तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्रिकेट के 10 धुरंधर खिलाड़ी जो साल 2020 में दे सकते हैं खेल को विदाई

नई दिल्ली: इस साल वर्ल्ड कप होने के चलते कई महान क्रिकेटरों ने इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को अपनी विदाई की भी मंजिल के तौर पर चुना था। विश्व कप जैसे महाकुंभ के बाद कई दिग्गजों के संन्यास की घोषणा भले ही अचानक होती है लेकिन उसके पीछे की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी होती है। इस साल विश्व कप गुजर चुका है और कई दिग्गजों की विदाई हो चुकी है। हालांकि अच्छी बात यह है कि अभी भी हमारे बीच कई महान खिलाड़ी मौजूद हैं जो क्रिकेट के किसी ना किसी फार्मेट में सक्रिय हैं।

लेकिन अगले साल क्या वे पूरी तरह से ऐसे ही सक्रिय रहेंगे, इसका जवाब हां में होना बहुत कठिन होगा। ये साल बीत रहा है और नया साल आ रहा है, ऐसे में आइए देखते हैं कि साल 2020 में क्रिकेट से किन दिग्गजों के संन्यास की घोषणा देखने को मिल सकती है-

10- मशरफे मुर्तजा

10- मशरफे मुर्तजा

मुर्तजा निश्चित तौर पर एक ऐसे नाम हैं जो अगले साल तक संन्यास की घोषणा कर देंगे। मशरफे पहले से ही टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलते हैं। उन्होंने विश्व कप 2019 में बांग्लादेश की टीम की कप्तानी की थी और उसके बाद से इस साल कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वे अब तक 217 वनडे मैच खेल चुके हैं। उनको हाल ही में बीपीएल में ढाका पलटून का कप्तान बनाया गया है। मुर्तजा फिलहाल 36 साल के हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की दशक की बेस्ट ODI टीम, धोनी को मिली कमान

9- शॉन मार्श

9- शॉन मार्श

देखने में अपेक्षाकृत युवा लगने वाला यह लो-प्रोफाइल कंगारू खिलाड़ी अगले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले संभावित खिलाड़ियों की मुख्य सूची में शामिल है। मार्श ने कंगारू टीम के लिए अंतिम टेस्ट साल 2019 की शुरूआत में भारत के खिलाफ खेला था। जबकि विश्व कप के बाद से उन्होंने कंगारू टीम के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है तो वहीं अगले टी-20 विश्व कप को देखते हुए भी उनके पास कोई चांस नहीं है क्योंकि वे पहले ही समीकरण से बाहर दिखाई दे रहे हैं। उनका अंतिम टी-20 आई मैच भारत के खिलाफ था जो उन्होंने साल 2106 में खेला था। ऐसे में 36 साल का यह बल्लेबाज भी अपने संन्यास की घोषणा करके किसी को नहीं चौंकाएगा।

8- मोहम्मद हफीज

8- मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान का 39 साल का यह ऑलराउंडर आजकल अपनी टीम में युवाओं को जगह देने के लिए बाहर चल रहा है। ऐसे में हफीज बाकी देशों में टी-20 लीग में सक्रिय हैं। फिलहाल ताजा मामले में उनको एक झटका है और गेंदबाजी एक्शन के चलते ईसीबी ने अपने सभी मैचों में उनकी बॉलिंग को बैन कर दिया है। हफीज ने विश्व कप के बाद से पाकिस्तान के लिए कोई मैच नहीं खेला है। इस ऑलराउंडर के लिए पाक की टी20 टीम में जगह बन सकती है लेकिन यह सब मिस्बाह उल हक एंड मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा कि वह हफीज को अपनी योजनाओं में कितना लंबा फिट करते हैं। अगले साल तक हफीज 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनका संन्यास लेना तय है।

कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं होगा बांग्लादेश में एशियाई इलेवन का हिस्सा: BCCI

7. फाफ डु प्लेसिस

7. फाफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद फाफ डु प्लेसिस के कंधों से अगले साल होने जा रहे टी-20 विश्व कप की जिम्मेदारी हटा दी है और क्विंटन डि कॉक को कप्तान नियुक्त किया है। फाफ टेस्ट क्रिकेट में अभी कप्तान के तौर पर खेलते हैं। डु प्लेसिस की उम्र बहुत ज्यादा नहीं है और वे एक बल्लेबाज भी हैं जिसके चलते उनके पास अभी दो साल की और क्रिकेट बाकी रह जाती है लेकिन जिस तेजी के साथ अफ्रीका क्रिकेट का पतन हुआ है उसके साथ ही फाफ की बैटिंग और कप्तानी भी पहले जैसे धारधार नहीं रह गई है। इन सब फैक्टर को देखते हुए अगर यह 35 साल का बल्लेबाज अगले साल रिटायरमेंट की घोषणा कर दे तो हैरानी नहीं होगी।

6. लसिथ मलिंगा

6. लसिथ मलिंगा

विश्व कप 2019 के बाद संन्यास लेने वाले धुरंधरों में मलिंगा का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने लंका में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद अपने वनडे इंटरनेशनल करियर पर विराम की घोषणा कर दी थी। मलिंगा फिलहाल टी-20 क्रिकेट में सक्रिय हैं और उन्होंने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टी-20 सीरीज में भाग लिया था। मलिंगा इस समय 36 साल के हैं और चोटों के बाद उनके पहले जैसी गति नहीं रह गई है। ऐसे में वे एक साल और अपने अनुभव से श्रीलंका क्रिकेट को फायदा दे सकते हैं और अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद निश्चित तौर पर क्रिकेट से विदाई ले सकते हैं।

