तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जब वसीम अकरम को ड्रेसिंग रूम में पीटने वाले थे विवियन रिचर्डस, पैर पकड़ बचाई जान

Wasim Akram recalled an incident When Viv Richards came in dressing room to hit him | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते इन दिनों क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी अपने सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गये हैं और इंस्टाग्राम के जरिये अपने फैन्स और साथी खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं। इस फेहरिस्त में पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कॉमेंटेटर्स भी पीछे नहीं हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की। दोनों ही पूर्व खिलाड़ी मौजूदा समय में मैदान पर कॉमेंट्री करते नजर आते हैं, हालांकि वसीम अकरम कोचिंग भी करते हैं।

और पढ़ें: कोरोना वायरस के बीच फुटबॉल की तरह क्रिकेट की वापसी चाहते हैं मिस्बाह उल हक

सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान वसीम अकरम ने अपने करियर के उस अनसुने किस्से के बारे में बताया जब वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्डस उन पर भयंकर गुस्सा हो गये थे। इस गुस्से के चलते वह वसीम अकरम को मारने के लियेय ड्रेसिंग रूम के बाहर बालकनी में आ गये थे।

और पढ़ें: अगर एक ही दिन भारत को खेलने पड़े तीनों प्रारूप तो ऐसी हो सकती है टीमों की प्लेइंग 11

जानें क्या था मामला, जब पैर पकड़ बचानी पड़ी जान

जानें क्या था मामला, जब पैर पकड़ बचानी पड़ी जान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने उस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि साल 1988 में जब पाकिस्तानी टीम बारबाडोस के मैदान पर खेलने पहुंची थी तो वहां पर कुछ ऐसा हुआ था जिसके चलते वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स उन्हें मारने के लिए बाहर आ गये थे और उन्हें अपनी जान बचाने के लिए उनके पैरों में गिरना पड़ा था।

अकरम ने कहा, ‘इमरान खान (तत्कालीन कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री) हमें कहते थे कि इस बल्लेबाज को बाउंसर करो तो दूसरे को आगे खिलाओ। विवियन बहुत तगड़े थो तो मैं पतला सा लड़का। मैं उन्हें मुश्किल लगता था। मैंने बाउंसर की तो उनकी टोपी गिर गई। उनकी टोपी गिर जाने पर वे गुस्सा होते थे। उन्होंने अंग्रेजी में मुझे कहा तो मुझे समझ नहीं आया। मैंने इमरान भाई से कहा कि विव मुझे कह रहा है कि मुझे मारेगा। इस पर इमरान भाई ने कहा कि तू अपना काम करते रह, कुछ नहीं होगा। मैं हूं न।'

इस कारण विवियन को आया था गुस्सा

इस कारण विवियन को आया था गुस्सा

वसीम अकरम ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि मैंने कप्तान की बात मानी और विवियन को लगातार बाउंसर गेंदे खिलाई जिसके चलते वह बोल्ड हो गये और मैंने आक्रामक जश्न मनाया। विवियन को यह पसंद नहीं आया और वो मुझे पीटने के लिये बालकनी में मेरा इंतजार करने लगे।

उन्होंने कहा, ‘मैंने विव को फिर लगातार बाउंसर किए, उन्होंने बाउंड्री लगाए। दिन के आखिरी में मैंने उन्हें बोल्ड कर दिया। उनके सामने जाकर जमकर जश्न मनाया। इसके बाद हमलोग अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में गए। मैं अपने ड्रेसिंग रूम में ही था तो किसी ने आकर मुझसे कहा कि विव आपका इंतजार कर रहे हैं। मैं बाहर गया तो देखा बिना टी-शर्ट के विव बाहर खड़े थे। उन्हें लगातार पसीने आ रहे थे।'

इमरान ने छोड़ दिया साथ, कहा- खुद संभालो

इमरान ने छोड़ दिया साथ, कहा- खुद संभालो

वसीम अकरम ने आगे बताया कि जैसे ही मुझे संदेश मिला मैंने इमरान भाई को बुलाया और कहा कि आपने मदद का वादा किया था जिस पर वो बोले तुम्हारा मसला है खुद जाकर संभालो।

उन्होंने कहा, ‘मैंने इमरान भाई को कहा तो उन्होंने बोला कि खुद जाकर संभालों। मैं बाहर जाते ही सीधे उनके पैरों में गिर गया।मैं उनसे सॉरी कहा। इस पर उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें मार दूंगा।'

इस दौरान वसीम अकरम ने न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो की तारीफ करते हुए कहा कि वह इकलौते बल्लेबाज थे जिन्होंने 90 के दशक में उन्हें परेशान किया था। 1993 की सीरीज के दौरान मार्टिन क्रो ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक लगाए थे।

Story first published: Monday, May 11, 2020, 17:11 [IST]
Other articles published on May 11, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X