तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कब-कहां होगा लंका प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला, एक क्लिक में जानें

नई दिल्ली। श्रीलंका प्रीमियर लीग का पहला चैंपियन काैन बनेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा। फाइनल मैच गाले ग्लैडिएटर्स और जाफना स्टालियन्स के बीच खेला जाएगा। ग्लेडियेटर्स ने कोलंबो किंग्स को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि जाफना स्टालियंस ने सेमीफाइनल में दंबुल्ला वाइकिंग्स को 37 रन से मात दी थी।

LPL में फाइनल कब खेला जाएगा?
श्रीलंकाई प्रीमियर लीग का फाइनल बुधवार (16 दिसंबर) को गॉल ग्लैडिएटर्स और जाफना स्टालियन्स के बीच खेला जाएगा।

किस समय खेला जाएगा मैच?
गाले ग्लैडिएटर्स और जाफना स्टैलियन के बीच फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा, जबकि टाॅस शाम 6.30 बजे खेला जाएगा।

फाइनल मैच का सीधा प्रसारण कहां देखें
लंका प्रीमियर लीग का फाइनल मैच सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर लाइव टेलीकास्ट होगा।

फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें
श्रीलंकाई प्रीमियर लीग का फाइनल गाले ग्लेडियेटर्स बनाम जाफना स्टैलियन्स के बीच होगा और इसे सोनी लाइव पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

Test : वो 3 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रनTest : वो 3 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन

कितने दर्शक स्टेडियम में रहेंगे माैजूद?
गाले ग्लैडिएटर्स और जाफना स्टैलियन्स के बीच फाइनल मैच में बैठने की क्षमता 34,300 होगी।

वहीं पिच की बाद करें करें तो बाउंड्री का साइज बल्लेबाजों के पक्ष में ही है। यहां नई गेंद के साथ रन बनाना आसान होगा। 160 का स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के ऊपर काफी दबाव होगा और इसी वजह से पहले बल्लेबाजी करना सही रहेगा।

दोनों टीमों की संभावित XI :
जाफना स्टालियन्स : जॉनसन चार्ल्स (wk), अविष्का फर्नांडो, चरिथ असालंका, शोएब मलिक, चतुरंगा डी सिल्वा, थिसारा परेरा (c), वानिन्दु हसरंगा, धनंजया डी सिल्वा, सुरंगा कोमल, उस्मान शिनवारी, डुआने ओलिवियर

गाले ग्लैडिएटर्स : दानुष्का गुणाथिलाका, अहसान अली, आजम खान (wk), भानुका राजपक्षे (c), सहान आरचेज़गे, चनाका रुवंसीरी, शेहान जयसूर्या, धनंजया लखन, मोहम्मद आमिर, लखन संदकन, नुवान तुषारा

Test : वो 3 भारतीय गेंदबाज, जिन्होंने AUS के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लिएTest : वो 3 भारतीय गेंदबाज, जिन्होंने AUS के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लिए

Story first published: Wednesday, December 16, 2020, 11:22 [IST]
Other articles published on Dec 16, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X