पंत ने धोनी और दोस्तों के साथ दुबई में मनाया क्रिसमस, देखें VIDEO

5. क्रिस गेल

5. क्रिस गेल

40 साल से ऊपर का हो चुका यह कैरेबियाई धुरंधर अब किसी भी समय इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की दहलीज पर पहुंच चुका है। गेल ने इसकी बानगी हाल में ही तब दिखाई थी जब भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान गेल ने खुद को अनुपलब्ध करार देते हुए क्रिकेट से एक ब्रेक ले लिया था। इतना ही नहीं उन्होंने बीपीएल से भी अपना नाम वापस ले लिया था। 400 टी-20 मैच खेल चुका ये खिलाड़ी इस समय वनडे और टी-20 क्रिकेट में सक्रिय है और इस साल विश्व कप के बाद उनके संन्यास की चर्चा तब जोरों पर थी जब उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लिया था। लेकिन गेल ने उसके बाद सबको चौंकाते हुए संन्यास की बात पलट दी थी।

4. रॉस टेलर

4. रॉस टेलर

टेलर को इस दशक में वनडे क्रिकेट में चोटी का बल्लेबाज माना गया है। लगभग 36 का होने जा रहा ये मध्यक्रम का कीवी बल्लेबाज अपने 100 टेस्ट मैच खेलने से केवल 3 टेस्ट दूर खड़ा है। टेलर का खेल अभी भी टी-20 लीग के हिसाब से शानदार है। ऐसे में उनकी भी नजर अगले साल होने वाले विश्व कप पर टिकी होगी जिसमें प्रदर्शन करके वे कीवी टीम को विजयी विदाई देना चाहेंगे।

ये हैं क्रिकेट की बाइबल विजडन के दशक के 5 सबसे बड़े क्रिकेट खिलाड़ी

3. जेम्स एंडरसन

3. जेम्स एंडरसन

महान अंग्रेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम डेल स्टेन के बाद आधुनिक पेस दिग्गजों में शुमार है। टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट और मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाने वाला यह गेंदबाज पिछले कुछ समय से चोटों से परेशान रहा है। हालांकि एंडरसन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी की है लेकिन लाल गेंद क्रिकेट की जबरदस्त मेहनत को देखते हुए इस बात के आसार बहुत कम है कि एंडरसन की लगातार बढ़ती हुई साल 2020 के बाद भी उनका साथ देगी। ऐसे में यह 37 साल का गेंदबाज 600 विकेट के रिकॉर्ड तक पहुंचने के बाद टेस्ट को अंतिम विदाई दे सकता है। फिलहाल उनके नाम रिकॉर्ड 575 टेस्ट विकेट हैं। एंडरसन पहले से ही टी-20 और वनडे क्रिकेट नहीं खेलते हैं।

2. डेल स्टेन

2. डेल स्टेन

स्टेन इस दशक में विजडन में शामिल दशक के 5 क्रिकेटर्स में शुमार हैं। स्टेन को चैम्पियनों का भी चैम्पियन माना जाता है जिसने टेस्ट क्रिकेट को गेंदबाजी के दम पर जिंदा रखने में अतुलनीय योगदान दिया है। स्टेन ने विश्व कप 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वे वनडे और टी-20 क्रिकेट में सक्रिय हैं। हालांकि उनका चयन अब प्रोटियाज क्रिकेट बोर्ड के हवाले है जिनमें हाल-फिलहाल में भारी बदलाव हुआ है।

ICC ने पूछा इस दशक के सबसे पसंदीदा कप्तान का नाम, फैंस ने दिया एक ही जवाब

स्टेन को आईपीएल नीलामी के दौरान आरसीबी ने खरीदा है। यानी स्टेन के भारतीय फैंस के लिए यह अच्छी खबर है कि वे अपने पसंदीदा गेंदबाज को खेलते हुए देखेंगे। स्टेन 36 साल से ऊपर के हैं और अगले साल टी-20 विश्व कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना उनके लिए अच्छा मंच हो सकता है।

1. महेंद्र सिंह धोनी

1. महेंद्र सिंह धोनी

ये साल धोनी के लिए बहुत शांत तरीके से गुजरा लेकिन धोनी को लेकर बनने वाली खबरों के लिहाज से बड़ा रहस्यमयी रहा। धोनी विश्व कप में खेलने के बाद से टीम इंडिया से गायब हो गए और उन्होंने ऐसा अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया जो किसी को नहीं पता कब टूटेगा। धोनी अब आईपीएल 2020 में खेलते हुए नजर आएंगे जहां वे एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे। धोनी अभी आईपीएल में आगे भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं लेकिन इस 38 साल के खिलाड़ी को जानने वाले लोग मानते हैं कि साल 2020 धोनी के इंटरनेशनल करियर का अंतिम साल साबित होगा।

हालांकि धोनी अगले साल विश्व कप टी-20 में शिरकत जरूर करना चाहेंगे। अगर भारत इस कप को जीतने में सफल रहता है यह धोनी के लिए सपनों सरीखी विदाई होगी और इसके वे हकदार भी हैं।

Story first published: Thursday, December 26, 2019, 15:32 [IST]
Other articles published on Dec 26, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X