तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जब सुशांत सिंह ने कहा- मैं अच्छा करूंगा, नहीं तो धोनी के फैंस मुझे माफ नहीं करेंगे

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह भले ही आज हम लोगों के बीच में ना हों, लेकिन उनके सफल करियर के चर्चे हमेशा किए जाएंगे। सुशांत को दूसरा धोनी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने सफलतापूर्वक धोनी पर बनी बायोपिक 'महेंद्र सिंह धोनी द अनटोल्ट स्टोरी' में मुख्य किरदार निभाया था। सुशांत को धोनी की तरह बैटिंग करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्हें चिंता थी अगर वो अच्छा नहीं कर पाए तो धोनी के फैंस उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। इस बात का खुलासा धोनी के करीबी दोस्त और उनके जीवन पर बनी फिल्म के सह निर्माता अरुण पांडे ने किया है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से टूटा भारतीय क्रिकेटरों का दिल, किए ये ट्वीटसुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से टूटा भारतीय क्रिकेटरों का दिल, किए ये ट्वीट

करते थे कड़ी मेहनत

करते थे कड़ी मेहनत

अरुण पांडे ने उन लम्हों को याद किया जब सुशांत धोनी जैसा बनने के लिए दिन-रात एक करते में लगे थे। धोनी का करियर दमदार था। ऐसे में सुशांत भी उनकी बायोपिक में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। अरुण ने पीटीआई और भाषा से बात करते हुए कहा, ''जब धोनी पर फिल्म बन रही थी तो सुशांत काफी चिंता में थे कि वो बड़ी स्क्रीन पर सही उतर पाएंगे या नहीं। फिल्म रिलीज होने से पहले वह दवाब में थे।'' अरुण को अभी भी यह यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि आज सुशांत नहीं रहे हैं। अरुण ने कहा, ''सुंशात मुझसे कहता था, उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छा करूंगा, नहीं तो माही के फैंस मुझे कभी भी माफ नहीं करेंगे। लेकिन वह इतना मेहनती था कि मुझे पूरा भरोसा था कि वह अच्छा काम करेगा और उसने सबकुछ अच्छा करके दिखाया भी।''

हेलिकाॅप्टर शाॅट के लिए की कड़ी मेहनत

हेलिकाॅप्टर शाॅट के लिए की कड़ी मेहनत

धोनी को हेलिकाॅप्टर शाॅट के कारण भी खूब वाहवाही मिली थी। ऐसे में सुशांत ने भी हेलिकाॅप्टर शाॅट सीखने के लिए कड़ी मेहनत की थी। यहां तक कि उनकी मासपेशियों में खिंचाव आया लेकिन बावजूद इसके वह फिर हफ्ते के अंदर प्रैक्टिस करने जुट गए। अरुण ने कहा, ''एक दिन हेलीकॉप्टर शॉट का अभ्यास करते हुए उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। हमने सोचा कि वह थोड़ा आराम करेगा और कुछ देर बाद आएगा, लेकिन उसने कहा कि मेरे कारण कोइ देर नहीं होनी चाहिए और वह एक हफ्ते में ही अभ्यास करने वापस आ गए।''

खुद को मानते थे भाग्यशाली

खुद को मानते थे भाग्यशाली

अरुण ने यह भी कहा कि सुशांत खुद को भाग्यशाली मानते थे कि उन्हें धोनी का किरदार निभाने का माैका मिला। उन्होंने कहा, ''सुशांत धोनी से कई सवाल किया करता था। छोटी छोटी चीजें ही अंतर पैदा करती हैं। दोनों बिहार से थे तो उन दोनों के बीच तालमेल बनाने में मदद मिली।'' उन्होंने कहा, ''मैं, धोनी और सुशांत दिल्ली में धोनी के एयर इंडिया कॉलोनी मकान में गए थे। माही ने याद किया कि वह कहां बैठते थे, खाते थे तो सुशांत भी किरदार को महसूस करने के लिए ऐसा करता था। घर में ऐसा भी स्थान था, जहां माही जमीन पर लेटता था तो सुशांत ने भी ऐसा ही किया। वह खुद को भाग्यशाली मानता था कि धोनी का किरदार निभाया।''

इरफान पठान ने बताई 'विराट सेना' की कमजोरी, इसलिए 2013 के बाद कोई विश्व कप नहीं जीताइरफान पठान ने बताई 'विराट सेना' की कमजोरी, इसलिए 2013 के बाद कोई विश्व कप नहीं जीता

Story first published: Monday, June 15, 2020, 10:47 [IST]
Other articles published on Jun 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X