तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

U19 World Cup: 15 गेंद में 5 विकेट झटक ऑस्ट्रेलिया से छीनी जीत, सेमीफाइलन में पहुंचा भारत

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में जारी अंडर-19 विश्व कप में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये क्वार्टर फाइनल में खिताब बचाने उतरी भारतीय टीम ने कंगारुओं को 74 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। विश्व कप में खेले गये इस क्वार्टर फाइनल मैच में भारत को जीत दिलाने का श्रेय उसकी गेंदबाजी और निचले क्रम की बल्लेबाजी को जाता है।

और पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने बताया पंत से क्यों बेहतर हैं केएल राहुल, जमकर की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के न्यौते पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 233 रन बनाये जिसका पीछा करने उतरी कंगारू टीम 43.3 ओवर्स में 159 रन ही बना पाई। भारत के लिये कार्तिक त्यागी ने 4 और आकाश सिंह ने 3 विकेट हासिल किये।

और पढ़ें: शोएब अख्तर ने 'विराट सेना' को बताया बेरहम, अब सिर्फ आउट ही नहीं डरा कर मारते हैं पेसर्स

यशस्वी जायसवाल चले लेकिन मध्यक्रम ने किया निराश

यशस्वी जायसवाल चले लेकिन मध्यक्रम ने किया निराश

दक्षिण अफ्रीका के सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गये इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। हालांकि कंगारु गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। भारत के लिये सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली। जबकि उनके सलामी जोड़ीदार दिव्यांश सक्सेना सिर्फ 14 रन ही बना सके। भारत को पहला झटका 35 रन के स्कोर पर लगा जिसके बाद भारतीय टीम संभल नहीं पायी और तिलक वर्मा (2), कप्तान प्रियम गर्ग (5), ध्रुव जुरेल (15) के लगातार विकेट खोती चली गई।

इनके बाद दूसरे छोर पर टिके यशस्वी जायसवाल भी 102 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गये, उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 2 छक्के भी लगाये।

निचले क्रम में अंकोलेकर ने संभाला, भारत ने बनाये 233 रन

भारतीय टीम के मध्य क्रम की निराशा के बाद निचले क्रम ने पारी को संभाला और किसी तरह टीम को 200 का आंकड़ा पार कराने में अहम भूमिका निभाई, जिसमें अर्थल अंकोलेकर के नाबाद 55 रनों ने बेहद अहम रोल निभाया।

अंत में सिद्देश वीर 25, और रवि बिश्नोई ने जुझारूपन दिखाते हुए अर्थव का साथ दिया और टीम को टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। अर्थव ने 54 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। मौजूदा विजेता भारत निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 233 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए कोरे कैली और टॉड मर्फी ने दो-दो विकेट लिए। मैथ्यू विलियंस, कोनोर सुली ने एक-एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की भी रही खराब शुरुआत, 17 रन पर खो दिये थे 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की भी रही खराब शुरुआत, 17 रन पर खो दिये थे 4 विकेट

भारत की ही तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम की भी खराब शुरुआत रही, कार्तिक त्यागी ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहली ही गेंद पर फ्रेजर मैकगर्क रन आउट हो गए। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला चल पड़ा। त्यागी ने कप्तान मैकेंजी हार्वी को चार के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद लेचिन हार्नी भी खाता खोले बिना आउट हो गए। 17 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे।

फनिंग ने संभाली पारी, कार्तिक त्यागी -आकाश सिंह ने भारत को दिलाई जीत

इसके बाद ओपनर सैम फनिंग ने पैट्रिक रोव के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को सहारा दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। रोव 21 रन बनाकर त्यागी का चौथा शिकार बने।

लियाम स्कॉट और फनिंग ने छठे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को जिंदा रखा। रवि बिश्नोई ने स्कॉट को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। स्कॉट ने 35 रन बनाए। फनिंग ने एक छोर संभाले रखा लेकिन रनरेट का दबाव बढ़ता गया। उन्होंने 127 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली।

आकाश सिंह ने फनिंग को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को लगभग समाप्त कर दिया। अंतिम दोनों विकेट भी आकाश ने लिए। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान से भी हो सकता है।

Story first published: Thursday, January 30, 2020, 12:12 [IST]
Other articles published on Jan 30, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X