तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Vijay Hazare: दूसरे दिन भी बारिश का कहर जारी, रेलवे-त्रिपुरा ने VJD के तहत जीता मैच

नई दिल्ली। भारत की वनडे घरेलू सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 में दूसरे दिन भी बारिश का कहर जारी रहा। पहले दिन 6 मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद मैदान गीला होने के कारण बुधवार को भी 4 मैच रद्द कर दिए गए। दूसरे राउंड के प्लेट ग्रुप के पहले मैच में उत्तराखंड का सामना चंडीगढ़ से होना था, लेकिन मैच में केवल एक गेंद ही फेंकी जा सकी और बारिश आने के कारण मैदान गीला हो गया और फिर से मैच को जारी रखना संभव नहीं हो पाया।
वहीं बेंगलुरु में एलीट ग्रुप-ए में मुंबई का सामना झारखंड से होना था, लेकिन यहां भी मैदान गीला होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। इसी ग्रुप में हैदराबाद को गोवा के खिलाफ मैदान में उतरना था, लेकिन यहां भी बिना गेंद फेंकी ही मैच रद्द कर दिया गया। चौथे मैच में अलुर में केरल का सामना छत्तीसगढ़ से होना था, लेकिन यहां भी मैदान गीला होने के कारण मैच संभव नहीं हो पाया। आइये जानते हैं बाकी मैचों में क्या रहा टीमों का हाल

सवरूपम ने जड़े नाबाद 163 रन, असम ने मिजोरम को हराया

सवरूपम ने जड़े नाबाद 163 रन, असम ने मिजोरम को हराया

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 के पलेट ग्रुप मैच में बुधवार को असम की टीम के लिए पहले बल्लेबाजी में स्वरूपम पुर्याकाष्ठा ने नाबाद 163 रनों की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में रोशन आलम ने 45 रन देकर 4 विकेट झटके। दोनों खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के चलते असम ने मिजोरम को 113 रन से हरा दिया। असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 324 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने मिजोरम को 6 विकेट पर 211 रन पर रोक दिया।

मिजोरम के लिए सबसे ज्यादा अबरार काजी ने नाबाद 78 रन बनाए। उनके अलावा परवेज अहमद ने 38 और एमाटी ने 36 रनों का योगदान दिया। असम की ओर से रोशन के चार विकेटों के अलावा रियान पराग और अबु नेचीम ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, असम ने तीन विकेट पर 324 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्वरूपम ने 150 गेंदों पर 18 चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान सिबशंकर रॉय ने नाबाद 79 और गोकुल शर्मा ने 57 रनों का योगदान दिया। मिजोरम के लिए लालरुई राल्टे, सुमित लांबा और अबरार काजी ने एक-एक विकेट लिए।

बारिश के दखल के बीच पुड्डुचेरी ने मेघालय को हराया

बारिश के दखल के बीच पुड्डुचेरी ने मेघालय को हराया

इसी ग्रुप के दूसरे मैच में पुड्डुचेरी ने मेघालय को चार विकेट से हरा दिया। बारिश होने के कारण मैदान गीला था और जिसके चलते मैच को 28 ओवर्स का सीमित कर दिया गया। मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन का स्कोर बनाया। जिसे पुड्डुचेरी ने 23.5 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पुड्डुचेरी की टीम के लिए सुरेश कुमार ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली।

वीजेडी नियम के आधार पर त्रिपुरा ने बारिश से बाधित मैच में दर्ज की जीत

वीजेडी नियम के आधार पर त्रिपुरा ने बारिश से बाधित मैच में दर्ज की जीत

त्रिपुरा ने वीजेडी नियम के आधार पर बारिश से बाधित विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में बुधवार को यहां मध्य प्रदेश को 104 रनों से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा ने निर्धारत 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। पहली पारी के बाद बारिश हुई जिसके कारण मध्य प्रदेश को 26 ओवर में 191 रनों का नया लक्ष्य दिया गया।

जवाब में मध्य प्रदेश की टीम छह विकेट पर केवल 86 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम उससे उबर नहीं पाई। सलामी बल्लेबाज कप्तान नमन ओझा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और मध्य प्रदेश ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। मध्य प्रदेश के लिए सबसे अधिक रन रजत पाटिदार (41) ने बनाए।

इससे पहले, त्रिपुरा ने अच्छी बल्लेबाजी की। उदियन बोस (29) और जॉयदीप बेनिक (26) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। हालांकि, सबसे बड़ा योगदान तनमय मिश्रा का रहा। मिश्रा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों का योगदान दिया। 101 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। मध्यप्रदेश की ओर से ईश्वर पांडे और कुलदीप सेन ने दो-दो विकेट लिए।

वीजेडी नियम के आधार पर रेलवे ने बिहार को हराया

वीजेडी नियम के आधार पर रेलवे ने बिहार को हराया

बारिश से बाधित ग्रुप-सी के मैच में बुधवार को यहां रेलवे ने बिहार को वीजेडी नियम के आधार पर 84 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे ने निर्धारत 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए। बारिश के कारण बिहार को 43 ओवर में 240 रनों का नया लक्ष्य दिया गया।

जवाब में बिहार की टीम 6 विकेट पर केवल 155 रन ही बना पाई। बिहार की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपना पहला विकेट एक रन के स्कोर पर ही खो दिया। सलामी बल्लेबाज बाबुल कुमार एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बिहार को दूसरा झटका 32 के कुल योग पर विकास रंजन (4) के रूप में लगा। इसके बाद, टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और स्कोर चार विकट पर 48 रन हो गया।

यहां से शशीम राठौड़ और सचिन कुमार के बीच पांचवें विकेट के लिए 65 रनों के साझेदारी हुई। सचिन 31 के निजी स्कोर पर आउट हुए और बिहार की जीत की उम्मीद भी टूट गई। राठौड़ सबसे अधिक 86 रन बनाकर नाबाद रहे। रेलवे के लिए कर्ण शर्मा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इससे पहले, रेलवे की भी शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज म्रूनाल देवधर बिना खाता खोले आउट हो गए।

लेकिन, कप्तान अरिंदम घोष (96) और विक्रांत राजपूत (70) की दमदार पारियों की बदौलत रेलवे की टीम बड़ा स्कोर करने में कामयाब हुई। मंगल महरोउर (44) और आशीष शेरावत (41) ने भी बड़ा योगदान दिया। बिहार के लिए विवेक कुमार ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

Story first published: Thursday, September 26, 2019, 11:03 [IST]
Other articles published on Sep 26, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X