तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

2019 के IPL में अभी कौन हैं सिक्सर किंग? आइए मिलते हैं क्रिकेट के 'पावरहाउस' हिटर्स से

By Ashok Kumar Sharma

नई दिल्ली। क्या शॉट है बॉस ? जब बल्ले के प्रहार से गेंद आसमान को चुमती दर्शकदीर्घा में गिरती है तो क्रिकेट के दीवानों के मुंह से यही निकलता है। गगनचुंबी छक्के टी-20 क्रिकेट की जान हैं। पैसावसूल मैच वही है जिसमें छक्कों की बारिश हो। स्टेडियम में दर्शकों की जो रेलमपेल होती है, वह गेंद की कुटाई- पिटाई देखने के लिए ही आती है। 2019 के आइपीएल में भी छक्कों की झड़ी लगी हुई है। अभी तक के मैचों में मुम्बई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक पारी में सबसे अधिक 10 छक्के ठोके हैं। दूसरे स्थान पर छह खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक पारी में सात-सात छक्के उड़ाए हैं। इन दमदार, शानदार विस्फोटक बल्लेबाजों में तीन वेस्टइंडीज के हैं- कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और क्रिस गेल।

तूफानी बल्लेबाजी वेस्ट इंडीज की पहचान

तूफानी बल्लेबाजी वेस्ट इंडीज की पहचान

कैरिबियन सागर के छोटे- छोटे द्वीपीय देशों को मिला कर बनी है वेस्ट इंडीज की टीम। कुदरत ने इनको जोश और ताकत की नेमत दी है। तूफान इनकी फितरत है। इंडियन प्रीमियर लीग के 12 साल हो गए। बारह साल के इस सफर में वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों ने धूम धड़ाके का खेल दिखाया है। इस साल भी उनका जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। सबसे पहले बात करते हैं छक्कों के बादशाह कीरोन पोलार्ड की।

VIDEO: धोनी से कम नहीं हैं हार्दिक पांड्या, याॅर्कर गेंद पर यूं जड़ दिया हवाई छक्का

कीरोन पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जो पारी खेली वो आतिशी बल्लेबाजी का बेजोड़ नमूना है। यह आइपीएल -2019 की सबसे आकर्षक और विस्फोटक पारी है। 31 बॉल में 83 रनों की धुआंधार पारी जिसमें पोलार्ड ने 10 करारे छक्के लगाये। विपरित परिस्तथतियों नें खेली गयी इस साल की यह सबसे लाजबाब पारी है। पोलार्ड आठवें ओवर में बैटिंग के लिए आये थे। उस समय मुम्बई को 12.2 ओवर में 142 रन बनाने थे। जीत के लिए जरूरी रन रेट 11.5 रन प्रति ओवर पहुंच गया था। यहां से पोलार्ड ने जिस तरह गेम का गेयर चेंज किया उससे मुम्बई एक बड़े लक्ष्य (198) का पीछा करते हुए जीत के कगार पर पहुंच गया। पोलार्ड ने 11.5 ओवर में अकेले 16 रन प्रतिओवर के हिसाब से रन बनाये। उन्होंने 22 गेंदों में 7 छक्के और एक चौके के साथ 50 रन बनाये। फिर अगली 9 गेदों में तीन छक्कों और दो चौकों के साथ 33 रन बनाये। इसी मैच में पंजाब के केएल राहुल ने 64 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी लेकिन पोलार्ड ने उनके शतक को फीका कर दिया। अकेले दम पर पोलार्ड ने मुम्बई को जीत दिला दी। पोलार्ड जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 194 तक पहुंच गया था। छक्का मार कर जीत दिलाने की कोशिश में वे कैच आ उट हो गए। सबसे खास बात ये रही कि पोलार्ड इस मैच में कप्तानी कर रहे थे। रोहित शर्मा इंजुरी की वजह से डग आउट में बैठे थे।

VIDEO: WWE रैसलर रोमन रेंस की पहली फिल्म का 'ट्रेलर' हुआ रिलीज, सामने आए खतरनाक 'एक्शन'

एक पारी में 7 छक्के लगाने वाले 6 बल्लेबाज

एक पारी में 7 छक्के लगाने वाले 6 बल्लेबाज

दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत, कोलकाता के नीतीश राण, सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बैरिस्टो, कोलकाता के आंद्रे रसेल, किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल, राजस्थान रॉयल्स के जेसी बटलर ने अपनी तूफानी पारियों में 7-7 छक्के लगाए हैं।

