तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कोहली बने सांता क्लाॅस, बच्चों की विश पूरी करते हुए बांटे ढेर सारे गिफ्ट

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिसमस त्योहार से पहले ही बच्चों की विश पूरी करते नजर आए हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने एक शाॅर्ट वीडियो तैयार किया है जिसमें कोहली ने सांता क्लाॅस की ड्रेस पहनी हुई है। वह बच्चों को ढेर सारे गिफ्ट लेकर भी आते हैं और फिर उनकी विश भी पूरी करते हैं। क्रिसमस त्योहार को लेकर कोहली का यह अंदाज उनके फैंस को पहली बार देखने को मिला जो बेहद पसंद किया जा रहा है।

जावेद मियांदाद का आरोप, कोहली ने सियासी मकसद के लिए पहनी आर्मी कैपजावेद मियांदाद का आरोप, कोहली ने सियासी मकसद के लिए पहनी आर्मी कैप

कोहली ने पहनी सांता क्लाॅस ड्रेस

कोहली ने पहनी सांता क्लाॅस ड्रेस

यह वीडियो 2 मिनट 51 सेकेंड का है। वीडियो की शुरूआत में बच्चे अपनी विश बताते हैं। किसी ने सांता क्लाॅस से बैडमिंटन मांगा तो किसी ने फुटबाॅल। कुछ बच्चों ने धोनी, पीवी सिंधु, सचिन को फेवरेट कहा, तो वहीं एक ने कहा कि मुझे कोहली की दाढ़ी बहुत अच्छी लगती है। यह सुनकर विराट कोहली हंस पड़ते हैं। सभी बच्चे एक कमरे में बैठकर क्रिसमस का गाना गुनगुनाते हैं कि तभी लाइट चली जाती है। लेकिन इस बीच कोहली सांता क्लाॅस की ड्रेस में बच्चों के बीच आ जाते हैं।

पूरी की बच्चों की विश

बच्चों ने कोहली को नहीं पहचाना और कोहली कहते हैं मुझे पता है आप बहुत शरारती हैं पर क्रिसमस है तो सबको गिफ्ट मिलेंगे। इसके बाद कोहली ढेर सारे गिफ्ट लाकर बच्चों में बांट देते हैं। पर अंत में एक शख्स बच्चों से कहता है कि स्पाइडर मैन और सुपरमैन छुट्टी पर हैं तो विराट से मिलोगे। बच्चों ने हां भर दी कि तभी कोहली ने दोपी और दाड़ी हटाते हुए बच्चों को चाैंका दिया। बच्चे कोहली को देख बेहद खुश होते हैं। कोहली ने इस लम्हे को बेहद खास बताते हुए सबको क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।

काैन है सांता क्लॉस

काैन है सांता क्लॉस

सांता क्लॉस को सेंट निकोलस, फादर क्रिसमस, क्रिस क्रिंगल, या सिर्फ "सांता " के नाम से जाना जाता है। संत निकोलस का जन्म तीसरी सदी में जीसस की मौत के 280 साल बाद मायरा में हुआ। वे एक रईस परिवार से थे। उन्होंने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया। वे पौराणिक और ऐतिहासिक दृष्टि से वे लोक कथाओं में प्रचलित एक व्यक्ति हैं। कई पश्चिमी संस्कृतियों में ऐसा माना जाता है कि सांता क्रिसमस की पूर्व संध्या, यानि 24 दिसम्बर की शाम या देर रात के समय के दौरान अच्छे बच्चों के घरों में आकर उन्हें उपहार देता है। सांता को आम तौर पर एक मोटे, हंसमुख सफेद दाढ़ी वाले आदमी के रूप में चित्रित किया जाता है, जो सफेद कॉलर और कफ वाला लाल कोट पहनता है। इसके साथ वह चमड़े की काली बेल्ट और बूट पहनता है। यह छवि संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में 19 वीं सदी में लोकप्रिय हो गई। इस छवि को लोकप्रिय बनाने में तत्कालीन राजनीतिक कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Story first published: Friday, December 20, 2019, 14:19 [IST]
Other articles published on Dec 20, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X