तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Video: जब रमीज राजा ने लाइव टीवी पर मोहम्मद युसूफ को बताया था नकली मुल्ला, सिफारिश से मिली एंट्री

Mohammad Yousuf and Ramiz Raja were involved in an verbal fight in a TV debate | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास में अगर किसी टीम को सबसे विवादित बयानों के लिये जाना जाता है तो वह है पाकिस्तान क्रिकेट टीम जिसके खिलाड़ी अक्सर अपनी बयानबाजी के चलते विवादों का सामना करते रहते हैं। पाकिस्तान के लिये कभी शाहिद अफरीदी हो या फिर जावेद मियांदाद, अक्सर यह दिग्गज खिलाड़ी अपने खेल से ज्यादा अपने बयानों की वजह से न्यूज में छाये रहते हैं। हालांकि इन बयानों के चलते इन खिलाड़ियों को अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है लेकिन यह इसके बावजूद बात नहीं मानते।

और पढ़ें: संन्यास से वापस लौटने को तैयार हैं उसेन बोल्ट, पर रखी यह शर्त

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा और दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह दोनों खिलाड़ी लाइव टीवी डिबेट को दौरान एक दूसरे के खिलाफ बेहद शर्मनाक बयानबाजी करते नजर आते हैं।

और पढ़ें: 'ऐसा हुआ तो भगवान भी नहीं बचा सकते', एस बद्रीनाथ ने धोनी की कप्तानी को लेकर किये कई खुलासे

मोहम्मद आमिर को दोबारा मौका मिलने को लेकर हो रही थी बहस

मोहम्मद आमिर को दोबारा मौका मिलने को लेकर हो रही थी बहस

उल्लेखनीय है की जियो न्यूज चैनल पर हो रही इस लाइव टीवी डिबेट को दौरान चर्चा हो रही थी कि मैच फिक्सिंग के बाद टीम में वापसी की राह तलाश रहे मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दोबारा मौका दिया जाना चाहिये या नहीं। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी का माहौल कुछ इस स्तर पर पहुंच गया जहां दोनों खिलाड़ी हदें भूल गये और एक-दूसरे के खिलाफ बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणियां कर डाली।

मोहम्मद आमिर को दोबारा मौका मिलने को लेकर पैनल दो धड़ों में बंट गया था और इसी चर्चा का हिस्सा बनें यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ गये। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम में एक दूसरे के खिलाफ निजी टिप्पणियां करते हुए अपनी सीमाएं लांघ डाली और इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान मोहम्मद यूसुफ ने जहां रमीज राजा को सिफारिशी खिलाड़ी बताया तो वहीं रमीज राजा ने उन्हें नकली मुल्ला करार दिया।

यूसुफ ने रमीज राजा पर कर दिया था केस

यूसुफ ने रमीज राजा पर कर दिया था केस

गौरतलब है बहस के दौरान मोहम्मद यूसुफ ने गुस्से में आकर रमीज राजा को सिफारिश की बदौलत टीम में शामिल किया जाने वाला खिलाड़ी बताया और कहा कि उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता था और अगर वो क्रिकेटर न होते तो कहीं स्कूल में टीचर बने होते। मोहम्मद यूसुफ यहीं पर नहीं रुके उन्होंने रमीज राजा पर उनके बयान को लेकर परिवार समेत केस कर दिया था।

दरअसल मोहम्मद यूसुफ की बात को सुनकर रमीज राजा अपना आपा खो बैठे थे और उन्होंने यूसुफ को फर्जी मुल्ला कह दिया था। रमीज ने उन्हें फर्जी मुल्ला बताते हुए कहा कि वो चर्चा में बने रहने के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर झूठा आरोप लगाते रहे हैं कि पीसीबी उनके लिए परेशानियां खड़ी करता हैं। ऐसे झूठे और फर्जी मुल्लाओं को टीवी पर लाइव डिबेट में नहीं बुलाना चाहिये।

पाकिस्तान के लिये दोनों खिलाड़ियों का रहा है भरपूर योगदान

आपको बता दें कि भले ही टीवी डिबेट के दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ते नजर आ रहे हों लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट के लिये अहम योगदान किया। मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान क्रिकेट के लिये 90 टेस्ट मैचों में शिरकत की है जहां पर 52 से ज्यादा की औसत से 7530 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 24 शतक भी लगाये। इसके अलावा यूसुफ ने पाकिस्तान के लिये 288 वनडे मैचों में 9720 रन ठोंके, और 15 शतक भी लगाये।

वहीं रमीज राजा ने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट मैचों में 31.83 की औसत से 2833 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल थे। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लिए 198 वनडे मैच भी खेले और उन्होंने कुल 9 शतक ठोके।

Story first published: Sunday, July 12, 2020, 18:02 [IST]
Other articles published on Jul 12, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X