तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

माइकल होल्डिंग ने बताया क्यों है मोहम्मद शमी दुनिया के खतरनाक गेंदबाज

Former West Indies great Michael Holding reveals reason behind Md Shami's success | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दुनिया भर में अपने खेल का परचम लहराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिये पिछले कुछ समय से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक खास भूमिका अदा की है और टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया है। अपनी पत्नी हसीन जहां की तरफ से आरोपित किये जाने के बाद मोहम्मद शमी ने काफी मुश्किल समय का सामना किया लेकिन बावजूद इसके उन्होंने खुद को निखारा और आज दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है। उनकी गेंदबाजी के मुरीद दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी हैं।

इसी फेहरिस्त में वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का भी नाम शामिल है जिन्होंने शमी की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए बताया है कि आखिरी ऐसा क्या है उनकी गेंदबाजी जो उन्हें इतना खतरनाक बनाता है।

पूर्व कैरिबियाई तेज गेंदबाज का मानना है कि शमी के खतरनाक होने के पीछे उनकी बेहतरीन लाइन लेंथ है जिसका सामना कर पाना बल्लेबाजों के लिये आसान नहीं होता। उनके अनुसार शमी के पास लगातार गेंद को सही जगहों पर फेंकने की क्षमता है, इससे वह खराब गेंदें नहीं फेंकते हैं और यह दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकती है।

Sony Ten के पिटशॉप शो के फेसबुक पेज पर जारी किये गये एक वीडियो में होल्डिंग कहते नजर आ रहे हैं कि,' जरूरी है कि आपके पास गति हो, लेकिन आपके पास उसे संभालने के लिए नियंत्रण भी होना चाहिए। शमी ज्यादा लंबे नहीं हैं... न ही बहुत ज्यादा तेज हैं... उनके पास जरूरत के हिसाब से अच्छी गति है। उनके पास नियंत्रण भी है और वह गेंद को हिलाते भी हैं।'

होल्डिंग का मानना है कि उनकी बेहतरीन लाइन लेंथ से बल्लेबाजों को उनका सामना करने में मुश्किल होती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे शमी बल्लेबाजों को चकमा देने में सफल रहते हैं।

उन्होंने कहा, 'आप शमी को हर जगह गेंद डालते नहीं देख सकते, जब गेंदबाज ऐसा करता है तो बल्लेबाज आराम से उन गेंदों को जाने देता है। अगर आप लगातार सही जगहों पर गेंदबाजी करते हैं, बल्लेबाज पर आक्रमण करते हैं, इससे ज्यादा से ज्यादा दबाव बढ़ता है। यही शमी की ताकत है।'

Story first published: Friday, May 15, 2020, 15:05 [IST]
Other articles published on May 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X