तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वर्ल्ड कप 2019 : धोनी के अलावा विराट कोहली की मदद कोई नहीं करेगा, जानिए किसने कहा ऐसा

नई दिल्ली। विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कितने महत्तव रखते हैं, शायद इसकी व्याख्या करना भी आसान नहीं। विकेटकीपिंग में महानता हासिल करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने कप्तानी के मामले में भी खूब नाम कमाया। यही कारण है कि इंग्लैंड एंड वेल्स में होने जा रहे विश्व कप(World Cup) के दाैरान भी सभी को उन्हीं से बड़ी उम्मीद लगी है। वह भले ही टीम के कप्तान ना हों लेकिन मैदान के अंदर जिस तरह से उनका रवैया रहता है, उसे देख ऐसा लगता है कि टीम वही चला रहे हैं। विराट कोहली(Virat Kohli) कप्तानी के मामले में इतने पक्के नहीं हैं। धोनी के बिना वह सटीक फैसला नहीं ले सकते, ऐसा सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का जबकि कई दिग्गजों का भी मानना है। वहीं धोनी के बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी का भी मानना है कि कप्तानी के मामले में कोहली के पास ऐसी कला नहीं है जो धोनी के पास है।

शोएब अख्तर ने भी लगाए सीनियर खिलाड़ियों पर आरोप, कहा- मुझे तो बल्ले से मारने लगे थेशोएब अख्तर ने भी लगाए सीनियर खिलाड़ियों पर आरोप, कहा- मुझे तो बल्ले से मारने लगे थे

धोनी के अलावा कोहली की मदद कोई नहीं करेगा

धोनी के अलावा कोहली की मदद कोई नहीं करेगा

धोनी को तैयार करने वाले इस कोच ने एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी क्लीनिक लांच के मौके पर ‘समर कैंप' के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जहां तक मैच की स्थितियों को पढ़ने और रणनीति बनाने की बात है तो धोनी की तुलना नहीं की जा सकती। यहां तक कि कोहली में भी यह कला नहीं है। इसलिए कोहली को कुछ सलाह लेने की जरूरत है। अगर धोनी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हों तो उनकी मदद के लिए कोई नहीं होगा।' उन्होंने कहा, ‘‘विराट को अब भी कप्तान के तौर पर कुछ समय की जरूरत है और धोनी से सलाह से उसकी मदद ही होगी।

नंबर 4 के लिए धोनी ही सही

नंबर 4 के लिए धोनी ही सही

नंबर-4 पर काैन बल्लेबाजी करेगा, इसको लेकर कई दिग्गजों मेंं अभी भी आपसी बहस देखने को मिलती है। लेकिन बनर्जी के कोच का मानना है कि चाैथे नंबर की पहले अगर कोई सुलझा सकता है तो वह धोनी ही हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि विश्व कप में धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। यह फैसला टीम प्रबंधन का है लेकिन यह मेरी राय है। अगर वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता है तो उसके बाद बल्लेबाज खुलकर खेल सकते हैं।' धोनी के पास नंबर-4 पर 30 मैच खेलने का अनुभव है। इसपर नंबर पर वह खरे भी उतरे हैं। इसका अंदाजा यह देखकर लगाया जा सकता है कि विश्व कप 2011 का खिताब दिलाने वाले धोनी ने नंबर-4 पर आकर 56.58 की एवरेज के साथ 1358 रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक व एक नाबाद शतकीय पारी भी शामिल है।

VIDEO : श्रेयस अय्यर के फैसले के खिलाफ हुए ऋषभ पंत, 2 मिनट तक अंपायर भी रहे परेशान

संन्यास पर भी बोले

संन्यास पर भी बोले

वहीं अब यह भी सवाल उठने लग पड़े हैं कि क्या धोनी का यह आखिरी विश्व कप होगा। जब उनके कोच से यह सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए इसका जवाह दिया। बनर्जी ने कहा कि आप उन्हें संन्यास लेते देखना चाहते हैं। आपको देखना चाहिए कि वह कितने फिट हैं। यह अहम बात है। धोनी कब संन्यास लेंगे यह उनकी पत्नी और पिता को भी नहीं पता होगा। इसके अलावा उन्होंने ऋषभ पंत को टीम में नहीं चुनने पर कहा कि उन्हें मौका देना जल्दबाजी होगा। भारत के पास अच्छी बेंच स्ट्रैंग्थ है। उन्हें विश्व कप के बाद मौका मिल सकता है।

Story first published: Friday, May 10, 2019, 12:01 [IST]
Other articles published on May 10, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X