तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Vijay Hazare Trophy: तीसरे दिन गेंदबाजों का रहा जलवा, जानें किसे कहां मिली जीत

नई दिल्ली। भारत की घरेलू वनडे सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी में पहले 2 दिन बारिश का कहर जारी रहने के बाद आखिरकार तीसरे दिन आसमान से नहीं बल्कि गेंद से विकेटों की बारिश देखने को मिली। इस टूर्नामेंट की तीसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। आंध्र प्रदेश के लिए जहां पृथ्वीराज यार्रे ने 5 विकेट चटकाने का काम किया तो वहीं कर्नाटक के लिए कृष्णप्पा गौथम ने भी 5 विकेट लेकर अपनी टीम को 123 रनों के विशाल अंतर से जिताया। वहीं सौराष्ट्र के लिए मध्यक्रम में अर्पित वासवडा ने नाबाद 92 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। आइये देखते हैं कैसा रहा विजय हजारे ट्रॉफी की तीसरा दिन:

गौतम का 'पंजा', कर्नाटक की विशाल जीत

गौतम का 'पंजा', कर्नाटक की विशाल जीत

बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के बाद ऑफ स्पिनर कृष्णाप्पा गौतम (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में झारखंड को 123 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए थे। उसने झारखंड को 37.5 ओवरों में 162 रनों पर ढेर कर मैच अपने नाम किया।

झारखंड के लिए सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज 32 रनों के साथ टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। पवन देशपांडे ने 59 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली। देवदूत पल्लीकल ने 58 रन बनाए जबकि कप्तान मनीष पांडे ने 52 रनों का योगदान दिया।

झारखंड के लिए राहुल शुक्ला और आनंद सिंह ने चार-चार विकेट अपने नाम किए।

पृथ्वी की गेंदबाजी ने किया राज, गोवा को हराया

पृथ्वी की गेंदबाजी ने किया राज, गोवा को हराया

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पृथ्वी राज (पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर आंध्र प्रदेश ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में गोवा को सात विकेट से हरा दिया। बारिश से बाधित इस मैच को प्रति पारी 21 ओवर का कर दिया गया था। गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 107 रन सकी। आंध्र प्रदेश की टीम ने यह लक्ष्य चार गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

आंध्र प्रदेश ने मनयाला प्रणीत (5), अश्विन हेबर (5) और कप्तान रिकी भुई (18) के विकेट खोए। प्रशांत कुमार ने नाबाद 46 और करण शिंदे ने नाबाद 33 रन बना टीम को जीत दिलाई। गोवा की तरफ से अमोघ सुनिल देसाई ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। आदित्य कौशिक ने 21 रनों का योगदान दिया। पृथ्वी के अलावा गिरिनाथ रेड्डी ने दो और स्वरूप कुमार ने एक विकेट लिया।

अर्पित की पारी से जीता सौराष्ट्र, केरल को हराया

अर्पित की पारी से जीता सौराष्ट्र, केरल को हराया

मध्य क्रम के बल्लेबाज अर्पित वासवदा (नाबाद 92) ने एक छोर संभाले रखते हुए गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में यहां जस्ट क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में केरल को तीन विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण मैच को प्रति पारी 34 ओवरों का कर दिया गया था। केरल ने पहले खेलते हुए 34 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। सौराष्ट्र ने अर्पित की दमदार पारी के दम पर दो गेंद शेष रहते हुए सात विकेट खो लक्ष्य हासिल कर लिया।

अर्पित ने अपनी पारी में 85 गेंदों का सामना कर सात चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा हर्विक देसाई ने 31 और प्रेरक मांकड़ ने 30 रनों का योगदान दिया। केरल के लिए संदीप वॉरियर, बासिल थम्पी और केएम. आसिफ ने दो-दो विकेट लिए। केरल को विनूप मनोहरन (47) और विष्णु विनोद (41) ने अच्छी शुरुआत देते हुए 88 रन जोड़े थे, लेकिन जैसे ही यह दोनों आउट हुए सौराष्ट्र के गेंदबाज हावी हो गए और लगातार विकेट लेने लगे।

सौराष्ट्र के लिए चिराग जानी ने तीन, जयदेव उनादकट और कमलेश माकवाना ने दो-दो विकेट लिए।

Story first published: Friday, September 27, 2019, 9:14 [IST]
Other articles published on Sep 27, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X