तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

5 रिकॉर्ड जिन्हें चकनाचूर कर सबसे आगे निकल जायेंगे विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे

नई दिल्ली। साल 2019 में भारतीय क्रिकेट और अपने निजी करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिये साल 2020 बेहद खास रहने वाला है। मौजूदा दौर में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रन बनाने वाले 'विराट कोहली-द रन मशीन' साल 2020 में कुछ खास रिकॉर्ड से बस चंद कदम दूर हैं। सबसे खास बात यह है कि अगर विराट कोहली इसी तरह से रन बनाते रहे तो न सिर्फ इन 5 रिकॉर्ड को तोड़ देंगे बल्कि वह गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जायेंगे।

और पढ़ें: विराट कोहली को याद आया 2008 U-19 विश्व कप, बताया कौन था टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

आइये एक नजर डालते हैं उन खास आंकड़ों पर जिन पर विराट कोहली की साल 2020 में खास नजर होगी:

वनडे में सबसे तेज 12 हजारी बनने का रिकॉर्ड

वनडे में सबसे तेज 12 हजारी बनने का रिकॉर्ड

साल की शुरुआत में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इसी के साथ शुरु हो जायेगा कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड चेज का सफर। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 242 मैचों की 233 पारियां खेलकर 11609 रन बना चुके हैं। वह सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन जायेंगे। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के 309 मैचों की 300 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। विराट कोहली को यह रिकॉर्ड हासिल करने के लिये 391 रनों की दरकार है।

विराट कोहली जिस हिसाब से रन बना रहे हैं उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि वह इस मील के पत्थर को ऑस्ट्रेलिया नहीं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के दौरान हासिल कर लेंगे।

वनडे में भारतीय मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

वनडे में भारतीय मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

भारतीय सरजमीं पर वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान 120 पारियां घरेलू मैदान पर खेली और इसमें 20 बार शतक जड़ने का कारनामा किया। वहीं इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक 89 पारियां घरेलू मैदान पर खेली हैं। जिसमें वह 19 बार शतक लगा चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास मौका है कि वह अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन जायें।

सबसे सफल कप्तान के बाद धोनी के रिकॉर्ड पर विराट कोहली की नजर

सबसे सफल कप्तान के बाद धोनी के रिकॉर्ड पर विराट कोहली की नजर

इस महीने के अंत में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है, जहां भारतीय टीम को कीवी टीम के खिलाफ 5 टी20, 3 वनडे और एक अभ्यास मैच के साथ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन साल 2020 में उनके पास मौका है भारत के लिये सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड।

विराट कोहली ने अब तक 53 टेस्ट मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है और 33 बार टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले एमएस धोनी के रिकॉर्ड से सिर्फ 8 मैच दूर हैं। एमएस धोनी ने अपने करियर में 60 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया था। विराट कोहली 8 टेस्ट मैचों में कप्तानी करके धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बनेंगे।

कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली

कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजारी बनने के बात करें तो यह रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकार के नाम है जिन्होंने 91 मैच की 152 पारियों में 8000 रन पूरे किये थे। वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम सचिन तेंदुलकर का है जिन्होंने 96 मैच की 154 पारियों में 8000 रन पूरे किये थे।

फिलहाल विराट कोहली 84 मैच की 141 पारियों में 7202 रन बना चुके हैं, ऐसे में अगर उन्हें कुमार संगाकारा के इस रिकॉर्ड को चकनाचूर करना है तो उन्हें अगले कुछ मैचों में लगातार बड़ी पारियां खेलनी होगी, खास तौर से विदेशी सरजमीं पर।

वनडे में लगा सकते हैं शतकों का अर्धशतक

वनडे में लगा सकते हैं शतकों का अर्धशतक

साल 2020 में विराट कोहली की नजर वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड पर भी होगी। विराट कोहली अब तक वनडे में 43 शतक लगा चुके हैं और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं इस लिस्ट में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 49 शतक के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं।

विराट कोहली को यह रिकॉर्ड अपने नाम करने और शतकों का अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने के लिये सिर्फ 7 शतक की दरकार है। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुये यह मुश्किल नहीं लगता कि साल 2020 में वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जायें।

Story first published: Thursday, January 2, 2020, 14:43 [IST]
Other articles published on Jan 2, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X