तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO: जब शमी से साइमन डुअल ने कहा -योर इंग्लिश बहुत अच्छा, जोर से हंस पड़े विराट

India Vs NZ: Simon Doull surprise with Md Shami's English During Presentation | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर मैच जितनी ,संजीदगी से खेला जाता है कभी-कभी उससे ज्यादा हंसाने वाले मोमेंट्स सामने आते हैं ।बे ओवल के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पांच मैच की सीरीज में भारत ने 3-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले 23 जनवरी को नेपियर में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरा वनडे बे ओवल के मैदान पर खेला गया जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया था वहीं तीसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को बे ओवल के मैदान पर ही 7 विकेट से हरा दिया।

शमी का जोरदार प्रदर्शन:

शमी का जोरदार प्रदर्शन:

दरअसल इस मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 41 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।इससे पहले नेपियर में भी उम्दा गेंदबाजी के लिए शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

मजेदार वाकया:

दरअसल मोहम्मद शमी उतनी अच्छी अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं।इसलिए वह अपने साथ विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच सेरेमनी में लेकर गए। इस बार शमी ने विराट की मदद लिए बिना ही साइमन डुअल के सारे सवालों के जवाब दे दिए। इस बयान के बाद डुअल ने शमी को कहा - योर इंग्लिश बहुत अच्छा। सोशल मीडिया पर शमी, साइमन और कोहली का यह वीडियो वायरल हो रहा है। डुअल के इस बयान के बाद विराट कोहली ठहाके लगाकर हंसते नजर आए।

10 साल बाद भारत ने जीती सीरीज:

10 साल बाद भारत ने जीती सीरीज:

बे ओवल के मैदान पर भारतीय टीम ने मैच जीतकर 10 साल बाद न्यूजीलैंड के मैदान पर सीरीज जीतने का परचम लहराया है।भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने कीवी टीम को हराया था।

यह भी पढ़ें- INDvsNZ: हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम में हुए बदलाव, टीम में शामिल हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी यह भी पढ़ें- INDvsNZ: हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम में हुए बदलाव, टीम में शामिल हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

Story first published: Tuesday, January 29, 2019, 14:16 [IST]
Other articles published on Jan 29, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X