तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019 : इस खिलाड़ी की आखिरकार किस्मत दे गई साथ, 22 मई को जाएंगे इंग्लैंड

नई दिल्ली। हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो आईसीसी विश्व कप(ICC World Cup) का हिस्सा बने। सपना हो भी क्यों ना, आखिर 4 साल बाद इस बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को अपनी पहचान चार गुना बढ़ाने का माैका जो मिलता है। इंग्लैंड एंड वेल्स में होने जा रहे वनडे फाॅर्मेट के विश्व कप के लिए सभी 10 टीमें तैयार हो चुकी हैं। काैन खिलाड़ी जाएगा और काैन नहीं, यह भी लगभग तय हो चुका है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) में अभी भी अंतिम 15 खिलाड़ियों की अटकलें जारी थीं। 22 मई को भारतीय टीम रवाना होगी, लेकिन इसके पहले आईपीएल के दाैरान केदार जाधव(Kedar Jadhav) चोटिल हो गए और नई चर्चा शुरू हो गई कि उनके फिट नहीं होने पर अंबाती रायडू(Ambati Rayudu) जाएंगे या फिर अक्षर पटेल(Axar Patel।

वर्ल्ड कप 2019 : मशहूर ज्योतिष की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल मैचवर्ल्ड कप 2019 : मशहूर ज्योतिष की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल मैच

इस खिलाड़ी की अंत में किस्मत दे गई साथ

इस खिलाड़ी की अंत में किस्मत दे गई साथ

जाधव चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे लेकिन लीग के अंतिम मैच में वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कंधे में चोट खा बैठे। उन्हें तुरंत बाहर जाना पड़ा और भारतीय खेमे में टेंशन पड़ गई कि कहीं विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले उनकी चोट गंभीर रूप ना धारण कर ले। चोट खाने के बाद वह प्लेआफ के मैच भी नहीं खेल सके। इससे टीम मैनजमेंट की चिंता भी आैर बढ़ गई। लेकिन अब अंत में केदार की किस्मत साथ दे गई है। भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम इंडिया के काफी अहम खिलाड़ी माने जाने वाले केदार जाधव पूरी तरह से फिट घोषित कर दिए गए हैं। लिहाजा अब जाधव 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली भारतीय टीम के साथ होंगे।

बोर्ड को साैंपी गई रिपोर्ट

बोर्ड को साैंपी गई रिपोर्ट

ऑलराउंडर केदार जाधव को वर्ल्ड कप के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने उनकी फिटनेस रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है। जाधव उनकी निगरानी में चोट से उबरने का प्रयास कर रहे थे। मुंबई में हुए फिटनेस टेस्ट को उन्होंने पास कर लिया। जाधव और फरहार्ट कई दिनों से मुंबई में मौजूद थे। इस दौरान मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में फिटनेस की समस्या पर काम कर रहे थे। यहीं पर जाधव का फिटनेस टेस्ट भी हुआ।

वर्ल्ड कप 2019 : चाैथे नंबर पर खेलने को तैयार है यह बल्लेबाज, कोच पर छोड़ा आखिरी फैसला

कट गया रायडू, पटेल का पत्ता

कट गया रायडू, पटेल का पत्ता

जाधव के फिट घोषित होते ही अंबाती रायडू और अक्षर पटेल का भी पत्ता कट गया है। बता दें कि जाधव अगर फिट घोषित नहीं होते तो उनकी जगह इन दोनों क्रिकेटरों में से किसी एक को चुनने की मांग उठी थी। वहीं बोर्ड के एक अधिकारी ने भी सूत्रों के हवाले से कहा था, "चयनकर्ता ने वर्ल्ड कप के लिए पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के तौर पर रखा है। जाधव एक बल्लेबाज हैं, इसलिए सेलेक्टर्स उनकी जगह अंबाती रायडू और अक्षर पटेल में से किसी एक को टीम में शामिल कर सकते हैं। दोनों जाधव की तरह पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं।" रायडू ने आईपीएल में 17 मैच में 23.50 की औसत से 282 रन बनाए थे। उन्हें वर्ल्ड कप टीम में खराब फॉर्म के कारण शामिल नहीं किया गया था। रायडू की जगह विजय शंकर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था।

Story first published: Saturday, May 18, 2019, 13:14 [IST]
Other articles published on May 18, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X