तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDVsAUS : विराट कोहली ने मानी अपनी गलती लेकिन नहीं है इस बात का पछतावा

नई दिल्ली। कप्तान कोहली की नजर ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर टिकी है। इससे पहले दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले कोहली को कंगारूओं से खास लगाव है और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाए गए उनके रिकॉर्ड इस बात के गवाह हैं। ठीक यही हालत कंगारूओं की है जो कुछ ना कुछ कोहली के बारे में ढूंढना चाहते है और बात करना चाहते हैं। हालांकि कोहली ऐसे इंसान नहीं हैं जो चुप रहे, वो पलटकर जवाब देना बखूबी जानते हैं।

'मुझे नहीं पता हद पार कहां नहीं करनी हैं।'

'मुझे नहीं पता हद पार कहां नहीं करनी हैं।'

यदि हम कोहली के जीवन से जुड़े विवादों पर गौर करे तो अमूमन सभी विवाद उनके बोल-बयानों के ही इर्द गिर्द घूमते हैं। क्योंकि एक बल्लेबाज के तौर पर तो उनमें नुक्स निकालना बहुत कठिन है। कोहली ने अपने जीवन की कंट्रोवर्सी पर बात करते हुए कहा कि उनको लगता है कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिनको वे एक गलती के तौर देखते हैं, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि मुझे उनके लिए आज कोई पछतावा है। इसके साथ ही कोहली ने कहा कि किस विषय पर कितनी हद पार की जाए, शायद इस बारे में वे ज्यादा बेहतर समझ नहीं रखते हैं।

VIDEO: रणजी ट्रॉफी में गौतम गंभीर ने अपने आखिरी मैच में ठोका शतक, शानदार विदाई

'नही खत्म होगी ये यात्रा..

'नही खत्म होगी ये यात्रा..

"लेकिन मैं मानता हूं कि अपनी गलतियों को स्वीकार करना जरूरी है क्योंकि तभी हम अपनी गलतियों से सबक लेते हैं। " कोहली ने ये बात पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान कही। इसके साथ ही कोहली ने कहा कि एक बात तो तय हैं कि वे खुद को केवल इसलिए नहीं बदलने वाले हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोच रहे हैं। कोहली ने कहा कि इसके बजाए मैं अपनी गलतियों से सीखना चाहूंगा और सीखने की यात्रा को कभी विराम नहीं लगने दूंगा।

'मैंं परंपरागत किस्म का क्रिकेटर कभी नहीं रहा'

'मैंं परंपरागत किस्म का क्रिकेटर कभी नहीं रहा'

इसके साथ ही कोहली ने यह भी माना कि मुझमे पिछले दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरों की तुलना में काफी बदलाव आया है। खासकर पहले दौरे की बात करूं तो मैं पाता हूं कि मेरा बर्ताव बुरा था। कोहली यह भी मानते हैं कि वे कभी परंपरागत किस्म के क्रिकेटर नहीं रहे। जैसा की क्रिकेटरों की परंपरागत छवि एक जेंटलमैन गेम के जेंटलमैन खिलाड़ी की है, वे मानते हैं कि ऐसे पुराने टाइप के क्रिकेटरों की छवि से एकदम विपरीत रहे हैं।

INDvsAUS: विराट कोहली ने मैदान पर किया ऐसा डांस,सीए ने खुद शेयर किया Video

'हमेशा अपने तरीके ढूंढता रहा'

'हमेशा अपने तरीके ढूंढता रहा'

उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा अपने तरीके ढूंढता रहा और मेरा मानना है कि ये मेरी यात्रा का एक भाग था।' आपको बता दें कि कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा आसान नहीं रहा। लेकिन शुरूआती दिक्कत के बाद उन्होंने एडिलेड में हुए आखिरी मैच में बेहतरीन शतक बनाया। इससे पहले वे पर्थ टेस्ट में अर्धशतक बना चुके थे। धीरे धीरे कोहली की बल्लेबाजी ने आसमान की ऐसी ऊंचाईयों को छूआ की सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में उनको रखने को लेकर क्रिकेट पंडितों में बहस होने लगी।

एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में कोहली..

एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में कोहली..

ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से भारतीय टीम का दौरा शुरू हो चुका है और भारत तीन मैचों की टी 20 सीरीज को बराबरी पर रोकने के बाद एडिलेड टेस्ट से टेस्ट सीरीज का आगाज भी कर चुका है। एडिलेड में दोनों पारियों में कोहली हालांकि सस्ते में आउट हुए हैं, लेकिन मैच पर भारत की पकड़ काफी मजबूत है। चार मैचों की इस सीरीज में भारत के जीतने के चांस इस बार काफी ज्यादा माने जा रहे हैं।

Story first published: Saturday, December 8, 2018, 17:29 [IST]
Other articles published on Dec 8, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X