तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सहवाग बोले- मुझे सिलेक्टर बनना है, फिर जवाब आया- अमित शाह से संपर्क करो

Virender Sehwag expresses his desire to become selector in a tweet | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज जब बैटिंग करने उतरते थे तो वो अपनी तूफानी पारियों के कारण चर्चा में रहते थे। लेकिन जब से उन्होंने संन्यास लिया है, उसके बाद सहवाग ने अपने फैंस से बने रहने के लिए ट्विटर का सहारा लिया जहां वह आए दिन ऐसे विचार व तस्वीरें पोस्ट करते करते रहते हैं जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। इस समय टीम इंडिया में चुनावी दाैर चला हुआ है। नए कोचिंग स्टाफ के लिए बीसीसीआई चुनाव करवाने की तैयारी में है। फिलहाल रवि शास्त्री टीम के मुख्य कोच हैं, लेकिन सहवाग का कोच पद के चुनाव से पहले ऐसा ट्वीट आया है जिसमें उन्होंने टीम सिलेक्टर बनने की चाहत पेश की है।

किया ये ट्वीट

सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे सिलेक्टर बनना है। कौन मुझे मौका देगा?' सहवाग के इस ट्वीट को शुबमन गिल को विंडीज दाैरे पर ना चुने जाने के साथ भी जोड़ा जा रहा है। बता दें कि चयनकर्ताओं ने फाॅर्म में चल रहे शुबमन को विंडीज दाैरे के लिए नहीं चुना था जिसकी खूब आलोचना हो रही थी। कई दिग्गजों की राय थी कि चाैथे नंबर के लिए शुबमन को आजमाया जा सकता है। वहीं शुबमन का कहना था कि मुझे कम से कम एक टीम में जगह मिलने की पूरी उम्मीद थी। निश्चित ही, यह काफी निराशाजनक रहा, लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा सोचकर समय खराब नहीं करने जा रहा हूं। मैं चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ योग्यता के हिसाब से रन बनाना जारी रखूंगा।

फैंस ने दिए मजेदार जवाब

सहवाग के इस ट्वीट पर कई लोगों ने जवाब दिए। एक ने तो यह कहा कि इसके लिए आप अमित शाह से संपर्क करिए, जबकि एक यूजर ने सहवाग को वो वजह बताने की कोशिश भी कि जिस कारण वो सिलेक्टर नहीं बन सकते। यूजर ने लिखा, 'आप इसलिए कोच नहीं बन पाए थे क्योंकि आप रवि शास्त्री से लाख गुना ज्यादा बेहतर थे..आप सिलेक्टर भी नहीं बन पाओगे क्योंकि आप MSK प्रसाद से कई गुना ज्यादा बेहतर हो..!! अगर टेस्ट में 319 तथा वनडे में 219 के बजाय आपका उच्चतम स्कोर सिर्फ 90 होता.. 100 से कम मैच खेले होते तो बन जाते।'

ऐसा है सहवाग करियर

ऐसा है सहवाग करियर

40 साल के सहवाग ने करियर का आखिरी टेस्ट मैच 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। दिल्ली के इस क्रिकेटर के नाम 104 टेस्ट में 8586 रन और 251 वनडे में 8273 रन दर्ज हैं। वह वनडे में 96 और टेस्ट में कुल 40 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 19 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जिनमें 2 अर्धशतकों की मदद से कुल 394 रन बनाए।

<strong></strong>VIDEO : मैच के दाैरान हुआ कुछ ऐसा कि रोते हुए कोर्ट से बाहर हो गईं सेरेना विलियम्सVIDEO : मैच के दाैरान हुआ कुछ ऐसा कि रोते हुए कोर्ट से बाहर हो गईं सेरेना विलियम्स

Story first published: Monday, August 12, 2019, 20:02 [IST]
Other articles published on Aug 12, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X