तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

नहीं रहा कोहली का 11 साल का साथी ब्रूनो, कप्तान ने कहा- ये जुड़ाव है पूरी जिंदगी का

Virat Kohli and Wife Anushka Sharma Mourn Death of their Pet Dog 'Bruno' | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय लॉकडाउन के चलते घर में बंद है। इसी बीच उनका प्यारा डॉगी ब्रूनो चल बसा है। ब्रूनो और कोहली में एक जबरदस्त रिश्ता था जिसको कप्तान ने यदा-कदा सोशल मीडिया पर शेयर करने में कभी हिचक नहीं दिखाई। जब भी कोहली को मैच खेलने के बाद घर आने की फुर्सत मिलती थी तो वो ब्रूनो के साथ समय बिताते थे।

ब्रूनो ने बुधवार यानी 6 अप्रैल को अपनी जीवन-यात्रा पूरी की जिसकी जानकारी कप्तान ने सोशल मीडिया पर दी है।

'रेस्ट इन पीस मेरे ब्रूनो'

'रेस्ट इन पीस मेरे ब्रूनो'

ब्रूनो 11 साल का था और डॉग के लिए यह एक परिपक्व उम्र होती है। वह अपनी उम्र पूरी करके गया है। कोहली ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा है-

ECB ने बताया कितने मिलियन पाउंड का नुकसान होगा, अगर पूरा क्रिकेट सीजन धुल गया

रेस्ट इन पीस मेरे ब्रूनो. तुम 11 साल तक हमारी जिंदगी में रहे लेकिन जुड़ाव पूरे जीवन का बना दिया। आज एक बेहतर जगह चले गए हो। उसकी आत्मा को ईश्वर का आशीर्वाद मिले और शांति मिले।

अनुष्का ने भी की ब्रूनो की आत्मा की शांति की दुआ-

अनुष्का ने भी की ब्रूनो की आत्मा की शांति की दुआ-

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपना दुख शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर ब्रूनो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

विराट अक्सर ब्रूनो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। उन्होंने हाल ही में बेंगलुरू में चार्ली के एनिमल रेस्क्यू सेंटर (CARE) में 15 आवारा कुत्तों को अपनाया। इस बीच, अनुष्का, अक्सर अपने लैब्राडोर, दोस्त की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

लॉकडाउन में गुजर रहा है विराट-अनुष्का का वक्त-

लॉकडाउन में गुजर रहा है विराट-अनुष्का का वक्त-

कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान विराट और अनुष्का साथ रहे हैं। उन्होंने इस समय के दौरान कई सार्वजनिक संदेश दिए, अपने प्रशंसकों और अनुयायियों से सरकारी दिशानिर्देशों का सम्मान करने, सामाजिक दूरी का अभ्यास करने और उचित स्वच्छता बनाने का आग्रह किया।

अनुष्का ने मंगलवार को अपने डेब्यू वेब प्रोडक्शन, क्राइम ड्रामा पाताल लोक का पहला ट्रेलर भी साझा किया, जो 15 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

रवि शास्त्री ने बताया हेड कोच के तौर पर टीम इंडिया में उनका सबसे स्पेशल पलरवि शास्त्री ने बताया हेड कोच के तौर पर टीम इंडिया में उनका सबसे स्पेशल पल

Story first published: Wednesday, May 6, 2020, 10:27 [IST]
Other articles published on May 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X