तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Vijay Hazare Trophy, Round 6: शतक से चूके दिनेश कार्तिक, रायडु ने ठोके 87 रन, देखें रिजल्ट

नई दिल्ली। भारत के घरेलू वनडे प्रारूप टूर्नामेंट के राउंड-6 में जहां दिनेश कार्तिक शतक से चूक गए वहीं बारिश चंडीगढ़ की जीत का रास्ता नहीं रोक पाई। दिनेश कार्तिक ने तमिलनाडु की टीम के लिए 97 रनों की पारी खेली और जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं संन्यास के बाद एक बार फिर मैदान पर वापसी करने वाले अंबति रायडु ने भी 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर एक बार फिर अपनी वापसी का बिगुल बजाया। हालांकि हैदराबाद का यह मैच काफी रोमांचक रहा। आइये एक नजर डालते हैं राउंड 6 के एलिट ग्रुप सी में हुए दिन भर के मैचों पर, कहां किस खिलाड़ी ने अपने खेल से अपनी टीम को जिताया।

शतक से चूके दिनेश कार्तिक, तमिलनाडु जीता

शतक से चूके दिनेश कार्तिक, तमिलनाडु जीता

कप्तान दिनेश कार्तिक (97) बेशक तीन रनों से शतक से चूक गए हों लेकिन उनके गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर यहां जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में मंगलवार को बंगाल को 74 रनों से हरा दिया। कार्तिक और के. शाहरुख खान (69) की पारियों के दम पर तमिलनाडु ने 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए थे। बंगाल की टीम 45.3 ओवरों में 212 रनों पर ऑल आउट हो गई।

बंगाल के लिए मध्य क्रम के बल्लेबाज शहबाज अहमद ने 107 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। उनके अलावा अनूस्तूप मजूमदार (36) और अर्णब नंदी (14) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। अहमद ने 131 गेंदों का सामना कर सात चौके और चार छक्के लगाए। तमिलनाडु के लिए बाबा अपराजित, कृष्णा विग्नेश, टी.नटराजन और मुरुगन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। एम. मोहम्मद के हिस्से एक विकेट आया।

इससे पहले, पहली पारी खेलने उतरी तमिलनाडु के लिए कार्तिक ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना कर आठ चौके और पांच छक्के मारे। शाहरुख ने 45 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। विजय शंकर ने 41, अपराजित ने 34 रनों का योगदान दिया। बंगाल के लिए अशोक डिंडा और आकाश दीप ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

अंबति रायडु की दमदार वापसी, हैदराबाद ने कर्नाटक को 21 रनों से हराया

अंबति रायडु की दमदार वापसी, हैदराबाद ने कर्नाटक को 21 रनों से हराया

हैदराबाद ने मंगलवार को यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के एक करीबी मैच में कर्नाटक को 21 रनों से पराजित किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन बनाए जिसके जवाब में कर्नाटक की टीम 45.2 ओवर में 177 रनों पर ही सिमट गई।

हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 48 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए। इसके बाद, कप्तान अंबाती रायडू ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली और टीम की स्थिति को सुधारने का प्रयास किया। हालांकि, दूसरे छोर पर उनका साथ किसी ने नहीं दिया। चामा मिलिंद ने थोड़ा साहस दिखाया और 36 रनों की पारी खेली।

कर्नाटक की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। सबसे अधिक रन देवदत्त पडीक्कल (60) ने बनाए। इसके अलावा, कप्तान मनीष पांडे ने 48, बी.आर. शरथ ने 18 और अभिमन्यु मिथुन ने 20 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद की ओर से बवानका संदीप ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए।

सर्विसेज ने रेलवे को 5 विकेट से हराया

सर्विसेज ने रेलवे को 5 विकेट से हराया

नकुल हरपाल वर्मा (108) और कप्तान रजत पालीवाल (56) की बेहतरीन पारियों के दम पर सर्विसेज ने यहां के एल सैनी ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप-सी के राउंड छह मैच में मंगलवार को रेलवे को पांच विकेट से हरा दिया। रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 251 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान अनिंदम घोष ने 79, कर्ण शर्मा ने 44 और विक्रांत राजपूत ने 41 रनों का योगदान दिया।

सर्विसेज के लिए वरुण चौधरी ने तीन और दिवेश पठानिया, पुलकीत नांगर तथा अर्जुन शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। रेलवे से मिले 252 रनों के लक्ष्य को सर्विसेज ने 48.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए हरपाल ने 124 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए। पालीवाल ने 49 गेंदों पर आठ चौके लगाए। उनके अलावा गहलौत राहुल सिंह ने 43 रनों का योगदान दिया।

रेलवे के लिए विक्रांत राजपूत ने दो और हिमांशु सांगवान, कर्ण शर्मा और हर्ष त्यागी ने एक-एक विकेट चटकाए।

अय्यर, तरे की पारी से जीता मुंबई, सौराष्ट्र को 5 विकेट से हराया

अय्यर, तरे की पारी से जीता मुंबई, सौराष्ट्र को 5 विकेट से हराया

मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में सौराष्ट्र को पांच विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 245 रन बनाए और मुंबई ने इस लक्ष्य को 48 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। सौराष्ट्र की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने अपना पहला विकेट बिना रन बनाए ही खो दिया। सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई बिना खाता खोले तीसरी गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।

इसके बाद, शेल्डन जैकसन (35) और समर्थ व्यास (39) ने पारी को संभाला और 78 रनों की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अर्पित वासवाडा ने 59 और चिराग जानी ने 40 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई के लिए शम्स मुलानी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत भी खराब रही और तीन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज जय बिस्ता (2) के रूप में उसने पहला विकेट खोया। सिद्धेश लाड भी बना खाता खेले पवेलियन लौट गए। अदित्य तरे (29) ने कप्तान श्रेयस अय्यर (73) के साथ मिलकर 101 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला।

तरे एवं अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव (85 नाबाद) ने मोर्चा संभाला और शुभम रानजने (45 नाबाद) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। सौराष्ट्र की ओर से कुशांग पटेल और धर्मेद्रसिंह जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।

बारिश से बाधित मैच में चंडीगढ़ ने सिक्किम को हराया

बारिश से बाधित मैच में चंडीगढ़ ने सिक्किम को हराया

चंडीगढ़ ने मंगलवार को यहां राजीव गांधी अतंर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में सिक्किम को चार विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण 21 ओवर प्रति पारी किए गए इस मैच में सिक्किम ने पहले बल्लेबाज करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए थे। चंडीगढ़ ने दो गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

चंडीगढ़ के लिए सलामी बल्लेबाज अर्जुन आजाद ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। उनके साथी और कप्तान मनन वोहरा ने 27 रनों का योगदान दिया। इससे पहले, सिक्किम के लिए यशपाल सिंह ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। इकबाल अबदुल्ला ने 20 रनों का योगदान दिया।

Story first published: Wednesday, October 2, 2019, 15:23 [IST]
Other articles published on Oct 2, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X