तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SA: जब अपील किए बिना ही जडेजा ने मुथुसामी को कर दिया LBW, देखें VIDEO

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम फिलेंडर और महाराज के बीच नौवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी ने मेहमान टीम की बुरी फजीहत होने से बचा ली। महाराज ने जहां अर्धशतक जमाते हुए 72 रनों की पारी खेली तो वहीं फिलेंडर ने 44 रनों की पारी खेली। इसके बावजूद ऊपरी क्रम की विफलता के चलते दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 275 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह से भारत को पहली पारी में बनाए 601 रनों की बदौलत 326 रनों की बढ़त मिल चुकी है।

चर्चा में आया मुथुसामी का LBW

चर्चा में आया मुथुसामी का LBW

ऐसे में प्रोटियाज टीम पर फॉलोऑन का खतरा पूरी तरह से मंडरा रहा है। देखने वाली बात यह होगी कि मैच के चौथे दिन विराट कोहली क्या फैसला लेते हैं। दक्षिण अफ्रीका के ऊपरी क्रम को आउट करने में उमेश यादव और शमी ने मुख्य भूमिका निभाई तो बाकि काम अश्विन ने किया। अश्विन को चार और यादव व शमी को क्रमशः 3 और 2 विकेट मिले। इस मैच में जडेजा को एक ही विकेट मिला। यह विकेट सेनुरन मुथुसामी का था।

बिन मांगे मिला विकेट-

डि कॉक के आउट होने के बाद मुथुसामी क्रीज पर आए थे। बाए हाथ के इस बल्लेबाज ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में बल्ले से बखूबी प्रदर्शन करके अपनी बैटिंग प्रतिभा का मुजायरा किया था लेकिन यह ऑलराउंडर इस बार ज्यादा कुछ खास नहीं कर सका। जिस तरह से मुथुसामी इस पारी में आउट हुए हैं वह अंदाज काफी चर्चित हो रहा है। दरअसल जडेजा ने मुथुसामी को तब पगबाधा आउट कर दिया जब उन्होंने अंपायर से कोई अपील ही नहीं की थी। जडेजा ने मुथुसामी को रफ में गेंद करते हुए ऑफ स्टंप पर निशाना साधने वाली गेंद की जिसने टर्न लेते हुए बल्लेबाज के पैड को अपना निशाना बना दिया। मुथुसामी ने कोई शॉट भी नहीं खेला और वे अपनी क्रीज में फंस गए।

2nd Test,INDvSA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने जड़ा विकेटों का पचासा, खास लिस्ट में हुए शामिल

अपनी अपील पर था खुद ही शक-

अपनी अपील पर था खुद ही शक-

जडेजा ने तुरंत ही अपील की लेकिन उनको अपनी अपील पर खुद शक था इसलिए वे आगे मुड़ गए लेकिन अंपायर नाइजल लॉन्ग ने काफी समय बाद बल्लेबाज को आउट करार देते हुए अपनी अंगुली ऊपर कर दी। यह बॉल ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई थी लेकिन इससे कोई फर्क इसलिए नहीं पड़ा क्योंकि बल्लेबाज ने शॉट नहीं खेला था। जडेजा ने इस पारी में 36 ओवर में 81 रन देकर 1 विकेट लिया।

Story first published: Sunday, October 13, 2019, 7:38 [IST]
Other articles published on Oct 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X