तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 की नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर लगा था सबसे ज्यादा पैसा

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) अगले साल होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की तैयारियों के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। इस लीग के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इस साल के अंत में 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी, जहां कई खिलाड़ियों की किस्मत खुलती दिख सकती है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2019 नीलामी के लिए 82 करोड़ रुपए दिए गए थे जबकि 2020 सीजन के लिए यह राशि 85 करोड़ रुपए है। फ्रेंचाइजी टीमों को 2020 की अपनी टीमें तैयार करने के लिए 85 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास तीन करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि के अलावा पिछले सत्र की बची राशि भी होगी। अब देखना यह होगा कि किन खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होती है। वहीं अगर पिछले सीजन में बिके टाॅप 5 खिलाड़ियों की बात करें तो उनमें से 2 भारतीय रहे थे। काैन थे वो खिलाड़ी और कितना उनपर लगा पैसा, आइए जानें-

1. जयदेव उनादकट

1. जयदेव उनादकट

आईपीएल 2019 में हुई नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट रहे थे। उनाटकट को राजस्थान राॅयल्स ने 8 करोड़ 40 लाख की भारी कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था। 28 वर्षीय उनादकट का बेस प्राइस 1.50 करोड़ था। उनादकट को 2018 सीजन में राजस्थान ने ही 11.50 करोड़ में खरीदा था। वह उस समय सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज रहे थे, लेकिन 15 मैचों में सिर्फ 11 विकेट लेकर उनादकट ने सबको निराश किया जिसके कारण राजस्थान ने नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। जयदेव को राजस्थान ने काफी उम्मीदें रखते हुए टीम के साथ जोड़ा था, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जयदेव ने 11 मैच खेले लेकिन वो सिर्फ 10 विकेट ही निकाल सके। उन्होंने 10.66 की महंगी एवरेज के साथ रन लुटाए थे।

2. वरुण चक्रवर्ती

2. वरुण चक्रवर्ती

यह वो खिलाड़ी है जिसका नाम बहुत कम लोग जानते हैं। 29 वर्षीय मिस्ट्री स्पिनर वरूण का बेस प्राइस 20 लाख था लेकिन जब उनकी बोली लगी तो कीमत 42 गुना ज्यादा गई। इस अनजान खिलाड़ी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा और सबको हैरान कर दिया। वरूण ने घरेलू क्रिकेट में अपनी अच्छी पहचान बनाई थी। उन्होंने लिस्ट ए में खेले 9 मैचों में 22 विकेट लिए। उनकी अचानक इतनी बड़ी रकम से साथ बोली देख हर कोई हैरान था। फैंस को बड़ा झटका तब मिला जब वरूण सिर्फ एक ही मैच खेल सके जिसमें उन्होने 35 रन लुटाकर 1 ही विकेट लिया था। अब देखना यह बाकी है कि क्या इस बार उनपर पंजाब फिर से भरोसा जताती है या नहीं।

3. सैम कुरेन

3. सैम कुरेन

पंजाब ने इस धुआंधार ऑलराउंडरपर जो आईपीएल 2019 के लिए कीमत लगाई गई थी उसे देख सब हैरान रह गए। इंग्लैंड के 22 वर्षीय इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ था और पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख खर्च कर अपनी टीम में शामिल कर लिया। कुरेन पर उस समय पैसा बहाना भी लाजमी था क्योंकि उन्होंने तब भारत के ही खिलाफ टेस्ट में टी20 क्रिकेट की तरह परफाॅर्मेस कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कुरेन का यह पहला सीजन था। रोचक बात तब यह रही थी कि कुरेन ने तक कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी नहीं खेला है। ऐसे में पंजाब ने उनपर बड़ा दाव लगाया था। कुरेन ने 9 मैचों में 10 विकेट लिए थे। साथ ही 95 रन बनाए थे। कुरेन से जैसी उम्मीदें लगाई गईं थी वो उसपर खरे नहीं उतर सके थे।

4. कॉलिन इंग्राम

4. कॉलिन इंग्राम

साउथ अफ्रीका के 34 वर्षीय बल्लेबाज कोलिन इंग्राम सीजन 2019 के चाैथे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। कोलिन को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ 40 लाख की कीमत में खरीदा था। इनका बेस प्राइस 2 करोड़ था। कोलिन को खरीदने के लिए दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जंग दिखी। दिल्ली उन्हें खरीदने में मन शुरू से ही बना बैठा था लेकिन हैदाराबाद भी पीछे नहीं रहा, हालांकि अंत में दिल्ली ही उनपर बड़ा दांव खेल सका। उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 184 रन बनाए थे। अब 2020 में होने वाले 13वें सीजन में शायद ही दिल्ली इनपर दांव खेले।

5. कार्लोस ब्रैथवेट

5. कार्लोस ब्रैथवेट

विंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट 5वें सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स ने 5 करोड़ की कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था। ब्रैथवेट को खरीदने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने भी दिलचस्पी दिखाई थी। इनका बेस प्राइस 75 लाख था। ब्रैथवेट को 2018 के आईपीएल टूर्नामेंट में हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा था लेकिन यह ना कुछ गेंद से कमाल कर पाए थे और ना ही बल्ले से। ब्रैथवेट पर भले ही बोली बड़ी लगी थी लेकिन उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलने का माैका सिर्फ 2 बार मिला जिसमें वह 11 रन ही बना सके थे। साथ ही वो कोई विकेट निकालने में कामयाब हो सके थे। आईपीएल 2020 में क्या कोलकाता इन्हें रिटेन करती है यान नहीं।

Story first published: Wednesday, October 9, 2019, 23:12 [IST]
Other articles published on Oct 9, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X