तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जब सचिन, सहवाग ने खेलने से किया मना, तो धोनी बोले- सर हम T-20 विश्व कप जीतेंगे

Sanjay Jagdale : नई दिल्ली। 2007 के टी 20 विश्व कप (T20 World Cup) को कई क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा याद किया जाएगा। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार, भारतीय टीम (Team India) ने टी 20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसे नए कप्तान के नेतृत्व वाली युवा भारतीय टीम ने विश्व कप जीतने का सपना देखा था। इस विश्व कप के कारण, धोनी की कप्तानी के गुणों को सभी ने देखा। अब, पूर्व भारतीय चयनकर्ता संजय जगदाले ने धोनी की कप्तानी से जुड़ा एक अहम किस्सा शेयर किया।

T-20 : टाॅप-3 विकेटकीपर, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ी पारी खेलीT-20 : टाॅप-3 विकेटकीपर, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ी पारी खेली

सचिन, सहवाग ने खेलने से किया था मना

सचिन, सहवाग ने खेलने से किया था मना

संजय जगदाले ने कहा कि 2007 के टी 20 विश्व कप से पहले भी धोनी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि हम विश्व कप जीतेंगे। एक साक्षात्कार में, संजय जगदाले ने कहा, "सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में खेलने से इनकार कर दिया। इसके बाद दिलीप वेंगसरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने धोनी को कप्तान बनाने का फैसला किया। '

धोनी बोले- सर हम जीतेंगे

धोनी बोले- सर हम जीतेंगे

जगदाले ने कहा, "मैं 2007 में चयनकर्ता था। मैं भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में था, जहां हमारी 7 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होने वाली थी। दिलीप मुख्य चयनकर्ता थे। जब हमने टी 20 विश्व कप के लिए टीम की बैठक की थी। सचिन, सौरव और राहुल ने स्पष्ट कर दिया कि हम इस विश्व कप में नहीं खेलेंगे। हमने एक युवा टीम चुनी। मैंने धोनी को कप्तान बनाने की सलाह दी और यही हुआ। ' संजय जगदाले ने कहा, "सात मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के बाद, मैं ड्रेसिंग रूम में धोनी से मिला। मैंने धोनी को बताया कि हमने टी 20 विश्व कप के लिए एक अच्छी टीम का चयन किया है। इसके तुरंत बाद, धोनी ने जवाब दिया- सर, हम विश्व कप जीतेंगे। मैं धोनी के आत्मविश्वास से हैरान था।"

पाकिस्तान को दी थी मात

पाकिस्तान को दी थी मात

बता दें कि भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। 24 सितंबर को जोहान्सबर्ग स्टेडियम में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पाकिस्तान के सामने 5 विकेट खोकर 158 रनों का लक्ष्य रखा। ओपनर गाैतम गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रनों की अहम पारी खेली थी। इनके अलावा रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रनों का योगदान दिया था। जवाब में पाकिस्तान 19.3 ओवर में 152 रनों पर ढेर होकर 5 रनों से मैच हार गया। भारत के लिए गेंदबाजी में इरफान पठान ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जबकि आरपी सिंह ने भी 26 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जोगिंदर शर्मा ने 2, जबकि एस श्रीसंथ ने 1 विकेट लिया था।

Story first published: Thursday, December 24, 2020, 10:58 [IST]
Other articles published on Dec 24, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X