तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO: छा गया कोहली का शतकीय अंदाज, इस बांग्लादेशी बल्लेबाज ने की नकल

नई दिल्ली। विराट कोहली ने क्रिकेट खेलने के परंपरागत तरीकों को लगातार चुनौती दी है। सचिन तेंदुलकर को देखते हुए बड़े हुए कोहली ने अपने बैटिंग स्टाइल में किसी बल्लेबाजी की नकल भी नहीं की। इसके इतर कोहली ने अपने खेलने के अंदाज से क्रिकेट खेलने का नया तरीका इजाद किया है। यह नया अंदाज किसी फुटबॉलर सा जुनूनी और किसी टेनिस खिलाड़ी की नजाकत के अद्भुत मिश्रण का अनोखा संगम है।

शायद इसी कारण कोहली के जोश को क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व खिलाड़ियों से कभी वैसी वाह-वाही नहीं मिली जैसी की प्रशंसकों से उन्होंने पाई। हालांकि ना तो इससे कोहली का खेल रूका और ना ही उनके क्रिकेट को जीने का अंदाज। इसकी अंदाज की एक बानगी हम बानगी हम आपको देते हैं। जब कोहली ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाया था तो उन्होंने अपने क्रिकेट ग्लब्स से जो इशारा किया था वह था- 'मुंह से नहीं बल्कि बल्ले से जवाब दीजिए।' कोहली का यह अंदाज क्रिकेट फैंस और युवा क्रिकेटरों को इतना भाया की बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान भी इससे प्रेरणा लेते हुए देखे गए हैं।

चोटिल हार्दिक को मजबूत करनी होगी ये खास मसल्स, जानिए कब तक लौटेंगे मैदान परचोटिल हार्दिक को मजबूत करनी होगी ये खास मसल्स, जानिए कब तक लौटेंगे मैदान पर

शब्बीर ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार शतक बनाने के बाद कोहली के अंदाज में जश्न मनाया। शब्बीर ने शतक पूरा करने से पहले दो रन लिए और उसके बाद वे लंबे समय तक मैदान पर इसका जश्न मनाते हुए देखे गए। इसी बीच शब्बीर ने कोहली की तरह इशारा करते हुए कहा- बल्ले का बोलने दीजिए। हालांकि उनका शतक टीम के ज्यादा काम नहीं आ सका और 331 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम केवल 242 रन बनाकर आउट हो गई। इसके साथ ही कीवी टीम ने यह घरेलू सीरीज 3-0 से जीती।

सौरव गांगुली ने बताया वो कारण जिसकी वजह से विश्व कप जीतेगा भारतसौरव गांगुली ने बताया वो कारण जिसकी वजह से विश्व कप जीतेगा भारत

SabbirBatCelebration_edit_1 from showmewhatugot on Vimeo.

Story first published: Friday, February 22, 2019, 14:13 [IST]
Other articles published on Feb 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X