तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Vijay Hazare Trophy: महज 53 रन पर ऑल आउट हुई यह टीम, जानें किसने कहां जीता मैच

नई दिल्ली। भारत का घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में रविवार को कुल 5 मैच खेले गए। अगर रविवार के दिन गेंदबाजों का दिन कहें तो इसमें शायद कुछ भी गलत नहीं होगा क्योंकि खेल गए 5 मैचों में से 2 मैच में जहां एक ओर सिक्किम की टीम 52 रन पर ऑल आउट हो गई वहीं दूसरी ओर उड़ीसा की टीम 73 रन ही बना पाई। हालांकि इस बीच मुंबई के लिए अजीम काजी के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली। वहीं रियान पराग ने भी 4 विकेट चटकाकर अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। आइये रविवार को हुए इन 5 मैचों के हाल पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कैसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन:

महज 52 रन पर ऑल आउट हुई सिक्किम की टीम, उत्तराखंड ने 253 रनों से हराया

महज 52 रन पर ऑल आउट हुई सिक्किम की टीम, उत्तराखंड ने 253 रनों से हराया

तेज गेंदबाज सन्नी राणा (पांच विकेट पर 26 रन) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर उत्तराखंड ने विजय प्लेट ग्रुप के मुकाबले में सिक्किम को महज 52 रन पर ऑल आउट कर 253 रन की बड़ी जीत दर्ज की। सिक्किम के लिए 306 रन का लक्ष्य काफी बड़ा साबित हुआ जिसका पीछा करते हुए पूरी टीम महज 21.1 ओवर में ही पवेलियन लौट गयी। राणा को मयंक मिश्रा (दो रन पर दो विकेट) और प्रदीप चमोली (15 रन पर दो विकेट) का भी अच्छा साथ मिला। इस जीत के साथ ही उत्तराखंड के 26 अंक हो गये है और टीम प्लेट ग्रुप की तालिका पुड्डुचेरी से दो अंक की बढ़त के साथ में शीर्ष पर पहुंच गयी है। पुड्डुचेरी ने हालांकि एक मैच कम खेला है। इससे पहले कप्तान उन्मुक्त चंद और करण कौशल ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी कर उत्तराखंड को अच्छी शुरूआत दिलायी। दोनों ने 54-54 रन बनाये। अवनीश सुधा (69) और तन्मय श्रीवास्तव (53) ने भी चौथे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की।

अजीम काजी की पारी से जीता मुंबई

अजीम काजी की पारी से जीता मुंबई

अजीम काजी के शानदार 84 रनों की मदद से महाराष्ट्र ने यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में रविवार को हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हरा दिया। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 201 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए अमित कुमार ने सर्वाधिक 62 और निखिल गंगटा 27 तथा प्रशांत चोपड़ा, अंकुश बैंस और अंकित कलसी ने 21-21 रन बनाए। महाराष्ट्र के लिए शमद फलाह, निकित धुमल और अजीम काजी ने दो-दो विकेट लिए। महाराष्ट्र ने हिमाचल से 202 रनों के लक्ष्य को 48.4 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। काजी ने 82 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा नौशाद शेख ने 36 और निखिल नायक ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली। हिमाचल के लिए अर्पित गुलिया और आयुष जामवाल को दो-दो विकेट मिला।

रोमांचक मैच में मणिपुर ने मिजोरम को हराया

रोमांचक मैच में मणिपुर ने मिजोरम को हराया

मणिपुर बनाम मिजोरम

मणिपुर ने ग्रुप के तीसरे मुकाबले में मिजोरम को नौ रन से पराजित किया। मणिपुर की टीम पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में मात्र 170 रन पर ही आउट हो गई थी। इस लक्ष्य के जवाब में मिजोरम की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 161 रन ही बना पाई। मणिपुर के लिए सुलतान करीम ने 47 रन की एक अच्छी पारी खेली थी। वहीं मणिपुर के लाम्बाम सिंह ने अपने 10 ओवर में मात्र 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।

रियान पराग की फिरकी में फंसा अरुणाचल प्रदेश, असम ने 10 विकेट से हराया

रियान पराग की फिरकी में फंसा अरुणाचल प्रदेश, असम ने 10 विकेट से हराया

ग्रुप के दूसरे मुकाबले में असम ने अरूणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराया। रियान पराग के चार और प्रितम दास के तीन विकेट से असम ने अरुणाचल प्रदेश की पारी को 40.1 ओवर में 112 रन पर समेट दिया। असम ने बिना किसी नुकसान के 14.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पल्लवकुमार दास ने नाबाद 76 रन बनाये।

73 रन पर ऑल आउट हुई उड़ीसा, 15 ओवर में जीती बड़ौदा

73 रन पर ऑल आउट हुई उड़ीसा, 15 ओवर में जीती बड़ौदा

उड़ीसा की टीम पहले खेलते हुए 25 ओवर में महज 73 रन पर आउट हो गई थी। बड़ौदा के लिए स्वप्निल सिंह ने अपने 4 ओवर में मात्र 8 रन देकर कुल 4 विकेट हासिल किये। इस लक्ष्य को बड़ौदा की टीम ने 15 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बड़ौदा के लिए आदित्य वाघमारे ने 47 रन की एक नाबाद पारी खेली।

Story first published: Monday, October 14, 2019, 7:34 [IST]
Other articles published on Oct 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X