तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ये हैं वो 2 कप्तान, जिन्होंने विश्व कप फाइनल में शतक लगाकर टीम को बनाया चैंपियन

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा): आईसीसी विश्व कप(ICC World Cup) का जब 12वां टूर्नामेंट इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होगा तो भाग ले रहीं सभी 10 टीमों के कप्तानों पर अहम रोल निभाने की जिम्मेदारी शुरू हो जाएगी। कप्तान का रोल केवल मैदान पर फिल्डिंग सजाना ही नहीं बल्कि बल्ले से भी काफी अहम रहता है। जब टीम का बल्लेबाजी क्रम बिखरता है तो खुद कप्तान को क्रीज पर उतरकर मोर्चा संभालना पड़ता है। 30 जून से शुरू हो रहे विश्व कप(World Cup 2019) में भी कप्तानों की बल्लेबाजी पर नजरें रहेंगी कि वो खुद कितना दम दिखाते हैं। इतिहास कहता है कि जब फाइनल में कप्तान का बल्ला चला तो टीम चैंपियन बनी हैं। आज हम आपको बताएंगे उन दो कप्तानों के बारे में जिन्होंने विश्व कप के फाइनल में शतक लगाकर टीम को चैंपियन बनाया।

गाैतम गंभीर पर फिर बरसे शाहिद अफरीदी, कहा- उसे वोट दे दिए जिसे अकल नहीं है, देखें VIDEOगाैतम गंभीर पर फिर बरसे शाहिद अफरीदी, कहा- उसे वोट दे दिए जिसे अकल नहीं है, देखें VIDEO

1. क्लाइव लॉयड

1. क्लाइव लॉयड

विंडीज के क्लाइव लॉयड पहले ऐसे कप्तान बने थे जिन्होंने फाइनल में बताैर कप्तान शतक लगाकर टीम को विश्व कप का खिताब दिलाया हो। 1975 में हुए पहले विश्व कप दाैरान विंडीज का फाइनल में आस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में लाॅयड ने 85 गेंदों में 102 रन बनाए थे, जिसमें 12 चाैके व 2 छक्के शामिल रहे थे। विंडीज टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा था। टीम के 3 विकेट 50 रनों पर गिर गए कि तभी लाॅयड ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 8 विकेट पर 291 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। जवाब में आस्ट्रेलिया 274 रनों पर ढेर हो गई आैर लाॅयड के शतक की बदाैलत विंडीज ने 17 रनों से मैच जीतकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था।

2. रिकी पोंटिंग

2. रिकी पोंटिंग

दूसरी बार यह अद्भुत काम किया है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने। पोंटिंग दूसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने फाइलन में शतक लगाकर टीम को चैंपियन बनाया। विश्व कप 2003 में रिकी पोंटिंग ने शतक जमाकर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। भारत के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में रिकी पोंटिंग ने 121 गेंदों में नाबाद 140 रनों की पारी खेल कर भारत के सामने 360 रनों का लक्ष्य रखा। रिकी पोंटिंग ने इस मैच में धीमी शुरूआत करने के बाद आक्रामक रूख अपनाया। एक बार उन्होंने चौके छक्के लगाने का सिलसिला शुरू किया वो 50 ओवर के बाद ही रूका। उनकी पारी में चाैके 4 तो छक्के 8 शामिल रहे थे। जवाब में भारत 234 रनों पर ढेर होकर 125 रनों से हार गया था। रिकी पोंटिंग को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच खिताब दिया गया।

महेला जयवर्धने को श्रीलंका टीम से हुई नफरत, इस खिलाड़ी पर लगा राजनीति करने का आरोप

अब काैन कर सकता है ये कमाल

अब काैन कर सकता है ये कमाल

देखना अब यह बाकी है कि इस बार के विश्व कप फाइनल में काैन सा कप्तान यह काम दोहरा सकता। भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया के ऐसे दिग्गज कप्तान हैं जो अगर फाइनल खेलते हैं तो टीम को शतक लगाकर खिताब दिला सकते हैं। हालांकि 2011 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी के पास भी ऐसा करिश्मा करने का माैका था लेकिन उन्होंने नाबाद 91 रनों की पारी खेल टीम को खिताब दिलाया था। इस बार विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।

Story first published: Monday, May 27, 2019, 13:08 [IST]
Other articles published on May 27, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X