पंत की लाजवाब पारी

पंत ने 24 मार्च को मुम्बई इंडियंस के खिलाफ धुआंधार पारी खेली थी। पंत ने 27 गेदों पर 78 रन बनाये थे जिसमें 7 झन्नाटेदार चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। पंत की इस पारी के दम पर दिल्ली ने 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। पंत ने 289 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाये जो कि एक रिकॉर्ड है। पंत 13 वें ओवर में मैदान पर उतरे थे। उस समय दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 112 रन था। इसके बाद पंत ने 7 आवरों में मैच का नक्शा ही बदल दिया। उनकी बदौलत दिल्ली ने 7 ओवरों में 101 रन जोड़े। आखिरकार मुमब्ई ये मैच हार गया।

मैच के दाैरान इन ओवरों के समय धोनी करते हैं कप्तानी, कोहली ने किया खुलासा

जॉनी बेयरस्टो ने 56 गेदों पर 114 रन बनाए

जॉनी बेयरस्टो ने 56 गेदों पर 114 रन बनाए

आईपीएल के इस सीजन में बैरिस्टो का ये शतक किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है। बैरिस्टो ने 114 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। उन्होंने 260 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की । बेंगलुरू के खिलाफ इस मैच में वार्नर ने शतक लगाया था लेकिन बेयरस्टो की आतिशी पारी के सामने वार्नर फीके पड़ गए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 185 रन जोड़े जो कि टूर्नामेंट का एक नया रिकॉर्ड है। दोनों की इस बैटिंग की बदौलत हैदराबाद ने 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद ने ये मैच 118 रनों के अंतर से जीता।

विश्व कप 2019 : कप्तानी से हटाए जाने के बाद लसिथ मलिंगा ने दिए 'संन्यास' के संकेत

आंद्र रसेल, गेल, बटलर और राणा

आंद्र रसेल, गेल, बटलर और राणा

कोलकाता की तरफ से खेलने वाले वेस्ट इंडीज के आंद्रे रसेल क्रिकेट के पावर हाउस हैं। वे पिछले कई सीजन से गेंदबाजों का कत्लेआम करते रहे हैं। 5 अप्रैल को फिर रसेल ने मसल पावर दिखाया। जब बेंगलुरु की टीम ने कोहली और डिविलियर्स के अर्द्धशतकों की बदौलत 205 रनों का स्कोर खड़ा किया तो लगभग ये मान लिया गया था कि कोलकाता की टीम हार जाएगी। 16 ओवर तक कोलकाता का खेल बिखर गया था। 16 ओवर की आखिरी गेंद पर कार्तिक आउट हुए तो टीम का स्कोर था 5 विकेट पर 153 रन। रसेल जब मैदान पर आए तो कोलकाता को 26 गेंदों पर 67 रन की दरकार थी। हार तय लग रही थी। कोलकाता के खिलाड़ी भी जीत के बारे में नहीं सोच रहे थे। लेकिन रसेल ने जैसे चमत्कार कर दिया। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बेमौसम दिवाली ला दी। कोलकाता को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 30 रन चाहिए थे। 19 वां ओवर फेंकने के लिए आये दिग्गज गेंदबाज टीम साउदी की रसेल ने बखिया उधेड़ कर रख दी। साउदी के इस ओवर में रसेल ने चार छक्के और एक चौका ठोक कर स्कोर को बराबर कर दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए एक रन बनाने थे जो कि आसानी से बन गए। रसेल ने मात्र 13 गेदों पर नाबाद 48 रन कूट डाले थे। इसके अलावा पंजाब के क्रिस गेल ने मुम्बई के खिलाफ 36 गेदों मे 63 रन बनाये थे जिसमें 7 छक्के लगाये थे। कोलकाता के नीतीश राणा ने पंजाब के खिलाफ 34 गेदों पर 63 रन बनाये थे जिसमें 7 छक्के शामिल थे। राजस्थान के बटलर ने मुम्बई के खिलाफ 43 गेदों में 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी जिसमें 7 छक्के मारे थे।

Story first published: Friday, April 19, 2019, 17:05 [IST]
Other articles published on Apr 19, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X