तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पैसों के मामले में शोएब अख्तर का दावा फेल, करोड़ों के मालिक हैं सहवाग

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उस समय बड़ा बयान देकर सबको हैरान कर दिया जब उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सहवाग के सिर पर उतने बाल भी नहीं होंगे जितना उनके पास माल है यानी की पैसा। अख्तर ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सहवाग की उस बात का जवाब देते हुए ऐसा कहा था जिसमें वीरू ने कहा था कि अख्तर पैसा कमाने के लिए भारत की प्रशंसा करते हैं। अख्तर यू-ट्यूब चैनल पर भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हैं लेकिन उन्होंने यह बयान देकर चाैंकाया कि सहवाग से ज्यादा उनकी कमाई है। लेकिन आपको बता दें कि अख्तर की बात के दावे झूठे साबित होते हैं। सहवाग की कमाई अख्तर से कई ज्यादा है।

बाबर आजम का उड़ा मजाक, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दाैरान कर रहे थे ऐसी हरकतेंबाबर आजम का उड़ा मजाक, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दाैरान कर रहे थे ऐसी हरकतें

सहवाग कमाते हैं इतना

सहवाग कमाते हैं इतना

फोर्ब्स के अनुसार, सहवाग 40 मिलियन डॉलर यानी 300 करोड़ रूपए के मालिक हैं। यह कमाई उनकी विज्ञापन, माइक्रो ब्लाॅगिंग आैर क्रिकेट कोचिंग के जरिए हुई है। बड़ी बात यह है कि पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में भारत की तरफ से तीसरे क्रिकेटर रहे थे। स्पोर्ट्सशो ने साल 2019 में सर्वाधि कमाई करने वालों की लिस्ट जारी की थी जिसमें सहवाग तीसरे नंबर पर थे।

2019 में ही कमा लिए 41 करोड़

2019 में ही कमा लिए 41 करोड़

स्पोर्ट्सशो के अनुसार सहवाग ने 2019 में लगभग 6 मिलियन डॉलर्स (लगभग 41 करोड़ रुपए) की कमाई की है। सहवाग हरियाणा में स्कूल भी चलाते हैं। साथ ही उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कोच के रूप में भी काम किया है। सहवाग के ट्विटर पर 2 करोड़ 3 लाख से भी ज्यादा फोलोवर्स हैं जहां से वह करोड़ों की कमाई करते हैं। इसके अलावा सहवाग कई सारी कंपनी के लिए प्रमोशन करते हैं जिसमें हीरो, रसना, जेके सीमेंट आदि के नाम शामिल है।

ये रही अख्तर की कमाई

ये रही अख्तर की कमाई

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' नाम से मशहूर अख्तर भी दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं, लेकिन वो सहवाग से ज्यादा कमाई नहीं करते हैं। ट वर्थ पोर्टल द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, अख्तर 23 मिलियन यानी कि 163 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं। अख्तर भी कमेंट्री करते हैं। इसके अलावा वे लग्जरी बाइक्स जैसे कि Duсаtі Rеd Неаvу Віkе और Hоndа СВR Fіrеblаarе के ब्रांड एंबेसडर हैं।

Story first published: Thursday, January 23, 2020, 19:40 [IST]
Other articles published on Jan 23, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X