तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई अजिंक्य रहाणे की ड्रेसिंग रूम स्पीच, जानें क्या कहा

Watch Ajinkya Rahane Speech Video Went Viral After Historic Win at Gabba in Brisbane against Australia: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) में भारतीय टीम ने वो कारनामा करके दिखाया जिसके बारे में दुनिया की बड़ी-बड़ी टीमें सिर्फ सपने देखा करती हैं। 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के सामने जहां ट्रॉफी को बरकरार रखने की चुनौती थी तो वहीं पर भारतीय टीम को यह साबित करना था कि जो कारनामा उसने 2 साल पहले डेविड वॉर्नर-स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में किया था वो उस कारनामे को उनकी मौजूदगी में भी दोहरा सकती है।

हालांकि सीरीज की शुरुआत ऐसी नहीं हुई। एडिलेड में खेले गये पहले मैच में जहां भारतीय टीम के लगभग सभी बड़े खिलाड़ी मौजूद थे वहां पर उसे न सिर्फ हार का सामना करना पड़ा था बल्कि दूसरी पारी में 36 रन पर ऑल आउट होने की वजह से उसे किरकिरी का सामना करना पड़ा। वहीं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पैटरनिटी लीव पर वापस लौटना पड़ा। ऐसे में कोहली (Virat Kohli) की जगह टीम की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने न सिर्फ टीम को एकजुट किया बल्कि उसमें जीत का जज्बा दोबारा पैदा किया, नतीजा भारतीय टीम ने अगले 3 में से 2 मैचों में जीत हासिल कर सीरीज जीतने का काम किया।

और पढ़ें: अब भारत से ही जीत सकते हैं अमेरिकी लॉटरी, 1 अरब का है इनाम

ब्रिस्बेन में खेले गये सीरीज के निर्णायक मैच में भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बनी जिसने 32 सालों में पहली बार कंगारुओं को इस मैदान पर हराने का कारनामा किया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ड्रेसिंग रूम से कोच रवि शास्त्री की स्पीच का वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया।

वहीं अब इसी ड्रेसिंग रूम से कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा,' एडिलेड में हमारे साथ जो कुछ भी हुआ (36 रन पर ऑल आउट) वो काफी निराशाजनक और हैरानी भरा था। हालांकि इसके बाद जैसे हम सबने मेलबर्न और सीरीज के बाकी मैचों में वापसी की वो शानदार था। इस जीत में किसी एक या दो खिलाड़ी का नहीं बल्कि पूरी टीम का प्रयास शामिल रहा और यह बेहतरीन था।'

और पढ़ें: IND vs ENG: 'एशेज से भी बड़ी होगी भारत के खिलाफ जीत', पूर्व इंग्लिश गेंदबाज का बड़ा बयान

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने गाबा में खेले गये मैच में ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की बदौलत चौथी पारी में 328 रनों के लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रचने का काम किया।

Story first published: Saturday, January 23, 2021, 20:59 [IST]
Other articles published on Jan 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X