तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO : पिता की याद में रो पड़े क्रुणाल पांड्या, बीच में छोड़ना पड़ा इंटरव्यू

Krunal Pandya started crying in post-innings interview, Hardik came up with hug | वनइंडिया हिंदी

पुणे। इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच क्रुणाल पांड्या के लिए यादगार बन गया जिन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतक 26 गेंदों में पूरा किया और वह वनडे में डेब्यू के दाैरान सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उनकी बदाैलत भारत ने 5 विकेट खोकर 317 रन बनाए। भारत की पारी समाप्त होने के बाद जब क्रुणाल को इंटरव्यू के लिए बुलाया तो वह रो पड़े।

दरअसल, 16 जनवरी को पांड्या ब्रदर्स के पिता हिमांशु पांड्या का दिल का दाैरा पड़ने से निधन हो गया था। ऐसे में अपने डेब्यू मैच में क्रुणाल अपने पिता की याद में भावुक होकर अपने आंसू नहीं रोक सके। क्रुणाल इंटरव्यू नहीं दे सके। वह सिर्फ इतना ही कह पाए कि उनकी पारी पिता को समर्पित है। इसके बाद क्रुणाल फूट-फूटकर रोने लगे जिस कारण इंटरव्यू बीच में ही रोकना पड़ा। तभी क्रुणाल को संभालने के लिए उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या आए। हार्दिक ने क्रुणाल को फिर गले लगाकर हाैसला दिया।

VIDEO : जब क्रुणाल पांड्या ने जड़ा 'हवाई' छक्का, आंखे खोलकर देखते ही रह गए अंग्रेजVIDEO : जब क्रुणाल पांड्या ने जड़ा 'हवाई' छक्का, आंखे खोलकर देखते ही रह गए अंग्रेज

इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस भी भावुक हो उठे। गाैर हो कि मैच शुरूहोने से पहले भी क्रुणाल पांड्या बेहद भावुक थे जब उन्होंने डेब्यू कैप पहनी। उस समय भी हार्दिक ने अपने भाई को गले लगाया था। वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए न्याैता दिया। इसलिए, पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय टीम ने पहले वनडे में 317 रन बनाए। भारत के लिए शिखर धवन (98), विराट कोहली (56), केएल राहुल (62 *) और कृणाल पांड्या (58 *) ने अर्धशतक लगाए। इंग्लैंड के लिए, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट लिए।

Story first published: Tuesday, March 23, 2021, 19:14 [IST]
Other articles published on Mar 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X