नई दिल्लीः पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। सीरीज का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान 7 विकेट से जीतने में कामयाब रहा जबकि इससे पहले भी पाक टीम को पिछले दो मुकाबलों में काफी अच्छे अंतरों से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया था जिसको पाकिस्तान ने हैरतअंगेज ढंग से केवल 18.5 ओवर में ही हासिल करके अपना सर्वोच्च रनों के लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
यह T20 क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान को सबसे बड़ी जीत मिली है जिसमें मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम एक बार फिर से अहम भूमिका में दिखाई दिए। एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शुरू के 6 ओवर में ही 60 रन जोड़कर मजबूत नींव दे दी थी। दस ओवर तक आते-आते पाक टीम बिना किसी नुकसान के 98 रन बना चुकी थी और अंतिम 10 ओवरों में मेजबान टीम को 110 रनों की दरकार थी।
टीम इंडिया ने रखा साउथ अफ्रीका की जमीन पर कदम, फेस शील्ड लगाए दिखे भारतीय खिलाड़ी
ऐसे में बाबर आजम और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी करके पाक टीम की जीत को सुनिश्चित करने का काम किया। दोनों ही दिग्गजों ने अपने अर्धशतक पूरे किए। बाबर आजम 79 के स्कोर पर आउट हुए जबकि रिजवान 86 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम निकोलस पूरन की 64 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 207 रन बनाने में कामयाब रही थी। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज ब्रेंडन किंग और ब्रुक्स 6 ओवर में 66 रन जोड़कर विंडीज को तेज शुरुआत दे चुके थे। किंग 43 रन और ब्रुक्स 49 रन बनाकर आउट हुए जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम 10 ओवर में 99 रन बनाकर दो विकेट खो चुकी थी। किंग को आउट करने वाले गेंदबाज मोहम्मद वसीम थे जबकि ब्रुक्स को शाहनवाज दाहनी की गेंद पर आउट किया गया।
इसके बाद कप्तान निकोलस पूर्ण ने धुआंधार पारी खेलते हुए केवल 37 गेंदों पर 64 रन जोड़ दिए जिसमें उन्होंने दो चौके छक्के लगाए और वेस्टइंडीज को 200 रनों का स्कोर पार करने में मदद की।