तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वर्ल्ड कप 2019 : विराट कोहली की भविष्यवाणी, यह टीम बनाएगी सबसे पहले 500 रन

नई दिल्ली। रनों की बाैछार देखनी है तो क्रिकेट फैंस आईसीसी विश्व कप(ICC World Cup) का कोई भी मैच मिस ना करें। इंग्लैंड एंड वेल्स में होने जा रहे इस 12वें टूर्नामेंट में छोटे मैदान रहेगें और तेज पिचों पर बल्लेबाज प्रहार करते दिखेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड(England Cricekt Board) पहले से ही कह चुका है कि वनडे(ODI Cricket) इतिहास में पहली बार 500 रन बन सकते हैं क्योंकि मैदान बल्लेबाजी के अनुकूल हैं। लेकिन देखने वाली बात यह रहेगी कि आखिर काैन सी वो टीम होगी जो वनडे में पहली बार 500 रनों का आंकड़ा छूएगी। इसपर भारतीय कप्तान विराट कोहली(Virat Kohii) ने वीरवार को भविष्ययवाणी करते हुए उस टीम का नाम बताया जो सबसे पहले यह अद्भुत काम करने में दम रख सकती है।

वर्ल्ड कप 2019 : शाहिद अफरीदी ने गिनाईं पाकिस्तान टीम की खूबियां, बताया कहां तक जाएगी टीमवर्ल्ड कप 2019 : शाहिद अफरीदी ने गिनाईं पाकिस्तान टीम की खूबियां, बताया कहां तक जाएगी टीम

ये टीम बनाएगी सबसे पहले 500

ये टीम बनाएगी सबसे पहले 500

हैरानी भरी बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम का नाम नहीं लिया। कोहली ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 500 रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम इंग्लैंड बन सकती है। कोहली ने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि ये इन लोगों पर निर्भर करता है। ऐसा लगता है कि ये किसी और से पहले 500 रन तक पहुंचने के लिए बेताब हैं।' इंग्लैंड के नाम पहले से ही वनडे में बड़ा स्कोर करने का रिकाॅर्ड है। इस टीम ने जून 2018 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 481 रन बना दिए थे।

आखिरी मैचों में कर सकते हैं 250 का बचाव

आखिरी मैचों में कर सकते हैं 250 का बचाव

कोहली ने स्वीकार किया कि टूर्नामेंट में काफी रन देखने को मिलेंगे लेकिन विश्व कप में खेलने के दबाव के कारण 260-270 रन के लक्ष्य का पीछा करना भी मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘यह एक उच्च स्कोरिंग टूर्नामेंट होने जा रहा है लेकिन मैंने स्वदेश में भी कहा कि विश्व कप में 260-270 रन का पीछा करना 370-380 रन का पीछा करने जितना मुश्किल होगा। मैं टूर्नामेंट के बाद के चरणों में कई उच्च स्कोरिंग गेम नहीं देखता, शुरू में कुछ टीमें बड़े स्कोर कर सकती हैं, लेकिन बाद में, आप 250 का बचाव भी देखेंगे। इस तरह का दबाव विश्व कप लाता है।' साथ ही भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि टूर्नामेंट की शुरुआत में टीमें अधिक सतर्क होंगी।

World Cup 2019: कोहली और सरफराज ने की मुलाकात, भारत-पाक मैच पर दिया ये बयान

फिंच ने दिया ये जवाब

फिंच ने दिया ये जवाब

विश्व कप 2015 जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच से भी यही सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में अगर आप देखो तो इंग्लैंड के स्कोर लगातार ऊपर जा रहे हैं। हमारे खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बना। मैं नहीं कहना चाहता कि सबसे पहले ऐसा कौन करेगा।' फिंच ने इंग्लैंड और भारत को मजबूत दावेदार बताया लेकिन कहा कि टूर्नामेंट काफी प्रतिस्पर्धी होगा क्योंकि सभी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ कम से कम एक मैच खेलना है। कोहली ने भी फिंच से सहमति जताई कि इंग्लैंड विश्व कप में सबसे मजबूत टीम के रूप में उतरेगा।

Story first published: Friday, May 24, 2019, 13:53 [IST]
Other articles published on May 24, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X