तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'साजिश का हिस्सा तो नहीं बना न्यूजीलैंड', दौरा रद्द करने पर भड़के पाकिस्तानी खिलाड़ी

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार से खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का मैच पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाना था लेकिन कीवी टीम ने टॉस से कुछ देर पहले ही दौरा रद्द कर वापस देश लौटने का फैसला किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए दौरे को रद्द करने का फैसला किया और एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बारे में जानकारी दी। वहीं कीवी टीम के ऐसा करने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका लगा है और उसने इसे कीवी बोर्ड की ओर से लिया गया एकतरफा फैसला बताया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कीवी टीम के इस फैसले को स्वार्थी बताते हुए कहा कि उन्होंने एक अफवाह के चलते यह फैसला लिया जबकि हमारे यहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे।

और पढ़ें: 'मेरे पास है टेस्ट मैच का गेम', ग्लेन मैक्सवेल को एशेज से पहले टीम में लौटने का भरोसा

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में बात कर सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया लेकिन इसके बावजूद कीवी टीम ने दौरे को रद्द करने का ही फैसला लिया। उल्लेखनीय है कि कीवी टीम के इस फैसले से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों समेत मौजूदा प्लेयर्स ने नाराजगी जताई है और दावा किया है कि पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को न पनपने की साजिश की जा रही है जबकि पाकिस्तान के पास सबसे सुरक्षित एजेंसी है और उनका देश सबसे सुरक्षित देशों में है।

और पढ़ें: PAK vs NZ: पीएम के मनाने पर भी सीरीज के लिये नहीं माना न्यूजीलैंड, अब ICC के पास जायेगा पीसीबी

कीवी टीम ने हर कोशिश को किया नजरअंदाज

कीवी टीम ने हर कोशिश को किया नजरअंदाज

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रद्द हुए इस दौरे से पाकिस्तानी खिलाड़ियों में खासा नाराजगी देखने मिल रही है। इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अहमद शहजाद ने ट्विटर पर लिखा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और सरकार के दौरे को रद्द करने का फैसला दिल तोड़ने वाला है जो कि पीसीबी के लिये काफी जरूरी था। हमारे पीएम ने खुद फोन कर सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली लेकिन उसके बावजूद न्यूजीलैंड सरकार नहीं मानी। कीवी टीम ने पाकिस्तान की ओर से की गई गई हर कोशिश को नजरअंदाज किया। क्या वाकई में उन्हें सुरक्षा का खतरा था या फिर यहां पर कुछ और कोशिश की जा रही है।

क्रिकेट के लिये सबसे सुरक्षित है पाकिस्तान

क्रिकेट के लिये सबसे सुरक्षित है पाकिस्तान

वहीं पाकिस्तान के एक अन्य खिलाड़ी फखर जमान ने भी दौरे के कैंसिल होने को लेकर अपनी राय रखी है और लिखा कि पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति काफी शानदार और संतोषजनक है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम के अद्भुत स्तर की सुरक्षा थी। हर तरह के आश्वासन और संतोषजनक वादे के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी मिनट में दौरे को कैंसिल करने का फैसला किया जो कि न्यूजीलैंड की टीम तरफ से लिया गया बेहद खराब फैसला है। पाकिस्तान के पास क्रिकेट के लिये सबसे सुरक्षित माहौल है।

फैन्स के चेहरे पर खुशियां ला सकती थी यह सीरीज

फैन्स के चेहरे पर खुशियां ला सकती थी यह सीरीज

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए लिखा कि वो सीरीज के अचानक स्थगित हो जाने के फैसले से काफी निराश हैं क्योंकि इस सीरीज के जरिये लाखों पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स के चेहरों पर मुस्कान आ सकती थी। मुझे हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियों की ताकत और क्षमता पर पूरा भरोसा है। वह हमारे देश का गर्व हैं और हमेशा रहेंगी। पाकिस्तान जिंदाबाद।

साजिश का हिस्सा तो नहीं बना न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड

साजिश का हिस्सा तो नहीं बना न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड

वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को लताड़ लगाते हुए कहा कि जिस तरह से कीवी बोर्ड ने यह फैसला लिया है उससे साजिश की बू आ रही है।

उन्होंने लिखा,'एक अफवाह भरी कॉल के चलते आप पूरा दौरा स्थगित करके चले जाते हैं, जबकि पीएम की ओर से आश्वासन दिये जाने के बावजूद आप पर कोई असर नहीं पड़ता है। क्या आपको अपने फैसले का असर पता है। मुझे कुछ विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि मैदान पर मौजूद सुरक्षा सलाहकार टीम के लिये किये गये इंतजामात से खुश थे। ऑकलैंड में मौजूद कोई क्रिकेट से जुड़ा व्यक्ति मुझे बता सकता है कि असल में किसने दौरा रद्द करने का फैसला किया है।'

Story first published: Friday, September 17, 2021, 21:30 [IST]
Other articles published on Sep 17, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X