तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

धोनी के आगे झुक गए कोहली, पुरानी तस्वीर शेयर कर बोले- नहीं भूल सकता, वो रात खास थी

Virat Kohli recalls when MS Dhoni made him run like a machine | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। इस बात को लेकर कोई शक नहीं कि महेंद्र सिंह धोनी अगर आलोचनाओं के बाद भी टीम से बने हुए हैं तो उसका कारण कहीं न कहीं विराट कोहली हैं। कोहली नहीं चाहते कि धोनी उनका साथ अभी छोड़ें। कप्तानी के गुर जो धोनी से कोहली ने सीखे, आज उन्हीं की बदाैलत भारतीय टीम बाहरी देशों में भी विजयी हासिल करने में लगातार कामयाब हो रही है। धोनी ने ना सिर्फ कप्तानी के बल्कि कोहली को फिटनेस की अहमियत का अहसास भी कराया। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने पुराने समय का जिक्र किया।

जानिए क्या कहा

जानिए क्या कहा

तस्वीर में कोहली घुटनों के बल धोनी के आगे झुकते हुए नजर आए हैं। कोहली ने तस्वीर शेयर करते लिखा, "एक ऐसा खेल जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। वो रात खास थी। इस शख्स ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया।" बता दें कि ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 वर्ल्ड टी-20 में जीत के बाद की है। इस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया था। 27 मार्च 2016 को मोहाली में हुए एस मैच में जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंचा था।

झूठे साबित हुए युवराज सिंह पर लगे आरोप, भाभी आकांक्षा ने मांगी माफी, तलाक भी हुआ

तब खूब दाैड़े थे कोहली

हालांकि यह जीत आसान भरी नहीं रही। शायद इसीलिए, कोहली ने आज फिर उस मैच को याद करते हुए यह बताने की कोशिश की है कि फिटनेस कितनी जरूरी है। उस दिन धोनी के साथ कोहली को क्रीज के बीच खूब दाैड़ लगानी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 160 रन बनाए थे। मैच में 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब भारत का चौथा विकेट गिरा था, तब जीत के लिए 36 गेंदों पर 67 रन की जरूरत थी। कोहली पर बढ़ती रन रेट का दवाब था। उस समय वह 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर खेल रहे थे और अगले बल्लेबाज के रूप में कप्तान धोनी मैदान पर उतरे। उन्होंने लगातार स्ट्राइक रोटेट की और तेजी से रन बनाए। इस दौरान कोहली ने अगली 21 गेंदों पर 47 रन बना दिए। कोहली ने 51 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए थे, जबकि धोनी ने 10 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए थे।

इस दिन हुआ था कोहली को फिटनेस का अहसास

इस दिन हुआ था कोहली को फिटनेस का अहसास

कोहली को इस मैच के दाैरान ही असल में पता चला कि मैदान पर फिटनेस कितनी अहमियत होती है। तब कोहली ने मैच के बाद धोनी की तारीफ करते हुए कहा था, 'धोनी ने मुझे शांत रखा, हम विकेट के बीच हमेशा अच्छा दौड़ते हैं, हमारे बीच एक समझ है, इसलिए ही आप जिम में ट्रेनिंग लेते हैं और तभी आपको वो फिटनेस मिलती है, जिसकी जरूरत आज पड़ी। इस पारी को मैं अपनी शीर्ष तीन पारियों में रखूंगा, शायद फिलहाल तो सबसे ऊपर क्योंकि मैं थोड़ा भावुक हूं।' बता दें कि कोहली जब से तीनों फाॅर्मेट के कप्तान बने हैं, उसके बाद खिलाड़ियों के लिए फिट रहना एक अहम हिस्सा बन गया है। जो फिट नहीं उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाता है, चाहे वह फाॅर्म में हो। इसके लिए समय-समय पर यो-यो टेस्ट भी होते रहते हैं।

Story first published: Thursday, September 12, 2019, 14:46 [IST]
Other articles published on Sep 12, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X