तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Vijay Hazare Trophy: पंजाब की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, सेमीफाइनल में पहुंची तमिलनाडु

नई दिल्ली। तमिलनाडु और पंजाब के बीच विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और मैच का नतीजा नहीं निकलने के कारण ग्रुप चरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को आगे जाने का मौका मिला। इसके तहत तमिलनाडु ने विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सोमवार को प्रवेश कर लिया। पंजाब ने सोमवार को तीसरे क्वार्टर फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तमिलनाडु की शुरुआत खराब रही और मुरली विजय के साथ ही अभिनव मुकुंद भी जल्द ही पवेलियन लौट गए।

इसके बाद बाबा अपराजित ने 56 और वाशिंगटन सुंदर ने 35 रनों का योगदान दिया। बारिश की वजह से मैच को 39 ओवरों का कर दिया गया और तमिलनाडु ने छह विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया। पंजाब के लिए लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय और गुरकीरत सिंह ने दो-दो विकेट लिये जबकि संदीप शर्मा और करण कालिया को एक-एक सफलता मिली।

और पढ़ें: 3rd Test: रांची में भारत ने बजाया साउथ अफ्रीका का बैंड, जीत से बस 2 विकेट दूर

बारिश के खलल के बाद पंजाब को वीजेडी नियम के तहत 39 ओवरों में जीत के लिए 195 रन बनाने का लक्ष्य मिला। पंजाब की पारी के दौरान 13वें ओवर में एक बार फिर से बारिश ने खलल डाला जिससे मैच को रोकना पड़ा। पंजाब की शुरुआत खराब रही और टीम ने जल्द ही अभिषेक शर्मा (6) और अनमोलप्रीत सिंह (9) का विकेट गंवा दिया।

मैच रोके जाते समय पंजाब ने 12.2 ओवर में दो विकेट पर 52 रन बना लिये थे। सलामी बल्लेबाज सनवीर सिंह 21 रन पर खेल रहे थे जबकि कप्तान मनदीप सिंह 10 रन पर क्रीज पर मौजूद थे। ग्रुप चरण मे तमिलनाडु की टीम ने नौ मैचों में नौ जीत दर्ज की थी जबकि पंजाब ने आठ में से पांच मैच अपने नाम किये थे।

और पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 साल बाद टेस्ट सीरीज खेल सकता है श्रीलंका

बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो सका और लीग चरण में ज्यादा मैच जीतने के आधार पर तमिलनाडु सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। सेमीफाइनल में तमिलनाडु का सामना बुधवार को गुजरात के साथ होगा।

Story first published: Monday, October 21, 2019, 19:00 [IST]
Other articles published on Oct 21, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X