई निरंतरता से यह टीम नित नए कीर्तिमान बनाने की ओर बढ़ रही है। क्रिकेट का सबसे उम्दा फॉर्मेट 'टेस्ट-क्रिकेट' को माना जाता है। पहली बार होने जा रही टेस्ट-चैम्पियनशिप में भारतीय टीम अन्य दूसरी टीमों से कोसों आगे है। एकदिवसीय मैच हो या फिर टी-20, इस वक़्त टीम इंडिया सबपर भारी दिख रही है। लेकिन इसी समय जब टीम एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और टीम का बेंच मार्क भी शानदार है तब बार बार ऋषभ पंत की चर्चा उठ जाती है। इन चर्चाओं को हवा उनके कमजोर प्रदर्शन के कारण मिलती है। पंत अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में क्यों बार-बार मौके पाते हैं इसके कारणों पर गौर करते हैं।

कारण नंबर -1

कारण नंबर -1

टीम इंडिया अभी जीत की लहर पर सवार है। ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम के सभी खिलाड़ी अभी एक इकाई के रूप में प्रदर्शन कर रहे हैं। एक समय था जब सचिन के प्रदर्शन करने या न कर पाने से कमोबेश टीम की जीत-हार तय होती थी। सौरव गांगुली से टीम को जो जुझारूपन मिला उसका परिणाम महेंद्र सिंह धोनी तक आते-आते दिखने लगा। धीरे-धीरे टीम एक-दो खिलाड़ी के भरोसे से आगे निकलकर एक इकाई के रूप में प्रदर्शन करना शुरू कर चुकी थी। यह क्रम अब अपने युवावस्था में है। ऐसे में पंत का प्रदर्शन फीका रहता भी है तो टीम की सफलता पर फिलहाल कोई गुणात्मक फर्क पड़ते नहीं दिखता है। जब टीम जीत रही होती है तो किसी खिलाड़ी के अच्छे प्रदर्शन नहीं करने पर आलोचनाएं भी थोड़ी ठंडी हो जाती है। पंत अभी इस वजह से भी थोड़े भाग्यशाली लगते हैं।

कारण नंबर -2

कारण नंबर -2

अगर आपको ये याद हो कि ICC विश्वकप 2019 के बाद चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को लेकर क्या कहा था, तो पंत के टीम में होने का दूसरा कारण समझ में आने लगेगा। चयनकर्ताओं ने ICC विश्व कप 2019 के बाद जब टीम के प्रदर्शन पर बात चल रही थी तभी ऋषभ पंत का बचाव करते हुए यह साफ कर दिया था कि पंत उनकी पहली पसंद हैं। उन्हें मौके देकर भविष्य के टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जायेगा। इससे पंत को एक अभयदान जरूर मिला। फिर बड़े-बड़े भारतीय खिलाड़ियों के पंत के समर्थन में आने से उन्हें और मौके मिलते रहे हैं। बांग्लादेश सीरीज को ही देखें तो इस सीरीज में पंत के फ्लॉप होने पर सौरव गांगुली ने उनका बचाव करते हुए कहा था कि पंत बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शानदार खिलाड़ी हैं, उन्हें अभी समय देने की जरुरत है और उन्हें यकीन है कि समय के साथ पंत के खेल में निखार आएगा। तो वहीं कप्तान कोहली भी पंत के पक्ष में दिखते हैं। कोहली ने भी पंत का पक्ष लेते हुए कहा था कि हम उन्हें भविष्य के रूप में देख रहे हैं, उनके पास भरपूर काबिलियत और प्रतिभा है। हम उन पर कोई दबाव नहीं रखना चाहते हैं और उन्हें वक्त भी देना चाहते हैं ताकि उनकी प्रतिभा सही रूप में सामने आए। अभी हाल ही में बांग्लादेश के साथ चल रही सीरीज में पंत के लचर प्रदर्शन का बचाव कुछ इस तरह से ही रोहित शर्मा ने भी किया है।

Read more: जीत की लहर पर सवार भारतीय टीम के चयनकर्ता ले रहे पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाले फैसले

कारण नंबर -3

कारण नंबर -3

दरअसल, ऋषभ पंत को टीम में लाया ही गया था महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर। पंत विकेट-कीपर बल्लेबाज हैं। अपने खेल में आक्रामक हैं। युवा हैं। अगर यह टीम संयोजन में यह फिट बैठते हैं तो युवा होने के कारण टीम को अपनी सेवा लम्बे समय तक दे सकेगें। धोनी के जाने के बाद रिक्त हुए स्लॉट के लिए टीम संयोजन को एक ऐसा ही बल्लेबाज चाहिए भी जो किसी भी क्रम पर खेल सके और उसमे खेल को मोड़ने की क्षमता हो। पंत में ऐसी क्षमता है तो जरूर लेकिन अभी ऐसा करने की दक्षता वो खुद में विकसित नहीं कर सके हैं। टीम मैनेजमेंट अभी तक इस बात पर यकीन करती दिख रही है कि पंत आने वाले दिनों में धोनी के अच्छे विकल्प साबित होंगे, इसलिए उनपर दांव लगाया जा रहा है। उन्हें तरजीह भी दी जा रही है और टीम में मौके भी।

Read more: भारत के ऐसे तीन खिलाड़ी जो बन सकते हैं अगले रो-हिट (RO-HIT MAN) मैन

Story first published: Thursday, November 28, 2019, 13:51 [IST]
Other articles published on Nov 28, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X