तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शाहिद अफरीदी ने बताया क्रिकेट में कौन है सबसे घमंडी खिलाड़ी, कई बार हो चुकी है भिड़ंत

नई दिल्ली। क्रिकेट का मैदान हो या फिर खेल का कोई भी प्रारूप जो प्रतिद्वंदिता भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलती है वो शायद ही किन्ही और दो देशों के बीच देखने को मिले। आजादी के बाद से जब से भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर भिड़ंत हुई तो एक अलग ही हाई वोल्टेज शो देखने को मिलता था। कई बार मैदान पर खिलाड़ियों को एक-दूसरे से उलझते हुए भी देखा गया। भारत और पाकिस्तान के बीच 2000 के बाद जब भी मैच हुआ तो अक्सर 2 खिलाड़ी आपस में भिड़ते नजर आते थे, एक थे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर, जिनके बीच अक्सर टकराव की खबरें आती रहती थी।

और पढ़ें: अगर डालमिया नहीं होते तो खत्म हो जाता शोएब अख्तर का करियर, पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष का खुलासा

हालांकि मैदान पर शुरु हुआ यह टकराव आज भी खत्म नहीं हुआ है और सोशल मीडिया पर अक्सर यह खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते हैं। विवादित बयानों के लिये मशहूर शाहिद अफरीद ने पिछले साल अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' प्रकाशित की थी। इस किताब में शाहिद अफरीदी ने कई विवादित बातों का खुलास किया है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई थी। वहीं एक बार फिर से यह किताब चर्चा में है और एक बार फिर से विवाद के बढ़ने के चांस हैं।

और पढ़ें: खुलासा: कराची किंग्स के मालिक ने बताया कैसे एक खिलाड़ी की वजह से टला PSL 2020

इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सबसे घमंडी क्रिकेटर

इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सबसे घमंडी क्रिकेटर

शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में गौतम गंभीर को लेकर कई तरह की टिप्पणीयां की है जिसमें से एक के दौरान उन्होंने गौतम गंभीर को क्रिकेट में सबसे घमंडी क्रिकेटर भी करार दे दिया।

शाहिद अफरीदी ने लिखा,' अपने करियर के दौरान मुझे कई खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने को मिला लेकिन 2 खिलाड़ी ऐसे थे जिनके खिलाफ खेलना काफी पसंद था। एक शेन वॉर्न तो दूसरे गौतम गंभीर। जहां शेन वॉर्न के साथ प्रोफेशनल कॉम्पिटीशन था तो गंभीर के साथ पर्सनल। यह दोनों ही खिलाड़ी स्लेजिंग करने में माहिर थे लेकिन गंभीर के अनूठा केस था। मेरी नजर में वह सबसे घमंडी क्रिकेटर है जिसमें ऐटीट्यूड की समस्या काफी ज्यादा थी।'

गंभीर के पास नहीं है खुद का कोई कैरेक्टर

गंभीर के पास नहीं है खुद का कोई कैरेक्टर

इस किताब में शाहिद अफरीदी को लेकर कई बातें कहीं है, जिसमें से एक यह भी थी जहां पर उन्होंने दावा किया था कि गंभीर के पास कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है और वह सिर्फ बेवजह का घमंड लिये घूमते हैं।

उन्होंने लिखा.' गौतम गंभीर की सबसे बड़ी समस्या उनका घमंड रहा है। मुझे क्रिकेट जैसे महान खेल में उनके जैसा कैरेक्टर आज तक नहीं मिला, जिसका न तो कोई व्यक्तिव है और न ही कोई बड़ा रिकॉर्ड। अगर पास है तो बस ढेर सारा घमंड। वह समझता है कि उसमें डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बॉन्ड जैसी दोनों शख्सियतों की काबिलियत है।'

मैदान पर फूंटी आंख नहीं सुहाते थे युवी-हरभजन

मैदान पर फूंटी आंख नहीं सुहाते थे युवी-हरभजन

शाहिद अफरीदी ने इस किताब में न सिर्फ गौतम गंभीर बल्कि कई भारतीय खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय रखी, जिसमें दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह , हरभजन सिंह और अजय जडेजा का नाम भी शामिल है। यूं तो अफरीदी ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए इन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया लेकिन यह भी साफ कि मैच के दौरान मैदान पर उन्हें युवी-हरभजन को देखना फूटी आंख नहीं सुहाता था।

उन्होंने लिखा,' युवराज सिंह और हरभजन सिंह के रूप में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी मेरे अच्छे दोस्त बने। यूं तो मैदान के बाहर हमने काफी वक्त एक-दूसरे के साथ बिताया है। लेकिन मैदान पर हम में कोई भी किसी को फूटी आंख नहीं सुहाता था।'

फैन्स ने अफरीदी को किया ट्रोल

फैन्स ने अफरीदी को किया ट्रोल

इस किताब में गौतम गंभीर के रिकॉर्ड्स पर सवाल उठाने वाले शाहिद अफरीदी को सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स के ट्रोल का सामना करना पड़ा। लोगों ने अफरीदी को याद दिलाते हुए कहा गौतम गंभीर ने भारत को 2 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी जबकि अफरीदी के नाम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट को जिताने में योगदान देने के लिये नहीं जाना जाता है।

उल्लेखनीय है कि साल 2007 के टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले ने गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ 75 रनों की अहम पारी खेली थी जिससे भारत को जीतने में मदद मिली थी और फिर 2011 वनडे विश्व कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ भी 97 रनों की पारी खेलकर टीम को खिताब जिताया था।

Story first published: Saturday, April 18, 2020, 14:34 [IST]
Other articles published on Apr 18, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X