तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

एलिस्‍टर कुक के टॉप-5 बल्‍लेबाजों में विराट कोहली हुए शामिल

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को उन पांच महान बल्लेबाजों में शामिल किया है, जो विंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के पास पहुंचे हैं। लारा दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाए हैं। उनके नाम 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन और 299 वनडे मैचों में 10505 रन दर्ज हैं।

सुरेश रैना ने बताया उस भारतीय का नाम, जिससे डरते थे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरसुरेश रैना ने बताया उस भारतीय का नाम, जिससे डरते थे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

कुक ने संडे टाइम्स से बातचीत में 2004 के उस दौरे को याद किया जब लारा ने एक सत्र में शतक लगाया था और उनकी टीम को संकट में डाल दिया था। कुक ने कहा, " मैं उस एमसीसी टीम का हिस्सा था, जिसने 2004 में विंडीज का दौरा किया था और पहला मैच खेला था। हमारे पास एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण थी, जिसमें साइमन जोंस, मैथ्यू होगार्ड और मिन पटेल थे।"

बिना दर्शकों के मैच होना चाहिए या नहीं, कप्तान कोहली ने दिया ये बयानबिना दर्शकों के मैच होना चाहिए या नहीं, कप्तान कोहली ने दिया ये बयान

उन्होंने कहा, " एक प्रथम श्रेणी मैच में लारा ने लंच और चायकाल के समय के बीच में ही शतक जड़ दिया था, जिसने मुझे आभास कराया कि वे कितने महान बल्लेबाज हैं। वह क्रिकेट के जीनियस थे।" कुक ने कोहली के अलावा जिन बल्लेबाजों को लारा के करीब माना है, उनमें रिकी पोंटिंग, जैक्स कॉलिस और कुमार संगकारा शामिल थे।

धोनी की सादगी देख दीवाना है ये भारतीय फुटबॉल टीम का दिग्गज खिलाड़ीधोनी की सादगी देख दीवाना है ये भारतीय फुटबॉल टीम का दिग्गज खिलाड़ी

इंग्लैंड के लिए 59 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले कुक ने कहा, " जब मैं इंग्लैंड के लिए खेल रहा था, उनके(ब्रायन लारा) करीब आने वाले लोग पोंटिंग, कॉलिस और संगकारा थे।" पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि कोहली को इसलिए लारा के करीब रखना होगा क्योंकि वे तीनों प्रारुपों में निडर होकर रन बनाते हैं। कुक ने कहा, " अब आपको इस ग्रुप में एक नाम विराट कोहली का रखना पड़ेगा, जो खासतौर पर तीनों फॉर्मेट में बिना किसी डर के रन बना रहे हैं।"

Story first published: Monday, May 11, 2020, 19:32 [IST]
Other articles published on May 11, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X