तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

घरेलू जमीन पर धोनी को पीछे छोड़ने की दहलीच पर कोहली, टूटेगा लॉयड का भी रिकॉर्ड

Virat Kohli on verge of surpassing MS Dhoni Record at home नई दिल्लीः भारत में 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट वापस आ रहा है और कप्तान विराट कोहली के नाम कुछ रिकॉर्ड बनाने का मौका भी आ रहा है। कोहली के लिए पिछला साल खराब था। उनको जो मौके मिले वहां उन्होंने मनचाहा प्रदर्शन नहीं किया और बाद में जहां गौरव अर्जित करने की बात थी तब उनके सामने पिता और पति का कर्तव्य आ गया। जिसके चलते उनको स्वदेश लौटना पड़ा और कोहली की अनुपस्थिति में युवाओं की ऑस्ट्रेलिया में सीरीज (IND vs AUS) भारतीय क्रिकेट इतिहास की एक सुनहरी गाथा बन गई।

अब 5 फरवरी से नए साल पर कोहली पुराने अंदाज को वापस पाने का ढूंढेंगे। इसी बीच वे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का घर में सबसे सफल कप्तान होने का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर पहुंच चुके हैं। धोनी ने घरेलू जमीन पर 21 टेस्ट जिताए हैं जबकि कोहली 20 पर हैं।

इसके अलावा कोहली अगर 14 रन पहले टेस्ट में जोड़ते हैं तो टेस्ट मैच क्रिकेट में कप्तान के तौर पर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कैप्टन बन जाएंगे। भारतीय कप्तान के तौर पर कोहली ने 5,220 रन बना लिए हैं। वह क्लाइव लॉयड (Clive Llyod) से 14 ही रन दूर हैं।

मोइन अली ने माना- कोहली वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी, उनको कोई भी कमजोरी नहीं हैमोइन अली ने माना- कोहली वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी, उनको कोई भी कमजोरी नहीं है

14 रनों के बाद कोहली से आगे केवल ग्रीम स्मिथ (8,659), एलन बॉर्डर (6,623),और रिकी पोंटिंग (6,542) ही होंगे।

इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच पहले ही चेता चुके हैं कि कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी कोहली को हल्के में लेने की भूल ना करे।

उन्होंने कहा- "हम जानते हैं वह शानदार खिलाड़ी हैं और वह कई सालों से ऐसा खेल दिखा रहे हैं। विराट ऐसे बल्लेबाजी क्रम का भाग हैं जो अपनी घरेलू परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझता है।"

Story first published: Sunday, January 31, 2021, 9:33 [IST]
Other articles published on Jan 31, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X