तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Airstrike: सहवाग का ट्वीट- सुधर जाओ वरना सुधार देंगे, जानें बाकी क्रिकेटरों ने क्या कहा

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। भारतीय वायु सेना ने रात करीब साढे तीन बजे आतंकी सगठन चलाने वाले जैश-ए-मुहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। 14 फरवरी...

India Air force की कार्रवाई पर Virender Sehwag ने पाकिस्तान को दी चेतावनी| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। भारतीय वायु सेना ने रात करीब साढे तीन बजे आतंकी सगठन चलाने वाले जैश-ए-मुहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ की शहादत का यह बदला है। देशभर में वायु सेना की तारीफ की जा रही है। इसी बीच कई भारतीय क्रिकेटरों ने इसपर अपनी खुशी जाहिर की। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वी करते लिखा- लड़कों ने बहुत अच्छा काम किया। सुधर जाओ वरना सुधार देंगे।

आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए
भारतीय वायु सेना के सूत्रों के अनुसार, 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी शिविरों पर हमले किए हैं और इन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए गए। 12 मिराज 2000 जेट विमानों ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया। हवाई हमले में कई आतंकी ठिकानों और लॉन्च पैड्स को तबाह किया गया है। वायु सेना ने बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी में जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों को तबाह किया गया है। वहीं पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश का अल्फा-3 कंट्रोल रूम भी मिट्टी में मिला दिया गया।

सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने विचार फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। सहवाग ने इससे पहले भी पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को चेताने का काम किया था। सोशल मीडिया पर इस हमले के बाद पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। भारतीय युजर्स पाकिस्तान की कुछ तस्वीरे साझा कर उनकी एयर फोर्स का मजाक उड़ा रहे हैं।

बता दें कि विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि हमें सूचना मिली कि वे देश में और फिदायीन हमले कर सकते हैं। इसके बाद भारत ने बालाकोट में जैश के कैंप पर कार्रवाई की। जिसमें जैश (JEM) के आतंकी और ट्रेनर ढेर हुए हैं। जैश कमांडर युसूफ अजहर भी मारा गया।

Story first published: Tuesday, February 26, 2019, 13:29 [IST]
Other articles published on Feb 26, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X