तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Tokyo पैरालिम्पिक्स में भारत भेजेगा 7 सदस्यीय बैडमिंटन टीम, यथिराज-मनोज प्रभाकर ने किया क्वालिफाई

नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक्स में पहली बार भारत की पैरा बैडमिंटन टीम हिस्सा लेने वाली है। अगले महीने से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व बैडमिंटन संघ ने 7 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है जिसके तहत ओलंपिक समिति ने देश के लिये दो टीम का कोटा दिया है। भारतीय टीम के पैरा शटलर सुहास एल यथिराज को मेन्स सिंग्ल्स एसएल4 और मनोज सरकार को एसएल3 के तहत मेन्स सिंग्लस में जगह दी गई है। वह प्रमोद भगत के साथ विश्व की नंबर 1 टीम का हिस्सा बनेंगे।

पैरा ओलंपिक की बैडमिंटन टीम में दो पैरा शटलर के शामिल होने से भारत के मेन्स सिंग्लस की कैटेगरी में 2 पदक जीतने के मौके बढ़ गये हैं। भारत की ओर से भगत और तरुण ढिल्लों पहले एसएल3 और एसएल4 का हिस्सा बनेंगे।

और पढ़ें: '13 साल बीत चुके हैं T20 World Cup जीते, अब आगे बढ़ने की दरकार', गंभीर ने सुनाई विराट सेना को दो टूक

भारतीय बैडमिंटन टीम के चीफ नेशनल कोच गौरव खन्ना ने कहा,'टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 की टीम में मजबूत खिलाड़ी होना काफी शानदार है। अंतर्राष्ट्रीय इवेंटस में भारतीय पैरा शटलर्स काफी शानदार कर रहे हैं फिर चाहे वो एशियन पैरा गेम्स हो या फिर वर्ल्ड चैम्पियनशिप, अब पैरालम्पिक्स में उनके पास अच्छा करने का मौका है। भारत की ओर से एसएल3 और एसएल4 कैटेगरी में दो-दो मजबूत खिलाड़ियों का होना अच्छा है, इससे हमारे पदक जीतने के आसार बढ़ जायेंगे। हमें उम्मीद है कि गोल्ड और सिल्वर कैटेगरी में हम पदक जीतने में सफल रहेंगे। हालांकि हमें थोड़ी सी निराशा है कि हमारे ज्यादा खिलाड़ी ओलंपिक में क्वालिफाई नहीं कर पाये।'

इस मौके को लेकर यूपी के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पैरालंपिक्स का हिस्सा बनने वाले यथिराज ने कहा कि वो काफी आत्म-विश्वास से भरे हैं कि उनकी टीम टोक्यो 2020 में पदक हासिल करने में कामयाब रहेगी। उन्होंने कहा कि महामारी के इस मुश्किल दौर में अपनी ट्रेनिंग पर फोकस करना मुश्किल हो जाता है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि टोक्यो 2020 में हम पदक जीतने में कामयाब रहेंगे।

और पढ़ें: IND vs SL: कुलदीप-चहल नहीं बल्कि इस स्पिनर को देखने को बेकरार हैं लक्ष्मण शिवरामकृष्णनन, जानें क्यों

वहीं पर सरकार ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि पैरालंपिक्स में क्वालिफाई करने से उनका सपना पूरा हो गया है। लोगों को पदक जीतने को लेकर मुझसे काफी उम्मीदें हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं उन पर खरा उतरूंगा। मेरा उद्देश्य है कि मैं पोडियम पर फिनिश करूं और देश के लिये गोल्ड मेडल जीत कर ला सकूं।

भारत की बैडमिंटन टीम:

मेन्स सिंग्लस: प्रमोद भगत (SL3), मनोज सरकार (SL3), तरुण ढिल्लों (SL4), सुहास एल यथिराज (SL4), कृष्णा नागर (SH6)

विमेन्स डबल्स: पारुल परमार और पलक कोहली (SL3-SU5)

Story first published: Saturday, July 17, 2021, 0:36 [IST]
Other articles published on Jul 17, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X