तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

2019 WORLD CUP : अगर इस रेनकप में फाइनल मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

By Ashok Kumar Sharma

नई दिल्ली। विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 में अब तक तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। जिन मैदानों पर चौकों-छक्कों की झड़ी लगनी चाहिए थी वहां बारिश की बौछार शुरू हो जाती है। इस लिए इस विश्वकप को रेनकप कहा जाने लगा है। अब किसी किसी विश्व कप में तीन मैच बारिश की वजह से रद्द नहीं हुए थे। लीग मुकाबलों में कोई रिजर्व दिन नहीं रखा गया है इस लिए बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ता है। बारिश ने विश्वकप का मजा किरकिरा कर दिया है। इससे कई टीमों का भविष्य प्रभावित हो सकता है। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व दिन रखा गया है। लेकिन जिस तरह इंग्लैंड में बरसात हो रही है उससे ऐसा भी हो सकता है कोई मैच दो दिनों तक नहीं हो। अगर सेमीफाइनल और फाइल मैच रद्द होते हैं तो क्या होगा ?

शिखर धवन की चोट पर आया पॉजिटिव अपडेट, जानिए कब तक होंगे फिटशिखर धवन की चोट पर आया पॉजिटिव अपडेट, जानिए कब तक होंगे फिट

अगर फाइनल रद्द हुआ तो क्या होगा ?

अगर फाइनल रद्द हुआ तो क्या होगा ?

विश्वकप 2019 का फाइनल रविवार, 14 जुलाई 2019 को लंदन में खेला जाएगा। फाइनल के लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है। यानी अगर 14 जुलाई को बारिश हुई तो ये मैच 15 जुलाई को खेला जा सकता है। लेकिन अगर दो दिन तक बारिश होती रही तो फाइनल मैच रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो विश्वकप में एक नया इतिहास बनेगा।

सेमीफाइनल रद्द हुआ तो क्या होगा ?

सेमीफाइनल रद्द हुआ तो क्या होगा ?

विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार, 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार 11 जुलाई 2019 को बर्मिंघम में खेला जाएगा। इन दोनों मुकाबलों के लिए एक-एक दिन रिजर्व रखा गया है। अगर इसके बाद भी मैच रद्द होता है तो विजेता का निर्धारण लीग स्टेज में टीम के रैंक के आधार पर होगा। जो टीम लीग मुकाबलों में ऊपर की रैंक पर होगी उसे ही विजेता माना जाएगा।

लसिथ मंलिगा को घर से मिली बुरी खबर, विश्व कप छोड़कर वापस लौटे अपने देश

1999 और 2007 के विश्वकप में रिजर्व दिन था

1999 और 2007 के विश्वकप में रिजर्व दिन था

1999 का विश्वकप इंग्लैंड में ही खेला गया था। इस समय बारिश को ध्यान में रखते हुए रिजर्व दिन रखा गया था। 1999 में बारिश की खलल की वजह से दो मैच दोबारा खेले गये थे। इस प्रावधान की वजह से भारत ने तब एक वर्षाबाधित मैच में इंग्लैंड को हराया था। 2007 का विश्वकप वेस्टइंडीज में खेला गया था। इसमें भी रिजर्व दिन रखा गया था। अब सवाल पूछा जा रहा है जब दो विश्वकप में रिजर्व डे का प्रवाधान रखा गया था तो 2019 में इसे क्यों नहीं लागू किया गया। आयोजकों कहना है कि लंबे शिड्यूल के कारण रिजर्व डे नहीं रखा गया है। मालूम हो कि 2007 के विश्वकप में भी 51 मैच खेले गये थे, फिर भी उसमें अधूरे मैच को अगले दिन पूरा करने का नियम रखा गया था।

2019 में रिजर्व डे नहीं रखने के लिए आयोजकों का तर्क

2019 में रिजर्व डे नहीं रखने के लिए आयोजकों का तर्क

2019 के वर्ल्डकप में 30 जून से 6 जुलाई तक लगातार 45 दिनों तक लीग स्टेज के मैच खेले जाने हैं। अगर हर मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखा जाता तो यह टूर्नामेंट 90 दिनों का हो जाता। यानी लीग मुकाबलों में ही तीन महीने का समय लग जाता। ज्यादा लंबा शिड्यूल होने से लोगों की इस प्रतियोगिता में रुचि खत्म हो जाती। आज तक कोई विश्वकप इतना लंबा चला भी नहीं है। इंग्लैंड में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए जो मैदान उपलब्ध हैं उनका 45 दिनों का शिड्यूल पहले से तय है। इस लिए अचानक कोई मैच आयोजित नहीं किया जा सकता। फिर टीमों के रहने के लिए होटल और आने जाने के लिए सुविधाएं पहले से तय होती हैं। उनमें फेरबदल करने का मतलब है व्यवस्था को छिन्नभिन्न करना। इस मामले में ग्राउंड्समैन की भूमिका भी अहम है। उनका भी जिम्मेवारी भी पहले से तय होती है। वे अचानक किसी मैदान को खेलने के काबिल नहीं बना सकते। 2019 विश्वकप के आयोजकों का कहना है कि मैच शिड्यूल तय करते समय मौसम वैज्ञानिकों की सलाह और वर्षा के आंकडों पर गौर किया गया था। उस समय ऐसी बारिश का अनुमान नहीं लगाया गया था। अभी उम्मीद से परे, बेमौसम बरसात हो रही है। लेकिन इससे नुकसान तो आयोजकों को ही होगा। अगर कोई मैच पूरी तरह रद्द् हो गया या 15 ओवर से कम चला तो दर्शकों को पूरे पैसे लौटाने होंगे। वह भी 28 दिनों के अंदर।

Story first published: Wednesday, June 12, 2019, 18:02 [IST]
Other articles published on Jun 12, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X