तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : धोनी की 'तूफानी पारी' देख विराट कोहली को लगा था इस बात का डर

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-12 के 39वें मुकाबले में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(Royal Chellangers Banglore) को चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super King) के हाथों बड़ी मुश्किल से जीत मिली। चेन्नई को आखिरी ओवर में 26 रन जीत के लिए चाहिए थे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) ने पुराना रंग दिखाते हुए मैच लगभग पलट दिया था। वो तो शुक्र है कि आखिरी गेंद पर धोनी 2 रन बनाने से चूक गए और बेंगलुरू 1 रन से जीतने में कामयाब रहा। भले विराट कोहली(Virat Kohli) बाजी मार गए लेकिन धोनी का डर उन्हें अंत तक सताता रहा। किस बात को लेकर उनमें डर था, इसका खुलासा कोहली ने मैच के बाद बयान देते हुए किया।

डर गए थे कोहली

डर गए थे कोहली

कोहली ने बयान देते हुए कहा कि धोनी ने वही किया जो हमेशा से करते आ रहे हैं। उन्होंने हमें डरा दिया था। आखिरी गेंद पर मुकाबले का निर्णय होने पर कोहली ने कहा, "हमने 19वें ओवर तक बेहतरीन गेंदबाजी की। तब तक हम मैच जीतने के दावेदार थे। आखिरी गेंद पर भी वहीं हुआ जिसकी मुझे उम्मीद थी। छोटे अंतर से मैच जीतना हमेशा अच्छा लगता है।"

IPL 2019 : RCB के खिलाफ माही की 'मैजिकल पारी' से बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड

आसान नहीं था बल्लेबाजी करना

आसान नहीं था बल्लेबाजी करना

कोहली ने कहा कि हमारे लिए पहले 6 ओवरों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा था। पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। आधा मैच बीत जाने के बाद हमने सोचा था कि 175 का स्कोर इस पिच पर सही रहेगा। कोहली ने युवा नवदीप सैनी की भी तारीफ की जो वन-डे विश्व कप के लिये पांच स्टैंडबाय में से है। उन्होंने कहा, "चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ उसने उम्दा प्रदर्शन किया। हमने 19वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी। सैनी का यह पहला सत्र है और उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ है।"

IPL 2019: शिखर धवन ने बनाया बड़ा रिकाॅर्ड, सभी दिग्गज रह गए पीछे

धोनी ने रोक दी थी बेंगलुरू फैंस की सांसें

धोनी ने रोक दी थी बेंगलुरू फैंस की सांसें

बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच के अंतिम क्षणों में बेंगलुरू फैंस की सांसें रूक गई थीं। बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में चेन्नई के 16.4 ओवर में 108 रनों पर 6 विकेट गिर चुके थे। अंतिम ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे कि तभी धोनी ने पहली 5 गेंदों में 24 रन बटाैर लिए। हालांकि आखिरी गेंद में धोनी गेंद खाली छोड़ गए। वह मैच ड्रा करने के लिए दाैड़े लेकिन शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गए। धोनी ने 48 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चाैके व 7 छक्के रहे।

Story first published: Monday, April 22, 2019, 15:47 [IST]
Other articles published on Apr 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X